मजनूओं की खैर नहीं ! पुलिस ने चिन्हित किए जिले के 30 हॉट स्पॉट , सभी जगह सीसीटीवी लगेंगे , सिविल ड्रेस में भी तैनात होगें जवान
सरे-राह महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के मामले में जिले में हॉट स्पॉट कहे जाने वाले 30 प्वाइंट पर हालात बदलने की कवायद हो रही है। तीन वर्षो में में यह प्वाइंट चिन्हित होने के बाद यंहा पर पुलिस ने विशेष कार्ययोजना बनाई है।
रतलाम। सरे-राह महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के मामले में जिले में हॉट स्पॉट कहे जाने वाले 30 प्वाइंट पर हालात बदलने की कवायद हो रही है। तीन वर्षो में में यह प्वाइंट चिन्हित होने के बाद यंहा पर पुलिस ने विशेष कार्ययोजना बनाई है। जिले में मजनूओं की 30 हॉट स्पॉट पर आवाजाही और घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इनमें अन्य विभाग के साथ ही जनसहयोग भी लिया जाएगा।
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया तीन वर्षो के सर्वे के आधार पर जिले के 13 थानो के अर्न्तगत 30 हॉट स्पाट चयनित किए गए हैं। यहां पर महिलाओ के साथ अपराधो पर अकुंश लगाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के साथ अन्य उपाय भी किए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक अधिकांश स्पॉट ऐसे हैं जहां स्ट्रीट लाइट न होने से अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हैं। कई प्वाइंट पर असामाजिक तत्वों, नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। सुनसान क्षेत्रों में शराब की दुकानें होने से भी महिला अपराध बढ़े हैं। ऐसे स्पाट पर अब अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।
रतलाम में सबसे अधिक हॉट स्पॉट
जिले के कुल 22 में से 13 थानो के अन्तर्गत चिन्हित किए गए हॉट स्पाट में सबसे अधिक 18 स्थान शहर के चार थानों में आते है। इनमें सबसे अधिक छह स्थान स्टेशन रोड़ थाने के तहत है। ओद्योगिक थाना क्षेत्र और डीडी नगर के तहत पांच - पांच और
सबसे कम दो स्थान माणक चौक थाने के तहत चिन्हित किए गए हैं।
बदलाव के लिए कवायद
- सभी स्पॉट पर बड़े अक्षरों में हेल्पलाईन नबंर अंकित होगें
- चिन्हित हॉट स्पॉट में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएगी ताकि, क्षेत्र में अंधेरे के कारण अपराधी सक्रिय न हों।
-सभी प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव। इनमें से कुछ पर काम पूरा होने से निगरानी शुरू।
- चिन्हित प्वाइंटों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी
ये है जिले भर के हॉट स्पॉट
थाना क्षेत्र स्टेशन रोड़ रतलाम
- कालिका माता मंदिर के बगीचे के सामने, कान्वेन्ट , स्कूल के गेट के पास रोड़ रतलाम
- दिलबहार चौराहा
- घोडा चौराहा यातायात थाने के सामने
- गर्ल्स कॉलेज के बाहर दो बत्ती थाने के पास
- दो बत्ती रोड,
- जावरा फाटक मस्जीद के पास रतलाम
माणक चौक थाना रतलाम
- फुल मण्डी के सामने अशोकनगर चौराहा
- हरदेवलाला पिपली चौराहा
औद्योगिक थाना क्षेत्र रतलाम
- सैलाना ओवर बीज राम मंदिर रतलाम
- जवाहर स्कूल के पास विरीयाखेडी र
- रेल्वे क्रासिंग के पास डोंगरे नगर रतलाम
- हनुमान ताल रतलाम
- साक्षी मेडिकल के पास नयागांव
डीडी नगर थाना क्षेत्र रतलाम
- आबकारी चौराहा रतलाम
- बाजना बस स्टेण्ड रतलाम
बिलपांक थाना क्षेत्र
- बस स्टेण्ड पर ग्राम पलास
- महु नीमच फोरलेन रोड़ भंवर बंगला के सामने
शिवगढ थानाा क्षेत्र
- शिवगढ पब्लिक स्कूल शिवगढ
नामली थाना क्षेत्र
- नामली बस स्टेण्ड
- शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल ग्राउण्ड नामली
सैलाना थाना क्षेत्र
- चन्द्रभानु की दुकान के सामने धामनोद
जावरा शहर थाना क्षेत्र
- गुलशन गार्डन के सामने जावरा
कालुखेडा थाना क्षेत्र
ग्राम रियावन बस स्टेण्ड थाना कालुखेडा
बड़ावदा थाना क्षेत्र
- मिडिल स्कूल मगरा बडावदा
पिपलोदा थाना क्षेत्र
- सिंघिया कान्वेंट स्कूल ग्राम धामेडी
आलोट थाना क्षेत्र
- शा.मा. वि. स्कूल के पीछे, रिछा
ताल थाना क्षेत्र
- नया बस स्टैंड ताल
हॉट स्पॉट पर निगरानी शुरू , जागरूकता के कार्यक्रम भी होगें
महिला अपराधो को रोकने के लिएउ तीन साल के सर्वे के आधार पर 30 स्पॉट चिन्हित किए गए है। सभी चिन्हित हॉट स्पॉट पर प्रकाश ,सीसीटीवी और मजबूत प्रेटोलिंग की व्यवस्था की जाएगी। महिला सशक्तिकरण के लिए वुमंस सैफ्टी कार्यकर्ता उन्ही में से तैयार किए जाएगें। चिन्हित स्पॉट पर सादी डेÑस में भी पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा जागरूकता सहित अन्य कार्यक्रम भी तैयार किए जा रहे है।
- अभिषेक तिवारी , एसपी रतलाम
What's Your Reaction?