रतलाम बार एसोसिएशन चुनाव 2025: किसे मिलेगी जीत, कौन बनेगा अध्यक्ष? दावेदारों की पूरी लिस्ट
रतलाम बार एसोसिएशन चुनाव 2025 में वकीलों का जोश चरम पर। नामांकन प्रक्रिया पूरी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव सहित सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी। जानें कौन-कौन हैं मैदान में और किसके बीच होगा मुकाबला।

रतलाम@newsmpg। शहर में इस समय सबसे गर्म मुद्दा बार एसोसिएशन चुनाव बनता जा रहा है। नामांकन की आखिरी तारीख भी निकल चुकी है और मैदान में उतरने वाले सभी दावेदारों की लिस्ट सामने आ चुकी है। अब कोर्ट-कचहरी से लेकर चाय की टपरी और होटल-रेस्त्रां तक रुठों को मनाने, अपनों को साथ लाने और परायों को अपना बनाने की गणित हो रही है।
वकील इस बार भी पूरे जोश में हैं। जहां प्रत्याशी घर-घर जाकर पुराने गिले-शिकवे मिटा रहे हैं, हाथ मिलाकर नए रिश्ते बना रहे हैं और समर्थकों के साथ बैठकों का दौर जारी है। कहीं चाय पर चर्चा है तो कहीं दाल-बाटी और बिरयानी की दावत। चुनावी रंग हर तरफ देखने को मिल रहा है।
माहौल में उत्साह और हलचल
बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर वकीलों का उत्साह ऐसा है कि कोर्ट कैंपस में भी अब बहसें सिर्फ़ मामलों पर नहीं बल्कि उम्मीदवारों के वादों और रणनीति पर हो रही हैं। चुनाव पर न सिर्फ़ वकील, बल्कि शहर की राजनीति, प्रशासन और पुलिस की भी नजरें गड़ी हुई हैं।
ये हैं मैदान में
अध्यक्ष पद के लिए इस बार चतुषकोणीय मुकाबला है।
पहले भी अध्यक्ष रह चुके दशरथ पाटीदार, पहले सचिव और पदाधिकारी रहे
सुनिल लाखोटिया, वरिष्ठ अभिभाषक और पुराने दावेदार विमल छिपानी और गर्म जोशी से भरे राकेश शर्मा मैदान में हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए भी चारों कोनों से दावेदारी सामने हैं।
भंवर सिंह हाडा, श्रवण यादव, सुनील जैन और नरेन्द्र चौहान के बीच मुकाबला होगा।
सचिव पद के लिए
तेजकुमार चौधरी, चेतन केलवा और हेमंत शर्मा भिडेंगे।
सहसचिव पद पर दावेदारी पक्की करने के लिए
अजय सिंह चंद्रावत, विकास सोनी, शंकर गुर्जर और विरेन्द्र कुलकर्णी सामने हैं।
कोषाध्यक्ष पद के लिए
राजेंद्र सिंह पंवार, रविकुमार जैन, मनीष महावर के बीच मुकाबला है।
पुस्तकालय सचिव पद के लिए केवल दो नाम हैं।
सुनिता वासनवाल और विजय नागदिया आमने सामने हैं।
कार्यकारिणी सदस्य के लिए
नवीन सिंह डामोर, सोमेश वर्मा, कमलेश भंडारी, ईश्वरलाल महावर, संतीश वर्मा, ईश्वरलाल बोराना, मनीष कुमार गौसर, रीना चौहान, मदनलाल सोलंकी, दिव्याचंदन शर्मा, इमरान कुरैशी, असरार हुसैन, भूपेंद्र सिंह पंवार, अनिल वर्मा, आनंद बैरागी, यशपाल कुमार कैथवास, जहीरउद्दीन, राहुल डामर ने दावेदारी रखी है।
नाम वापसी के बाद अंतिम सूची
नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने की आखिरी तारीख 19 अगस्त को शाम 4 बजे तक थी। ऐसे में दावेदारी प्रस्तुत करने वालों के नाम फिलहाल सामने आ गए हैं। लेकिन 21 अगस्त की दोपहर 3.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। आशंका है कि संभवत: कोई भी नाम वापस होने के आसार कम ही हैं, लेकिन नाम निर्देशन भरने में हुई गलती को देखा जाएगा। 21 अगस्त को अंतिम सूची का प्रकाशन और फिर जोरदार प्रचार के साथ मतदान और मतगणना शेष रहेगी।
Read More - जावरा के बेटे ने आराध्य सेठिया ने रचा इतिहास, कैम्ब्रिज से लॉ में पीएचडी कर बने इंटरनेशनल बैरिस्टर https://newsmpg.com/cambridge-phd-javra-aradhya-sethia-barrister-achievement
What's Your Reaction?






