कांग्रेस नेता सकलेचा का दावा 50 लाख मजदूर, रतलाम-झाबुआ से करते हैं पलायन जबकि तीनों जिले की आबादी है 32 लाख , बाद में कहा सांसद का है बयान

Congress leader Paras Saklecha claims 50 lakh laborers migrate from Ratlam Jhabua while the population of all the three districts is 32 lakh when reporters questioned him later he said this was MP's statement

Apr 6, 2023 - 15:31
 0
कांग्रेस नेता सकलेचा का दावा 50 लाख मजदूर, रतलाम-झाबुआ से करते हैं पलायन जबकि तीनों जिले की आबादी है 32 लाख , बाद में कहा सांसद का है बयान
Congress pc conducted before cm's programe


रतलाम। कांग्रेस नेता ने प्रेस वार्ता में रतलाम और झाबुआ जिले से पचास लाख मजदूरों पलायन का दावा कर दिया। जब उनसे दोनो जिलों की आबादी पूछी तो वो झेंप गए। कांग्रेस द्वारा सीएम दौरे के पहले आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व महापौर पारस सकलेचा खुद अपने ही बताए आंकड़ों से सवालों में फंस गए।


दरअसल सकलेचा ने मप्र के बजट पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे कम मध्यप्रदेश में मिल रही हैं।  रतलाम और झाबुआ से 50 लाख मजदूर हर साल मजदूरी के लिए पंश्चिम बंगाल, केरल आदि अन्य प्रदेशों में जाते हैं, जहां मजदूरी ज्यादा मिलती है। सासंद गुमानसिंह डामोर ने भी स्वयं पलायन की बात मानी है। हालांकि जब सकलेचा से सवाल किया गया कि रतलाम और झाबुआ जिले की आबादी कितनी है तो उन्होने कहा 32 लाख है। जब उनसे दोबारा सवाल किया कि फिर 50 लाख का पलायन कैसे हो गया तो पहले तो वो झेंप गए , फिर 2011 की आबादी में 24 प्रतिशत का इजाफा होने की बात कहने लगे और बाद में संशोधन करते हुए कहा ये पांच साल के आंकड़े है।  खुद के दिए आंकड़ो मेें घिरने के बाद सकलेचा ने अपने दिए आंकड़े को सांसद गुमानसिहं डामोर के द्वारा के बयान से लेना बता दिया। उल्लेखनीय है कि 2011 की जनगणना के मुताबिक रतलाम जिले की आबादी 14 लाख 55069 , झाबुआ की आबादी 10 लाख 24091 और अलीराजपूर की आबादी 7 लाख 28677 हैंं।

मुख्यमंत्री को बादाम भेंट करेगें

शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया  ने प्रेस वार्ता में कहा मुख्यमंत्री मंच से बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर जाते हैं, लेकिन मंच से जाते ही वे भूल जाते हैं। उनकी याददाश्त ठीक नहीं रहती इसलिए कांग्रेस इस बार रतलाम दौरे के बाद उन्हें बादाम भेंट करेगी। ताकि मुख्यमंत्री को याद आ सके कि उन्होंने अभिाजित प्लॉट के बंटवारे पर रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने, प्रतिदिन पेयजल वितरण, रतलाम को संभाग बनाने, सभी कॉलोनियों को वैध बनाने जैसी जो घोषणाएं उन्होंने की थी, उन्हें याद आ सके।  

उन्होंने कहा कि इस बार पर मुख्यमंत्री के रतलाम दौरे में सरकारी 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। यह आयोजन पूरी तरह जनता के सरकारी पैसों से हो रहा है। इसलिए यदि भाजपा का एक भी झंडा लगाया गया तो कांग्रेस इसका खुलकर विरोध करेगी। साथ ही बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सूरत हाईकोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले के बाद सासंद पद से बरखास्त करने की एक तरफा कार्रवाई को लेकर भी कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर सतीश पुरोहित , सुजीत उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow