पुलिस चौकी से कुछ ही कदम दूर! बिरमावल में तीन दुकानों पर नकाबपोश चोरों का धावा, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
रतलाम जिले के बिरमावल गांव में पुलिस चौकी से महज 300 फीट दूरी पर तीन दुकानों में चोरी की वारदात हुई। नकाबपोश चोर सीसीटीवी में कैद। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
रतलाम@newsmpg। बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम बिरमावल में चोरों ने शुक्रवार रात पुलिस चौकी से महज 300 फीट दूर तीन दुकानों के शटर उचकाकर सनसनी फैला दी। वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
नवदुर्गा मोटर बाइंडिंग दुकान बनी मुख्य निशाना
चोरों ने नवदुर्गा मोटर बाइंडिंग शॉप में सेंध लगाई और करीब 50 किलो कॉपर वायर व 150 किलो स्क्रैप चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत लगभग 1 लाख 92 हजार रुपए आंकी गई है।
दो दुकानों में चोरी की कोशिश नाकाम
पास में ही शांतिलाल मालवीय और पवन पीपाड़ा की दुकानों के शटर भी तोड़े गए, लेकिन वहां से बदमाश कोई सामान नहीं ले सके।
फुटेज में तीन नकाबपोश साफ नजर आए
सीसीटीवी फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाशों की करतूत कैद हुई। दो चोर दुकान में घुसे, जबकि तीसरा बाहर खड़े होकर चोरी का सामान समेटता रहा।
पुलिस की कार्रवाई
फरियाद के बाद बिलपांक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।