डीपी से भरे ट्रैक्टर पंहुचे कलेक्ट्रेट, जमीन पर बैठे किसानों ने लगाई गुहार
कलेक्टर आॅफिस में डीपी से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर किसानों ने प्रदर्शन किया और धरना भी दिया। किसानों ने बताया कि की जा रही पैसों की मांग
रतलाम @newsmpg.com । एक तरफ खेतों में लहसुन, गेंहू की सिंचाई शुरु हो गई है, दूसरी तरफ किसान बिजली नहीं मिलने से परेशान होकर धरने पर बैठे हैं। रतलाम जिले के गांव चितावाद के किसानों ने डीपी ट्रांसफार्मर को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना दिया।
धरने पर बैठे किसानों से एडीएम अनिल भाना मिलने आए। किसानों ने उनसे कहा कि ट्रांसफार्मर लेने जाने पर 5 10 दिन की वेटिंग बताते हैं। अधिकारी पैसे की मांग करते हैं। किसानों को ट्रांसफार्मर मिल नहीं रहे और खेतों को सिंचाई का पानी। रतलाम ग्रामीण के जनपद प्रतिनिधि मानवेंद्र सिंह लुनेरा ने बताया की ग्राम पंचायत लुनेरा के गांव चितावाद के किसानों की ट्रांसफार्मर डीपी 1 महीने से बंद पड़ी है। लाइनमैन या अन्य कोई ध्यान नहीं दे रहा है। किसान खुद ही ट्रांसफॉमर को खुलवाकर रतलाम चंबल कॉलोनी लेकर आए। इसके बाद भी उनको 5 दिन की वेटिंग बता कर भेज दिया गया। इस बीच दीपावली की छुट्टी आ गयी। फिर किसान 10 दिन बाद आने का कहकर टाल दिया गया। इसके बाद भी किसानों को वापस जला हुआ ट्रांसफार्मर दे दिया गया। किसानों ने जब गांव पंहुचकर ट्रांसफार्मर लगाया तो चला नहीं। इसपर फिर किसान वापस ट्रांसफार्मर रतलाम लेकर आए तो उसे फिर वेटिंग 10 दिन की बताई गई।
की जा रही पैसों की मांग
किसानों ने बताया कि बार बार परेशान किया जा रहा है। चंबल कॉलोनी में ट्रांसफार्मर जल्दी देने की ऐवज में किसानों से रुपए की मांग की जाती है। किसान पैसे दे देते हैं तो उनका काम जल्दी कर दिया जाता है। वरना उनको 5-10 दिन की वेटिंग बता दी जाती है। किसानो की फसल को पानी नही मिलने पर फसल सुख रही हैं और किसानो को नुकसान हो रहा है। किसान बार-बार परेशान होकर वह बार-बार ट्रैक्टर का भाडा देखकर परेशान हो गया है।
अधिकारियों को बुलाकर हल करवाई समस्या
कलेक्टर आॅफिस में डीपी से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर किसानों ने प्रदर्शन किया और धरना भी दिया। उनसे चर्चा करते वक्त एडीएम अनिल भाना ने बिजली कंपनी के अधीक्षणयंत्रि ग्रामीण शैलेंद्र गुप्ता को मौके पर बुलाया और किसानों की समस्या बताई। साथ ही किसानों को हाथों हाथों हाथ ट्रांसफार्मर भी दिलवाए।
इस मौके पर किसान नेता राजेश पुरोहित, देवेंद्र सिंह सेजावता, योगेंद्र, शरीफ खान, पन्नालाल, प्रभुलाल, राहुल जाट आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?