साहब, दुकान से शराब खरीदी, लेकिन पी तो बेहद कड़वी लगी, जांच करवाइए... -कलेक्टर के पास पहुंची अनोखी शिकायत, आवेदक ने बताई अपनी समस्या 

साहब, दुकान से शराब खरीदी, लेकिन पी तो बेहद कड़वी लगी, जांच करवाइए... -कलेक्टर के पास पहुंची अनोखी शिकायत, आवेदक ने बताई अपनी समस्या 

साहब, दुकान से शराब खरीदी, लेकिन पी तो बेहद कड़वी लगी, जांच करवाइए... -कलेक्टर के पास पहुंची अनोखी शिकायत, आवेदक ने बताई अपनी समस्या 
complain

रतलाम। साहब हमनें आधिकारिक शराब दुकान से सोमवार रात को शराब की एक बोतल 1200 रुपए में खरीदी। जब हम 4-5 दोस्त बैठकर पीने लगे तो पहले ही पैग में हमें जलन और घबराहट होने लगी। स्वाद बेहद कड़वा था। शराब की जांच करवाई जाए और हमें न्याय दिलवाईये। 
ये अनोखी शिकायत कंवरपाड़ा तहसील रावटी के कन्हैयालाल भाभर ने मंगलवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को की। कन्हैयालाल ने कलेक्टर को आवेदन भी दिया और उनसे मिलकर शिकायत भी बताई। उन्होंने बताया कि लक्कड़पीठा की आधिकारिक दुकान से सोमवार रात को 1200 रुपए में ब्लैंडर प्राईड की एक बोतल खरीदी। इसका बिल भी लिया। बोतल लेकर 4-5 दोस्त पीने बैठे, लेकिन पहले ही पैग में सभी को लगा कि शराब खराब है। जलन, घबराहट होने के साथ इसका स्वाद भी अलग था। इसके बाद वे बोतल लेकर दोबारा दुकान पर पंहुचे और वहां के सेल्समेन से शिकायत की। सेल्समेन को बताया कि उन्हें जो बोतल दी गई, वह खोके में कवर नहीं थी, इसपर सेल्समेन ने बताया कि यह नया स्टॉक आया है। भाभर ने बताया कि सेल्समेन ने शिकायत सुनने से भी मना कर दिया और कहा कि जहां भी चाहो शिकायत करवा लो। हम लोग असली माल ही बेच रहे हैं। 

भाभर ने कलेक्टर से कहा कि इस शराब की जांच करवाई जाए और अगर इसकी गुणवत्ता खराब है तो कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पूरे रूपए देकर शराब ली है, न्याय दिलवाया जाए। कलेक्टर ने शिकायत पर मुस्कुराते हुए कहा कि ऐसी शिकायत कम मिलती हैं, लेकिन अगर ये सच है तो इसपर निष्पक्ष जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद कलेक्टर ने अपने अधीनस्थों को जांच के आदेश भी दिए।