प्रदेश के गृृह मंत्री ने रतलाम पुलिस और रतलाम के आतंकी कनेक्शन पर कही बड़ी बात - देखें वीडियो
प्रदेश के गृृह मंत्री ने रतलाम पुलिस और रतलाम के आतंकी कनेक्शन पर कही बड़ी बात - देखें वीडियो
रतलाम। आतंकी कनेक्शन सामने आने पर तत्काल कार्रवाई और जयपुर दहलाने की कोशिश नाकाम करने पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्त मिश्रा ने रतलाम पुलिस की तारीफ की है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान एटीएस ने निम्बाहेड़ा से तीन संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था, जो रतलाम के निकले हैं। इसके बाद से रात और पूरे दिन सर्चिंग और जांच करके रतलाम पुलिस ने तीन और संदिग्ध आतंकियों को पकडने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इसपर गृह मंत्री ने तारीफ के साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा की है।
श्री मिश्रा ने शुक्रवार को भोपाल में मीडिया वार्ता में कहा कि मप्र पुलिस की नजर लगातार इन संदिग्ध आतंकियों पर बनी हुई थी। सुरक्षा एंजेसियों ने समय रहते ही इन्हें धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। रतलाम पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि रतलाम पुलिस ने इमरान को पकड़ने में कामयाबी पाई है जो इनका सरगना था। इमरान ने 2014 में सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से गतिविधियां प्रारंभ की थी, लेकिन इसका उ्ददेश्य खतरनाक था। वह सीरिया भी जाना चाहता था। एक साल जेल में भी बंद रहा। इसके द्वारा तीन लोगों को विस्फोटक सामग्री लेकर राजस्थान भेजा गया जहां तीनों पकड़े गए। इसके साथ ही पुलिस ने सर्चिंग में इसके साथी आसिन खान और आसिन पटेल को भी पकड़कर तीनों को शुक्रवार को राजस्थान एटीएस के हवाले कर दिया गया है। श्री मिश्रा ने बताया कि इसके पहले ही राजस्थान एटीएस रतलाम के ही संदिग्ध आतंकियों सैफुल्ला, जुबीन और अल्तमश को पकड़ चुकी है। ऐसे में अब तक रतलाम से जुड़े 6 संदिग्ध आतंकी हिरासत में लिए जा चुके हैं।
What's Your Reaction?