कांडरवासा में खौफनाक लूट: चार घरों में हथियारबंद बदमाशों का तांडव, बच्चों को बंधक बनाकर मोबाइल-जेवर-नकदी लूटी, गांव में दहशत
Ratlam Crime News | Namli Loot | Kandarwasa Chori | Jewellery Theft CCTV रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के कांडरवासा में हथियारबंद बदमाशों ने चार घरों पर धावा बोला। बच्चों को बंधक बनाकर जेवर-नकदी लूटी, पुलिस पर लापरवाही के आरोप।

हरीश चौहान नामली @newsmpg। नामली थाना क्षेत्र के ग्राम कांडरवासा (नई आबादी क्षेत्र) में शनिवार रात 2:30 से 4:30 बजे के बीच हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। पांच से छह हथियारबंद बदमाशों ने अनिल पिता ओमेंद्र, दिलावर सिंह राजपूत, दिनेश सेन और उनके भाई श्यामलाल सेन (पिता गंगाराम सेन) के मकानों पर छत से धावा बोलकर लूटपाट की।
बदमाशों ने परिवार को कमरों में बंद करके हथियारों का डर दिखाकर उनके सामने ही लूटपाट की और अंत में भाग निकले।
छत से घुसपैठ और हथियारों का आतंक
जानकारी के अनुसार बदमाश पहले दिलावर सिंह राजपूत के घर की छत का दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद वे बगल में बने दिनेश सेन के घर पहुँचे और वहां से भी अंदर नहीं घुस पाए। तीसरे मकान, यानी दिनेश सेन के भाई श्यामलाल सेन के घर उन्होंने टॉवर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर लिया।
अंदर घुसते ही हथियार लहराते बदमाशों ने परिवार को धमकाया। पति-पत्नी और उनके 10 वर्षीय बेटे व बेटी को कहा गया कि “अगर एक भी आहट हुई तो हम चारों को मार डालेंगे।” बदमाशों ने सबसे पहले दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद किया और दो हथियारबंद आरोपी वहीं पहरा देने लगे। इसके बाद पति-पत्नी को अलग कमरे में कैद कर लिया गया।
बच्चों को मार डालने की धमकी, जेवर-नकदी सौंपनी पड़ी
बदमाशों ने चारों के मोबाइल छीन लिए ताकि वे किसी से संपर्क न कर पाएं। जब सहमे हुए माता-पिता ने पेटी और अलमारी में रखे जेवर और नकदी की जानकारी दी, तो 2–3 बदमाश सामान निकालने और तोड़फोड़ करने लगे। सामान लेकर बदमाश छत पर चढ़ गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि निकलते समय उन्होंने परिवार के मोबाइल फोन वहीं फेंक दिए और छत से ही भाग निकले।
अनिल पिता ओमेंद्र का घर भी बना निशाना
इसके बाद गिरोह पास के अनिल पिता ओमेंद्र के घर भी छत के रास्ते घुसा। यहाँ भी बदमाशों ने परिवार को धमकाते हुए बच्चों और बड़ों को अलग-अलग कमरों में बंद किया। सभी के मोबाइल छीन लिए और मार डालने की धमकी देकर नकदी व जेवर की तलाश में घर का सामान खंगाल डाला। अंत में यहाँ भी मोबाइल फेंक कर दरवाजा बंद कर भाग निकले।
शोर मचाने पर खुला राज, पुलिस पहुँची देरी से
घटना के बाद जब परिवारों को यक़ीन हो गया कि बदमाश जा चुके हैं, तब उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पूरे गाँव को वारदात की जानकारी हुई। गाँववालों का आरोप है कि 5 बजे से 7 बजे तक Dial 100 और अलग-अलग पुलिस नंबर पर लगातार कॉल करने के बावजूद पुलिस करीब 7:15 बजे मौके पर पहुँची।
ग्रामीणों का आक्रोश
सुबह करीब 8 बजे जब नामली TI रमेश कोहली जाँच के लिए पहुँचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और जोरदार विरोध जताया। हालाँकि, इसके बाद नामली और बांगरोद थाने का अतिरिक्त बल भी गाँव पहुँचा और पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग शुरू की गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में नाका-बंदी और CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
SP ने दिए सख्त निर्देश
सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही SP अमित कुमार ने वायरलेस पर अपने अमले को तुरंत सख्त निर्देश दिए। उन्होंने वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने और हर बारीक पहलू पर ध्यान देने को कहा है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
आंदोलन की तैयारी
गाँववालों का कहना है कि चार घरों में हथियारबंद लूट और बच्चों को बंधक बनाने जैसी घटनाओं से पूरे इलाके में खौफ और गुस्सा फैल गया है। यही कारण है कि ग्रामीण अब सामूहिक आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






