परवलिया डेरो पर चली जेसीबी, छठे दिन कुए से मिला युवक का शव, सारा दिन मौके पर तैनात रहे एसपी ने खोले और भी राज़
सुबह परवलिया डेरे में एसपी कुमार पहुंचे ने सुबह शव और घटनाक्रम के बारे में जानकारी मांगी। हालांकि इसके बाद राजस्व, एमपी आईडीसी के अधिकारियों के साथ डेरे हटाने के लिए आई 2 जेसीबी से मकान तोड़ने की कार्यवाही शुरू हो गई।
रतलाम। जिले के ढोढर, परवलिया क्षेत्र में बांछड़ा समुदाय के डैरो पर बुधवार को बड़ी कार्यवाही हुई। दूसरी ओर उज्जैन जिले के युवक की लाश भी पुलिस को बुधवार शाम को एक कुएं से मिली।
see Video _-
#रतलाम रतलाम #एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाका, एसडीओपी शक्तिसिंह, एसडीएम त्रिलोचन गौर, मप्र IDC के अधिकारियों समेत अमला मौके पर पहुंचा। सुबह परवलिया डेरे में एसपी कुमार पहुंचे ने सुबह शव और घटनाक्रम के बारे में जानकारी मांगी। हालांकि इसके बाद राजस्व, एमपी आईडीसी के अधिकारियों के साथ डेरे हटाने के लिए आई 2 जेसीबी से मकान तोड़ने की कार्यवाही शुरू हो गई। कार्यवाही करीब 3 घंटे तक चली।
see More
पहली बार तलाशी अभियान में उपयोग वाटर ड्रोन
क्षेत्र में 1 नवंबर को लापता हुए युवक लोकेश का शव ग्राम पंचायत परवलिया के पीछे स्थित कुएं से बुधवार दोपहर को बरामद किया गया। एसपी अमित कुमार स्वयं बुधवार को मौके पर मौजूद होकर तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। शव की शिनाख्त के लिए युवक के परिजनों को उज्जैन से बुलाया गया है। 4 नवंबर की रात को एसपी ढोढर पहुंचे और बड़े स्तर पर सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। पिछले 48 घंटे से पुलिस फोर्स, डॉग स्क्वायड, ड्रोन के साथ ही क्षेत्र में स्थित कुओं और अन्य जलाशयों में वॉटर ड्रोन की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
इसके पूर्व 2 दिनों से यहां बड़ा सर्च अभियान चलाया जा रहा था।इसके पहले जिले में पहली बार तलाशी अभियान में वाटर ड्रोन का उपयोग किया गया। किसी तलाशी अभियान में पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वाड के साथ वाटर ड्रोन एवं अन्य तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया गया। 48 घंटे की लगातार सर्चिंग के बाद पुलिस को सफलता मिली और युवक का शव बरामद किया गया। युवक और उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस 2 दिन पूर्व ही हिरासत में ले चुकी है।
इधर चली जेसीबी
इधर बाछंडा डेरो में चल रही अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ भी एसपी अमित कुमार ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया है। डेरों में सर्चिंग के साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मंगलवार को 9 से अधिक मकान के अतिक्रमण को तोड़ा गया। बुधवार को भी जिन मकानों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही है उनके अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा और पुलिस बल के साथ ही जावरा का प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद रहा। इसके पहले जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के परवलिया में 1 नवंबर की रात को लापता हुए उज्जैन के युवक का शव बुधवार दोपहर में एक कुएं से बरामद किया गया।
यह था मामला
मृतक का नाम लोकेश है,जो उज्जैन का रहने वाला है। उसके भाई रोहित ने 3 नवंबर को ढोढर पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लोकेश अपने 8 अन्य दोस्तों के साथ 1 नवंबर को उज्जैन से रात करीब 8:00 परवलिया बांछड़ा डेरे पर आया था। यहां लोकेश का किराना दुकान संचालक यश से सिगरेट खरीदने के दौरान महंगी सिगरेट देने की बात को लेकर विवाद और झूम झटकी हुई थी। इस दौरान लोकेश के दोस्त सोमिक ने दुकान संचालक को चाकू दिखाकर डराया था। इसके बाद वहां से निकलकर अपने अन्य साथियों के साथ परवलिया में एक ढाबे पर खाना खाने चले गए थे। लापता युवक के दोस्तों के अनुसार कुछ देर बाद रात 9:00 बजे दुकान संचालक यश अपने अन्य साथियों को साथ ढाबे पर आया और मारपीट करने लगा। इससे बचने के लिए सभी दोस्तों ने फोरलेन पर परवलिया से ढोढर की ओर दौड़ लगा दी। इसी दौरान लोकेश लापता हो गया। लोकेश के दोस्तों ने उज्जैन पहुंचकर उसके भाई को सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद उसका भाई ढोढर चौकी पहुंचा और मामले की जानकारी दी।