एक्शन मोड में आए एसपी, पूरे अमले को लगाई फटकार, क्राईम कंट्रोल के लिए आज से स्ट्रीट पुलिसिंग की शुरु -चौराहों, सड़कों पर बेवजह घूमने, खड़े रहने वाले युवकों पर गिरेगी गाज 

एक्शन मोड में आए एसपी, पूरे अमले को लगाई फटकार, क्राईम कंट्रोल के लिए आज से स्ट्रीट पुलिसिंग की शुरु -चौराहों, सड़कों पर बेवजह घूमने, खड़े रहने वाले युवकों पर गिरेगी गाज 

Feb 10, 2023 - 19:29
 0
एक्शन मोड में आए एसपी, पूरे अमले को लगाई फटकार, क्राईम कंट्रोल के लिए आज से स्ट्रीट पुलिसिंग की शुरु -चौराहों, सड़कों पर बेवजह घूमने, खड़े रहने वाले युवकों पर गिरेगी गाज 



रतलाम। पूरे जिले और खासकर शहर में अब स्ट्रीट पुलिसिंग होगी। लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एसपी अभिषेक तिवारी ने नाराज होकर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। शुक्रवार दोपहर को पुराने कंट्रोल रूम पर बैठक में एसपी ने सभी को जमकर फटकारा। साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति दृढ़ करने के लिए निर्देश भी दिए। 
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि जिले और खासकर शहरों में स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए अभियान शुरु किया जा रहा है। इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान चिन्हिंत किए गए हैं, जहां अमूमन युवक इकट्ठे होकर बेवजह खड़े रहते थे। चाय की गमुटियों, चौराहे, चौपालों को चिन्हिंत किया गया है। इन स्थानों पर लगातार पुलिस गश्त होगी और असामाजिक तत्वों को वहां से हटाया जाएगा। मुखबिर तंत्र को भी दुरुस्त करने के लिए नए सिरे से काम होगा। थाना क्षेत्रों में चीटा पार्टी और इसके अलावा सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती और लगातार गश्त बढ़ाई जाएगी। संबंधित स्थानों पर वारदात होने पर चीता और पुलिस की जिम्मेदारी भी तय होगी। 
सड़क पर निकले एसपी 
बैठक के बाद एसपी श्री तिवारी, एएसपी सुनील पाटीदार सहित थाने के बल शहर में निकले। एसपी के नेतृत्व में ऐसे स्थानों पर पहुंचकर युवकों से सवाल किए गए और सीसीटीवी कैमरों, आने वाले रास्तों पर निगरानी और अन्य कानूनी पहलुओं पर चर्चा भी की गई। उन्होंने नाबालिगों के इकट्ठे होने पर उनके माता पिता को बुलाकर सवाल भी किए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow