पुलिस गश्त में रखेगी हथियार ! कांडरवासा पहुंचे एसपी ने छत से कमरों तक ढूंढे सुराग, देरी करने वाले पुलिस अधिकारी पर भी गिरी गाज!

कांडरवासा में हुई लूट के बाद एसपी मौके पर पहुंचे।अपने अमले को हर एंगल से जांच के निर्देश दिए। 4 टीम गठित की। डायल 100 प्रभारी पर कार्यवाही की बात कही।

Sep 14, 2025 - 17:41
Sep 14, 2025 - 22:33
 0
पुलिस गश्त में रखेगी हथियार ! कांडरवासा पहुंचे एसपी ने छत से कमरों तक ढूंढे सुराग, देरी करने वाले पुलिस अधिकारी पर भी गिरी गाज!
Ratlam SP Amit Kumar reached kandawasa village of namli Thana for the investigation of loot

हरीश चौहान, नामली@newsmpg।  रविवार को घटित दो घटनाओं—सुबह कंदरवासा गांव में हुई लूट की वारदात और दोपहर को नामली थाने पर हुए प्रदर्शन—के बाद जिले के एसपी अमित कुमार रविवार दोपहर सीधे ग्राम कांडरवासा पहुंचे।

एसपी ने थाने पर रुके बिना पीड़ितों के घरों का दौरा किया। यहां उन्होंने एक-एक कमरे में जाकर चोरों द्वारा दरवाजे हटाकर प्रवेश करने का तरीका, पेटियां तोड़कर बिखरा हुआ सामान और क्षतिग्रस्त ताले बारीकी से देखे। इस दौरान उन्होंने वारदात की रात हुई पूरी घटना क्रम की जानकारी पीड़ित परिवारों से विस्तार से ली।

नामली थाना टीआई को भी एसपी के आने की जानकारी बाद में मिली और वे एसपी के आने के कुछ देर बाद ही गांव पहुंचे। मौके पर मौजूद रहते हुए एसपी ने थाना प्रभारी और पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए कि—अगर बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं और वारदात को अंजाम देते हैं तो पुलिस गश्त को और अधिक प्रभावी तरीके से संचालित किया जाए। 

हथियार रखें पुलिस जवान

Sp कुमार ने निर्देशित किया कि गश्त के दौरान पुलिस अधिकारी व जवान स्वयं भी हथियार रखें।बदमाशों के आवागमन के जंगल और झाड़ियों के बीच के रास्तों की पूरी रेकी की जाए। सूचना तंत्र और मुखबिर नेटवर्क को मजबूत बनाया जाए तथा हर छोटे से छोटे मूवमेंट पर नजर रखी जाए।

4 टीमें गठित

एसपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, जो साइबर, फॉरेंसिक और इंटेलिजेंस स्तर पर मिलकर काम कर रही हैं ताकि बदमाशों के सुराग जल्दी जुटाए जा सकें।

डायल 100 प्रभारी पर कार्यवाही

उन्होंने यह भी कहा कि डायल 100 व्यवस्था प्रभारी पर भी कार्रवाई की जा रही है, क्योंकि सुबह लूटकांड के वक्त तत्काल रिस्पॉन्स नहीं करने की शिकायत मिली थी।

हर एंगल से जांच

एसपी ने इस दौरान न्यूज़ MP3 से विशेष चर्चा में कहा,

“हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। बदमाशों की मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए तकनीकी साधनों के साथ ही स्थानीय सूचना नेटवर्क को भी सक्रिय किया गया है। किसी भी स्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

पढ़िए लूट की पूरी कहानी https://newsmpg.com/ratlam-namli-kandarwasa-chori-armed-robbery-4-houses

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow