आईजी जोगा और उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की सीएम के साथ वायरल हुई मस्ती भरी होली, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,बरसाए फूल, फिल्मी गानों पर थिरके अधिकारी

रतलाम में तैनात रहे  दो आईपीएस अधिकारी आज उज्जैन में सीएम के साथ खूब थिरके , इसमें रतलाम के पूर्व एसपी और वर्तमान में उज्जैन रेंज के आईजी उमेश जोगा और रतलाम में एएसपी रहे एवं वर्तमान उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने उनके  समय रतलाम में खेली गई  रतलामी होली जैसी मस्ती को जीवंत  कर दिया। 

आईजी जोगा और उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा की सीएम के साथ वायरल हुई मस्ती भरी होली, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,बरसाए फूल, फिल्मी गानों पर थिरके अधिकारी
उज्जैन में आज पुलिस के साथ होली खेले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,बरसाए फूल, फिल्मी गानों पर थिरके अधिकारी 
रतलाम /उज्जैन |   होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद आज शनिवार को पुलिस ने होली मनाई। उज्जैन पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा, एसपी प्रदीप शर्मा, कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। फिल्मी गानों पर अधिकारियों ने जमकर डांस भी किया।
होली उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अपने बीच पाकर आज पुलिसकर्मियों में गजब का उत्साह था। उनके उत्साह को और बढ़ाते हुए डॉ. यादव ने वरुण वाहन से पानी के फव्वारे चलाकर दो गुना कर दिया। इस दौरान पुलिस के सभी अफसर भी मौजूद रहे। सीएम ने पुलिसकर्मियों पर फूल भी बरसाए।

अगवानी आईजी उमेश जोगा ने की
सीएम डॉ. यादव ने शहर में अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलने का समय निकाला। वह सुबह पुलिस लाइन पहुंचे। उनकी अगवानी आईजी उमेश जोगा ने की। पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अफसर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ होली खेलने को बेताब थे।
डॉ. यादव ने सबसे पहले मंच से पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द्र और शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाया जा रहा है। इसके पीछे पुलिस द्वारा लंबे समय से की गई तैयारी का बड़ा योगदान है। उन्होंने पुलिस विभाग में स्टाफ की कमी को बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नए आरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बाद डॉ. यादव ने पुलिसकर्मियों के साथ फूलों से होली खेली और लाइन में खड़े पुलिस के वरुण वाहन से पुलिसकर्मियों पर पानी की बौछारें चलाकर होली का उत्सव दो गुना कर दिया।
सीएम के साथ बैठकर नव आरक्षकों में उत्साह
पुलिस लाइन में होली उत्सव के साथ स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 6 नव आरक्षकों के साथ बैठकर नाश्ता किया और उनसे चर्चा भी की। इस दौरान आईजी उमेश जोगा, एसपी प्रदीप शर्मा सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।