गुरु के विदाई समारोह में गांव की महिलाओं ने किया कुछ ऐसा कि हैरान हो गए लोग, वायरल हो रहा वीडियो
#रतलाम जिले के गांव कालूखेड़ी के शिक्षक भट्ट की विदाई में दिखा अनोखा माहौल! गांव के लगभग सभी लोगों ने खेती और अन्य व्यावसायों का अवकाश रखा।
प्राथमिक स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक 37 साल बाद सेवानिवृत्त हुए तो उनकी विदाई समारोह में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने भावुक कर दिया। समारोह में शामिल होने के लिए पूरे गांव के लगभग सभी लोगों ने खेती और अन्य व्यावसायों का अवकाश रखा। शिष्य तो ठीक गांव की महिलाएं गुरु के पैर छूकर उन्हें विदाई देते हुए भावुक होकर रो पड़ी।
रतलाम जिले के ग्राम कालूखेड़ी के सरकारी प्राथमिक स्कूल में यह समारोह आयोजित हुआ। यहां स्कूल में 37 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षक दिलीप कुमार भट्ट की सेवानिवृत्ति हुई। इनकी विदाई का समारोह गांव के लोगों ने ही आयोजित किया।
लिंक पर क्लिक करें और देखिये वायरल हो रहा वीडियो :- https://youtube.com/shorts/0xRUNxZexGk?feature=share
विदाई समारोह में बीईओ एमएल डामर, संकुल प्राचार्य आरएन केरावत, बीएससी योगेश सरवाड़, जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ सहित कई शिक्षक और ग्रामीण मौजूद रहे। समारोह में शामिल रखने के लिए गांव के अधिकांश लोग खेतों में नहीं गए या सुबह-सुबह काम पूरा करके लौट आए। दुकानें बंद रहीं और नौकरी से भी कई लोगों ने छुट्टी ली।
पैर छूते हुए हुए भावुक
गांव वालों ने शिक्षक का जूलूस निकाला जिसमें ढ़ोल के साथ साफा बांधकर उनका सम्मान किया गया। सम्मान के बाद उन्हें नारियल, माला, शॉल, पुरस्कार भेंट करने और पैर छूने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने कहा कि शिक्षक भट्टा ने 37 सालों में न केवल उन्हें अध्यापन करवाया बल्कि जीवन मूल्य, नैतिक मूल्य समााने के साथ पारिवारिक, सामाजिक दिक्कतों में भी मार्गदर्शन दिया। उनकी ही नहीं बल्कि उनके बच्चों की भी जिंदगियां सही मार्गदर्शन से बदली हैं। इसलिए गांव में शिक्षक भट्ट का इतना सम्मान है और उनकी विदार्ई पर लोग दुखी भी हैं।
What's Your Reaction?