बाइक से टकराई पिकअप, मारपीट के बाद थाने में भी चली तनातनी और बल प्रयोग तक पहुंच गया विवाद! वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर

A dispute escalated in barkheda Kala village of Ratlam district after a road collision. Elite that both the parties got into fights many times during the event

May 4, 2025 - 22:40
May 4, 2025 - 22:56
 0
बाइक से टकराई पिकअप, मारपीट के बाद थाने में भी चली तनातनी और बल प्रयोग तक पहुंच गया विवाद! वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर
Dispute in village barkhedaKala of Ratlam

रतलाम। जिले के गांव बरखेड़ा कला में रविवार को बड़ा विवाद हो गया। दो पक्षों में गाड़ी टकराने की बात को लेकर शुरू हुए हंगामा में लाठी डंडे चले और थाने में भी घंटे हंगामा हुआ। पुलिस को हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को हटाना पड़ा। सूचना पर एडिशनल एसपी भी थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।  

See videos, click on the link below :-

https://youtu.be/dQak1xmoSHY?si=GeENdXAcXp7K7xxN 

जानकारी के अनुसार विवाद रविवार दोपहर को हाट से शुरू हुआ। गांव केलूखेड़ी से संदीप धनगर मोटरसाइकिल पर सब्जी लेकर जा रहा था। हाट में भीड़ होने के कारण उसकी बाइक एक पिकअप गाड़ी से टकरा गई। आरोप है कि पिकअप चालक और उसके दोस्तों ने संदीप के साथ हाट में मारपीट की। यह देखकर आसपास के लोगों ने संदीप को छुड़वाया और बरखेड़ा कला थाने लेकर पहुंचे। 

 *थाने में बढ़ा हंगामा

फरियादी पक्ष के अनुसार थाने पर वे मारपीट की शिकायत कर ही रहे थे, कि दूसरे पक्ष के करीब एक दर्जन लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर थाने पहुंच गए। सूचना पर संगठन के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। थाने में दोनों पक्षों की ओर से लोगों के जमा होने से तनातनी की स्थिति बन गई। एसडीओपी साबेरा अंसारी और आसपास के थानों से बोल बरखेड़ा कला पहुंचा। 

 *धरना, बल प्रयोग भी हुआ* 

फरियादी पक्ष और समर्थक अपराधियों को पकड़ कर लाने पर अड़े हुए थे। इन लोगों ने थाना परिसर में ही धरना भी प्रारंभ कर दिया। इस बीच दूसरे पक्ष से एकत्रित भीड़ भी थाना परिसर में ही मौजूद रही। दोनों के बीच कहासुनी चलती रही। पुलिस की समझाइश का असर नहीं होने पर पुलिस ने बल प्रयोग करके दोनों पक्षों को दूर किया। 

 *आरोपी को पकड़ा

समाजसेवी सोनू पांचाल ने बताया कि इस बीच फरियादी पक्ष के कुछ लोग मारपीट के कथित आरोपियों के ठिकानों पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई थी। वहां जाकर उन्हें पकड़ कर लाने के दौरान भी हल्की मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया। 

 *वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे

शाम को एडिशनल एसपी राकेश खाखा बरखेड़ा कला थाना पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग दोनों पक्षों से बातचीत कर दोनों की शिकायतें सुनी और उचित पुलिस कार्यवाही होने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने लोगों को भीड़ जमा नहीं करने और मामले में पुलिस पर विश्वास रखने की बात भी कही। रात में एसपी अमित कुमार के भी बरखेड़ा के लिए रवाना होने की जानकारी है।

(Photo and video credit to Rahul Bairagi)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow