डीआईजी, कलेक्टर, एसपी की ऐसी ट्विस्ट, रिदम कि जवान भी हुए हैरान, देखिए पुलिस पर कैसे चढ़ी होली की मस्ती...
डीआईजी, कलेक्टर, एसपी की ऐसी ट्विस्ट, रिदम कि जवान भी हुए हैरान, देखिए पुलिस पर कैसे चढ़ी होली की मस्ती...

रतलाम। पूरे जिले को खींचकर चलाने और नचाने वाले अधिकारी, जब लाल, पीले, नीले, गुलाबी, हरे चेहरों के साथ ढ़ोल की थाप पर बचपन की मस्ती बिखेरते हुए नाचने लगे तो इनके साथ मौजूद अधीनस्थ ही नहीं, देखने वाले भी स्वत: ही मस्ती में शामिल हो गए। आपने भी शायद यह नजारा कम ही देखा हो, जब जिले के वरिष्ठतम अधिकारी, कुछ पलों के लिए सारा तनाव भूलकर खुलकर ऐसे ट्विस्ट और रिदम के साथ टर्न लेते दिख रहे हैं, कि देखने वाले भी डांस करने को मजबूर हो जाएं।
ये नजारा था गुरुवार को पुलिस लाईन का। यहां पुलिस अमले ने त्यौहार पर ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने पुलिस परिवार के साथ जमकर होली खेली। जवानों का उत्साह तब दो गुना हो गया जब कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, डीआईजी सुशांत सक्सेना, एसपी अभिषेक तिवारी भी ढोल की थाप पर जमकर नाचे। अधिकारियों ने खूब रंग, गुलाल भी उड़ाया और पर्व पर अपने परिवार की ही तरह, जवानों के साथ खुशियां मनाईं। एएसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी, फोरेंसिक अधिकारी सहित लगभग जिले भर के अधिकारी और बल और इनके परिजन भी इस दौरान शामिल हुए।