"शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो में बताया नम्बर, किसान शिकायतें लेकर बेहाल, वैज्ञानिकों के पैरों तले जमीन खिसकी, क्यों मची है किसान हेल्पलाइन पर अफरातफरी"

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेल्पलाइन नम्बर वायरल हो गया है। किसान शिकायतें दर्ज न होने से परेशान हैं और वैज्ञानिकों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। वायरल ऑडियो से मामला और गरमाया।

"शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो में बताया नम्बर, किसान शिकायतें लेकर बेहाल, वैज्ञानिकों के पैरों तले जमीन खिसकी, क्यों मची है किसान हेल्पलाइन पर अफरातफरी"
<meta name=

नई दिल्ली @newsmpg। बेमौसम बारिश और फसलों को हो रही बीमारियों ने देशभर के हजारों किसानों को आफत में डाल ही दिया है, लेकिन अब केंद्रीय किसान हेल्पलाइन पर वैज्ञानिकों के पैरों तले भी जमीन खिसक रही है। ये हम नहीं खुद एक वैज्ञानिक कह रही हैं। 
दरअसल रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के किसान मानकुंवर और राष्ट्रीय किसान सलाहकार हेल्पलाईन पर बैठी एक महिला (वैज्ञानिक) के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

इसमें किसान कह रहा है कि देश के कृषि मंत्री खुद वीडियो में ये नंबर बताकर किसानों को अपनी शिकायत इसपर दर्ज करने के लिए कह रहे हैं, इसलिए हम यहां फोन कर रहे हैं। दूसरी ओर से महिला वैज्ञानिक उन्हें कह रही हैं कि यहां केवल वैज्ञानिक बैठे हैं जिन्हें शिकायत दर्ज करने का अधिकार नहीं है। 

नहीं समझ  आ रहा मंत्रीजी ने ऐसा क्यों किया

महिला यहां तक कह रही हैं कि दो दिन से किसान लगातार फोन कर रहे हैं जिससे हमें सांस लेने की फुरसत भी नहीं मिल रही है। वे बोल रही है कि यहां सालों से किसानों को कृषि संबंधी सलाह वैज्ञानिकों द्वारा दी जाती हैं, लेकिन अब शिकायत के लिए आ रहे कॉल के कारण हमारे पैरों जमीन खिसक गई है। वे यह भी बोल रही है कि वे किसानों को गलत नहीं मान रही हैं क्योंकि ट्वीट और वीडियो के कारण वे भ्रमित हो रहे हैं, लेकिन मंत्री जी ने ऐसा क्यों किया उन्हें भी सम­ा नहीं आ रहा है। 

सुनिये पूरी वायरल रिकार्डिंग :- 

(यह आॅडियो वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी सत्यता की पुष्टि पोर्टल नहीं करता है)

आफिस आफ शिवराज से नंबर जारी

दरअसल ट्विटर पर आफिस आफ शिवराज नाम से बने आॅफिशियल पेज पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक वीडियो के साथ पोस्ट की गई है। इसमें लिखा है कि आपकी कोई भी समस्या या शिकायत हो तो टोल फ्री नम्बर 18001801551  पर सा­ाा करें।

वीडियो में केंद्रीय मंत्री यही नम्बर दोहराते हुए भी दिख रहे हैं। कई किसान नीचे कमेंट करके बता भी रहे हैं कि ये नम्बर केवल सलाह के लिए कांग्रेस के समय से चल रहा है। 

गूगल पर भी हर ओर यही नम्बर

इतना ही नहीं बल्कि गूगल या एआई टूल से सर्च करने पर भी किसानों के लिए किसी भी सलाह, शिकायत के लिए यही हेल्पलाइन नम्बर दिखाया जा रहा है। इसी तरह देशभर में चलने वाले कई बड़े कृषि पोर्टल, न्यूज पोर्टल पर भी यही नम्बर और इसपर सभी समस्या और शिकायत दर्ज करने की बात कही जा रही है। शिकायत दर्ज करने के लिए कोई भी अन्य नम्बर सरलता से इंटरनेट पर भी दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में देशभर के न केवल किसान बल्कि वैज्ञानिक भी परेशान हैं। हजारों किसान अब फसल बीमा और अन्य समस्याओं के लिए इस नम्बर कर फोन कर रहे हैं।