"जब नदी ने निगल ली ज़िंदगी, ग्रामीणों की दो टूक चेतावनी – पुल नहीं तो जल-सत्याग्रह!"
रतलाम जिले के ग्राम नांदलेटा की कालबेलिया बस्ती के ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे नदी में बैठकर आंदोलन करेंगे। हाल ही में नदी पार करते समय एक महिला की मौत ने इस मांग को और भी गंभीर बना दिया है।

रतलाम@newsmpg। पिपलोदा विकासखंड के ग्राम नांदलेटा की कालबेलिया बस्ती के दर्जनों ग्रामीण गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुँचे और डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि मलेनी नदी पर शीघ्र पुलिया निर्माण की ठोस पहल नहीं हुई तो वे नदी में बैठकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती मुख्य ग्राम से अलग है और बीच में मलेनी नदी बहती है। नदी पर कोई पुलिया नहीं है, जिससे बच्चों को स्कूल, मरीजों को अस्पताल और अन्य दैनिक कार्यों के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकराल हो जाती है, जब तेज बहाव के कारण संपर्क पूरी तरह कट जाता है। हाल ही में एक हृदयविदारक घटना में एक महिला नदी पार करते समय बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा पूरे क्षेत्र को झकझोर देने वाला था।
Read More _हरी झंडी दिखाकर रतलाम में शव वाहन रवाना: ये संवेदना है या उसका अंतिम संस्कार! https://newsmpg.com/ratlam-shav-vahan-flag-off-event-criticism
“पुल नहीं तो आंदोलन अब पानी में होगा”
ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी कोई दुखद दुर्घटना न हो, इसके लिए नदी पर शीघ्र पुल निर्माण कराया जाए ताकि बस्ती के लोग सुरक्षित जीवन जी सकें। डिप्टी कलेक्टर राधा महंत ने ग्रामीणों की बात गंभीरता से सुनते हुए कहा कि ज्ञापन को संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाया जाएगा और शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच इन्द्रजीत सिंह सिसोदिया, पंच भानुप्रताप सिंह, बापू नाथ, चेना नाथ, पप्पू नाथ, कवरु नाथ, राजू टेलर, रतन नाथ, छगन नाथ, नंद नाथू, कारु, कल्ला नाथ, सुरेश, कामू, धन्ना, नारू, किशोर, दादू, फुंदा नाथ, प्रभु नाथ, प्रकाश देव, बल्लू नाथु, भमरलाल आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






