इधर ,पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में थामा भाजपा का दामन ,उधर,पूत गई कालिख, जानिए पूरा मामला
आलोट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला ने रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण कर ली। इधर वो बीजेपी का दुप्पटा पहन रहे थे , उधर नामली में कांग्रेस नेता उनके पोस्टर पर कालिख पोत रहे थे
रतलाम। आलोट के पूर्व विधायक मनोज चावला आज कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए रतलाम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, लघ, सूक्ष्म एवं मद्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप की उपस्थिति में चावला ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य ग्रहण की । इसके पहले आलोट के पूर्व विधायक मनोज चावला ने कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ । उल्लेखनीय है कि मनोज चावला 2018 में आलोट से कांग्रेस का टिकट पर विधायक चुने गए थे उन्होंने भाजपा के कद्दावर नेता थावरचंद गहलोत के बेटे जितेंद्र गहलोत को चुनाव हराया था इसके बाद वह लगातार विवादों में बने रहे । उनके विधायक रहने के दौरान ही आलोट में खाद वितरण के दौरान अव्यवस्था होने पर उन पर लूट के आप भी लगे । इस मामले में कई दिनों तक फरार रहने के बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था ।
2023 का चुनाव बुरी तरह हारे
2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा के चिंतामणि मालवीय के हाथों बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा। इधर , उनके भाजपा में जाने के दोरान नामली में कांग्रेस नेताओ ने चावला के पोस्टर पा कालिख पोत दी। वायरल वीडियों में कांग्रेस नेता बंटी डाबी मनोज चावला के पोस्टर पर कालिख पोतते हुए दिखाए दे रहे है। कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोेद गुगलिया ने भी इस दौरान भाजपा का दामन थामा।
देखे वीडियो
What's Your Reaction?