नामली में किसानों और कांग्रेस का कटोरा प्रदर्शन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर सरकार से मांग

वायरल वीडियो भी बना चर्चा का विषय....रतलाम जिले के नामली में पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस और किसानों ने कटोरा लेकर विरोध किया। अति वृष्टि और पीले मोज़ेक से फसलें बर्बाद, न बीमा क्लेम मिला न मुआवजा। सीएम मोहन यादव का वायरल वीडियो भी चर्चा में।

नामली में किसानों और कांग्रेस का कटोरा प्रदर्शन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर सरकार से मांग
नामली में किसानों और कांग्रेस का कटोरा प्रदर्शन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर सरकार से मांग

- अति वृष्टि और पीले मोज़ेक से फसलें बर्बाद, न बीमा क्लेम मिला न सर्वे हुआ

- सीएम मोहन यादव का वायरल वीडियो भी चर्चा में

रतलाम@newsmpgप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को रतलाम जिले के नामली में कांग्रेस और किसानों ने मिलकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कटोरे लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार से फसल नुकसान का मुआवजा और बीमा क्लेम की मांग की।

जिले के बड़े हिस्से में इस बार भारी बारिश (अति वृष्टि) और पीले मोज़ेक रोग की वजह से सोयाबीन समेत कई फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। किसानों का आरोप है कि अब तक न तो प्रशासन ने सर्वे कराया और न ही बीमा कंपनियों ने क्लेम पास किया। मुआवजा राशि की घोषणा भी नहीं हुई है, जिससे किसान कर्ज और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

www.youtube.com/@newsmpg24 (Channel ko subscribe Zarur kare)

लगातार हो रहे आंदोलन

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस और सामाजिक संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। नेताओं का कहना है कि जब तक किसानों को उचित राहत नहीं मिलेगी, विरोध जारी रहेगा। बुधवार को नामली में हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कटोरे लेकर प्रतीकात्मक ढंग से “भीख” मांगी और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।

सीएम मोहन यादव का वायरल वीडियो

www.youtube.com/@newsmpg24 (Channel ko subscribe Zarur kare)   “Ratlam Viral Video: किसानों को देखकर CM Mohan Yadav SP पर भड़के  https://youtube.com/shorts/tefhr1sidpw?feature=share

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम जिले के दौरे पर पहुंचे थे। उन्होंने खेतों में जाकर फसल नुकसान का निरीक्षण किया था, लेकिन जब बड़ी संख्या में किसान उनकी ओर बढ़े तो उन्होंने रतलाम एसपी को डांट लगाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और अब किसानों के गुस्से का एक और कारण बन गया है।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं से मुंह मोड़ रही है। किसान खेतों में खून-पसीना बहाकर भी कर्ज और भूखमरी से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर तुरंत मुआवजा और बीमा क्लेम जारी नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।

“गडकरी बोले – मुझे बदनाम करने की कोशिश, E20 पेट्रोल विवाद 2025 की पूरी कहानी”  https://newsmpg.com/%E2%80%9CNitin-Gadkari-on-E20-Petrol-2025:-Ethanol-Blend-Debate-Explained%E2%80%9D