स्पा पर मसाज या इसकी आड़ में चल रहा है कुछ और.... -न्यू रोड स्थित स्पा सेंटर पर एसपी की टीम ने दी दबिश, आखिर क्यों घंटों चली तलाशी -

रतलाम में सोमवार रात न्यू रोड स्थित स्पा सेंटर पर पुलिस ने दबिश दी। अवैध गतिविधियों की आशंका में एसपी अमित कुमार की टीम ने घंटों तलाशी ली और पूछताछ की।

स्पा पर मसाज या इसकी आड़ में चल रहा है कुछ और.... -न्यू रोड स्थित स्पा सेंटर पर एसपी की टीम ने दी दबिश, आखिर क्यों घंटों चली तलाशी -
रतलाम स्पा सेंटर, रतलाम पुलिस दबिश, एसपी अमित कुमार, अवैध गतिविधि स्पा, न्यू रोड स्पा रतलाम, रतलाम क्राइम न्यूज़, स्पा सेंटर रतलाम, पुलिस रेड रतलाम, Madhya Pradesh News, Ratlam News

 

रतलाम @newsmpg शहर में सोमवार रात पुलिस के अचानक एक्शन से हड़कंप मच गया। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर एसपी अमित कुमार की विशेष टीम ने दबिश दी। कार्रवाई देर रात तक चली और टीम ने कमरे–कमरे की तलाशी लेते हुए स्टाफ और काम करने वाली महिलाओं से कड़ी पूछताछ की।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को यहां अवैध गतिविधियों की आशंका थी। दबिश के समय स्पा सेंटर में तीन लड़कियां मौजूद थीं। टीम ने सभी से पूछताछ की और रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। मौके पर पंचनामा भी बनाया गया।

एसपी अमित कुमार ने साफ निर्देश दिए हैं कि शहर में चल रहे सभी होटल, लॉज और स्पा सेंटरों की सख्ती से जांच की जाए। पुलिस का कहना है कि यदि कहीं भी संदिग्ध या अवैध गतिविधियां पाई जाती हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दबिश के दौरान औद्योगिक थाना प्रभारी गायत्री सोनी, निरीक्षक रेखा चौधरी, पार्वती गौड़, सब इंस्पेक्टर राजश्री सिसोदिया, साइबर सेल प्रभारी मयंक व्यास सहित पूरी टीम मौजूद रही।