एक विधायक ने जमकर बजाया ढोल और नाचते हुए थिरके...सब हो गए हैरान
मध्य प्रदेश सरकार में रतलाम जिले की ग्रामीण विधानसभा से विधायक मथुरालाल डामोर का देखने को मिला अलग ही चेहरा। ढोल बजाया जमकर किया नृत्य।

"सरकार में ज़िम्मेदारी निभाता हूँ,
पर आज दिल एक "दादा" का है।"
रतलाम। मध्य प्रदेश सरकार मैं रतलाम ग्रामीण विधानसभा से विधायक मथुरा लाल डामर का अलग ही चेहरा वायरल हो रहा है। अपनी पोत्री की शादी में "दादा" के रूप में खुद विधायक श्री डामोर ने ढोल बजाया और अपनों के साथ दिल खोल के नाचा।
(समारोह के वीडियो देखने के लिए लिंक को करें क्लिक और हमारे यूट्यूब चैनल को करें सब्सक्राइब)
https://youtube.com/shorts/d0fil_vL-MU?si=_N05tHejj1LD7apD
श्री डामोर ने कहा कि "खुशियों के इन पलों में नेता नही, बस एक पिता और दादा हूँ। हमारी संस्कृति में खुशियाँ बाँटने का यही अंदाज़ है। ये सिर्फ एक विवाह नहीं, हमारे आदिवासी जीवन-मूल्यों, परंपराओं और प्रेम का उत्सव है। आप सभी का आशीर्वाद मेरी पोत्री को उसके नए दाम्पत्य जीवन के लिए मिले, यही कामना है।"
What's Your Reaction?






