पोस्टमार्टम के बाद भड़का गुस्सा: नामली थाने पर शव रखकर परिजनों का धरना, जताई हत्या की आशंका

रतलाम के जमुनिया गांव में दो दिन पहले पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पोस्टमार्टम के बाद नामली थाने पर परिजनों ने धरना देकर जताई हत्या की आशंका।

Sep 14, 2025 - 15:27
Sep 14, 2025 - 15:36
 0
पोस्टमार्टम के बाद भड़का गुस्सा: नामली थाने पर शव रखकर परिजनों का धरना, जताई हत्या की आशंका
नामली थाने का घेराव, जमुनिया में मिले शव का मामला

रतलाम@newsmpg। बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में दो दिन पहले सड़क किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ जीवनदास पिता गोपालदास (उम्र 26 वर्ष) का शव मिला था। इस सनसनीखेज घटना के बाद रविवार को पोस्टमार्टम हुआ। शव जैसे ही गांव नामली पहुंचा, परिजन गम और गुस्से में आकर नामली थाने पर शव रखकर धरने पर बैठ गए।

रोते पिता के साथ बैठे पुलिस अधिकारी (चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें) https://youtube.com/shorts/2MIZl3okSCU?si=-TwsNYLhqs9qPC-H

न्याय मिले, हत्यारे पकड़े

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिता गोपालदास सहित परिजन फूट-फूटकर रो पड़े और न्याय की मांग करते हुए थाने परिसर में धरने पर बैठ गए। गुस्साए परिजनों के साथ ही पुलिस अधिकारी भी ज़मीन पर बैठे और पूरी बात ध्यान से सुनी।

ये भी पढ़ें :- कांडरवासा में खौफनाक लूट: चार घरों में हथियारबंद बदमाशों का तांडव (https://newsmpg.com/ratlam-namli-kandarwasa-chori-armed-robbery-4-houses)

इस दौरान माहौल बेहद संवेदनशील बना रहा। परिजनों ने साफ कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। थाना प्रभारी रमेशचंद्र कोली और एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने मौके पर मौजूद रहकर परिजनों को आश्वस्त किया कि पूरी निष्पक्ष जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए।

प्रेम प्रसंग की आशंका 

सूत्रों के हवाले से इस मौत के पीछे प्रेम-प्रसंग का विवाद होने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इस पहलू पर खुलकर कुछ कहने से इनकार किया है और जांच की दिशा में जुटी है।

इस मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। ग्राम जमुनिया और आसपास के इलाकों में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow