तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, होली पर छाया मातम
तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, होली पर छाया मातम
रतलाम। रतलाम के समीप गांव इसरथूनी में होली की सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। चारों की मौत तालाब में डूबने से हुई है।
जानकारी के अनुसार गांव के बाहर स्थित एक तालाब में कोई रस्म निभाने के लिए 19 वर्षीय नवविवाहिता उतरी, लेकिन काई अधिक होने से डूबने लगी। उसका 13 वर्षीय भाई और 10 वर्षीय बहन उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गए। जब तीनों ही डूबने लगे तो 23 वर्षीय महिला के पति ने भी छलांग लगा दी। आदिवासी परिवार है जो गांव में मजदूरी करके गुजर बसर करता था। हादसे के वक़्त बाकी लोग घर पर ही थे।
जानकारी के अनुसार चारों को ही तैरना आता था लेकिन काई अधिक होने की वजह से कोई भी तालाब से बाहर नहीं निकल सका। तालाब गांव के बाहर होने से जब तक गांव वालों को भनक लगी तब तक देर हो चुकी थी।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी अभिषेक तिवारी अमले सहित मौके पर पंहुच गए है। गांव वाले और पुलिस बल मिलकर शव निकालने की कोशिश कर रहा है।
What's Your Reaction?






