मंदिर के पास संजीवनी क्लीनिक बनने के विरोध में निगम पंहुचे लोग, पार्षद और महापौर के खिलाफ जताया गुस्सा तो मौके से गायब हो गए नेता

people from thawariya bazar ratlam came to the nagar nigam and showed their anger on construction of sanjeevani clinic in the area people said that they don't want clinic near temple

Apr 13, 2023 - 19:21
 0
मंदिर के पास संजीवनी क्लीनिक बनने के विरोध में निगम पंहुचे लोग,  पार्षद और महापौर के खिलाफ जताया गुस्सा तो मौके से गायब हो गए नेता

रतलाम। थावरिया बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान - पंचेश्वर महादेव मंदिर के बगीचे में प्रस्तावित संजीवनी क्लीनिक के विरोध में गुरुवार को वहां के रहवासियों ने प्रदर्शन किया। क्षेत्र के कई लोग नगर निगम पंहुचे और मुख्य दरवाजे पर नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मंदिर के पास क्लीनिक नहीं बनाया जाए, वरना आने वाले समय में भीड़ और गंदगी के कारण लोग परेशान होंगे। उन्होंने वार्ड पार्षदों को लेकर भी खूब नाराजगी जताई तो सदन के अंदर मौजूद पार्षद हितेश कामरेड ने पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि जहां क्लीनिक प्रस्तावित है वो उनके वार्ड में नहीं बल्कि धमेंद्र व्यास के वार्ड में आता है। इसपर व्यास भी वहां पंहुचे, लेकिन लोगों से कहा कि उन्होंने तो क्लीनिक को लेकर कोई प्रस्ताव ही नहीं दिया, यह कामरेड का ही वार्ड है। लोगों का गुस्सा बढ़ा तो एक दूसरे पर बात डालते-डालते कामरेड वहां से गायब ही हो गए। बाद में महापौर प्रहलाद पटेल ने बाहर आकर रहवासियों को शांत किया और संजीवनी क्लिनिक के लिए अन्यत्र विकल्प की बात कही।

 

महापौर से पहले भी की थी शिकायत, आज तक नहीं निकला हल

रहवासी बगीचे में संजीवनी क्लिनिक का विरोध 2 महीने से कर रहे है। लोगों ने बताया कि पहले भी 15 मार्च को मंदिर की युवा समिति द्वारा महापौर प्रहलाद पटेल से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया गया था। उस आश्वासन के बाद से आज तक भी कोई हल नहीं निकला। गुरुवार को को ठेकेदार बगीचे में काम शुरु करने पहुंचा था। इसलिए लोग इसके विरोध में नगर निगम पंहुचे। आगे भी काम किया जाएगा तो इसका पुरजारो विरोध होगा। क्षेत्र के राहुल जैन ने कहा कि क्लीनिक का विरोध नहीं हैं, लेकिन जिस स्थान पर क्लीनिक बनाया जा रहा है, वह मंदिर के पास है। अन्य जगह पर संजीवनी क्लिनिक बनाया जाए। क्षेत्र के अऩ्य लोगों ने आरोप लगाया कि सामने जैन मंदिर और बगीचे में हनुमान और शंकर भगवान का मंदिर होने पर भी क्लीनिक बनाकर जगह हड़पने की कोशिश की जा रही है।  सुमित्रा चौहान, शिखा जोशी, अनिता राठौर, गायत्री गौड़, सरला शर्मा, रेखा तिवारी, जयदीप गुर्जर, रवि सेन, रवि पंवार, रोनक शर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, राहुल जैन, मनीष सिंह, मुकेश व्यास, मोंटी जायसवाल, मोनू मराठा आदि ने भी कहा कि यह क्षेत्र का एकमात्र बगीचा है। लोगों ने इसके बाद भी महापौर और पार्षदों के खिलाफ नारेबाजी की।

कसारा बाजार के लोगों ने भी पार्षद के खिलाफ जताई नाराजगी

निगम सम्मेलन के दौरान ही दूसरी बार बाहर तक हंगामा हुआ जब दोपहर में कसारा बाजार क्षेत्र के रहवासी पंहुचे। नगर निगम में लोगों ने पंहुचकर भाजपा पार्षद संजय कसेरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रहवासियों ने बताया कि कुछ महीनों पहले क्षेत्र में बना हुआ बहुत पुराना सुविधाघर नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया। जबकि क्षेत्र के सभी लोग इसे वहीं रखने की मांग कर रहे थे। बाजार क्षेत्र होने से यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं जिन्हें शौचालय की दरकार होती है। शौचालय को वहां से हटा देने से अब लोगों को चांदनीचौक तक जाना पड़ता है। क्षेत्र में अधिकतर दुकानें हैं और शौचालय हट जाने से व्यापारियों के साथ ग्राहक भी बहुत परेशान हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि वार्ड पार्षद ने उस समय भी लोगों की मंशा के खिलाफ शौचालय हटवा दिया और अब भी दोबारा शौचालय बनवाने के बजाय लोगों से बचकर पल्ला झाड़ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने करीब आधे घंटे तक पहले कसारा बाजार में भी चक्काजाम किया। लेकिन पुलिस के समझाने पर नगर निगम पंहुचे और यहां धूप में करीब आधे घंटे खड़े रहकर नारेबाजी की।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow