रतलाम में रही एक महिला अफसर ने ही नाईट कर्फ्यू पर उठा दिए सवाल
लंबे समय तक रतलाम की एसडीएम रही, संयुक्त कलेक्टर और वर्तमान में अलीराजपुर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ की पोस्ट सुर्खियों में है। पोस्ट में प्रदेश के मुखिया द्वारा लगाए गए नाईट कर्फ्यू पर तंज है।
रतलाम। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, अनुशासन। लेकिन जिन लोगों पर अनुशासन का पालन करवाने का दायित्व है, अगर वे ही सवाल उठाएं तो जनता भला क्यों ही गंभीरता से पालन करेगी?
ऐसा कुछ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लंबे समय तक रतलाम की एसडीएम रही, संयुक्त कलेक्टर और वर्तमान में अलीराजपुर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ की पोस्ट सुर्खियों में है। मैडम ने फेसबुक पर अपनी आईडी से एक पोस्ट की है, जिसमें लिखा है -
''मेरे तो एक बात अब तक पल्ले ही ना पड़ी कि कोरोना को कैसे पता चलता होगा कि रात के 11 बज गए तो बाहर निकलना है सुबह के 5 बजते ही बिल में दुबकना है..... नई माने बात तो सोचने वाली हैं न....
आपको पता चल जाये तो प्लीज मुझे भी बताना।''
पोस्ट में प्रदेश के मुखिया द्वारा लगाए गए नाईट कर्फ्यू पर तंज है। हालांकि यही बात कर्फ्यू की घोषणा होने के बाद से आम जनता में भी अधिकांश लोग कर रहे हैं। लेकिन जब कोई प्रशासनिक अधिकारी यह बात दोहराए तो सुर्खियों में आना तो स्वभाविक है। पोस्ट पर अधिकांश लोग बेबाक सच्चाई कहने पर तारीफ भी कर रहे हैं तो कुछ तो प्रशासन और सरकार पर ही सवाल भी उठा रहे हैं। बहरहाल पोस्ट का आशय और परिणाम कुछ भी हो, इसने सोशल मीडिया पर रोचकता बढ़ा दी है।
- लोगों ने भी किए रोचक कमेंट
- ''शिवराज मामा जानें कोरोना का टाईम टेबल''।
- ''सरकार का अंग होने के बाद भी इतनी कड़वी बात लिख देती है हिम्मत वाली अफसर''
- ''सिस्टम को सब पता है कब आता है, कब जाता है।''
- ''आप और प्रशासनिक अधिकारियों से पूछकर ही तो निकलता है।''
- ''मेम उसे शायद रात पसंद है, दिन में उसे गर्मी गलती है, उ का है वो विदेसी है न।''
What's Your Reaction?