भैंस नहलाने गई बच्ची तालाब में डूबी, बचाने में सहेली की भी गई जान - जिले में यहां हुई दर्दनाक घटना
Girls drowned in a village pond of Bajna Tehseel of Ratlam district after they went their together for home chores. Villagers and family tried to rescue by to no avail.
रतलाम। जिले के बाजना थाना क्षेत्र के गांव तलाई खेड़ा में दो बच्चियों की डूबने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार ये बच्चियां भैंसों को चराने और नेहलाने के लिए तालाब ले गई थीं। यहां भैंस को नहलाते वक्त एक बच्ची गहरे पानी में जाकर डूबने लगी जिसे बचाने में दूसरी बच्ची भी डूबने लगी। पास ही भैंस चरा रहे एक बच्चे ने इन्हें बचाने की भी कोशिश की, लेकिन इन्हें नहीं बचा सका।
देखें वीडियो :- https://youtube.com/shorts/u0bMskqyp0w?feature=share
लगातार नए अपडेट्स पाने के लिए चैनल को करें सम्सक्राइब
हादसा तलाईखेड़ा गांव में हुआ। यहां 12 वर्षीय झाली कुमारी पिता कालू मईडा और 13 वर्षीय रीता कुमारी पिता सोकासिंह मईडा साथ में भैंसों को लेकर तालाब पर गई थीं। इस बीच एक बालिका भैंस को नहलाने के लिए तालाब में उतरी हुई थी जो अचानक पैर फिसलने से डूबने लगी। इसे में बचाने में दूसरी बच्ची भी गहरे पानी में फंस गईं। आसपास में ही भैंस चरा रहे दो किशोरों ने देखा तो उन्होंने भी पानी में छलांग लगा दी, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सका। आसपास के बच्चों ने इसकी जानकारी दौड़ते हुए आकर परिजनों को दी।
Read More :- मूक-बधिर बच्चियों को बनाता था शिकार, जब कंसने लगा शिकंजा तो ले ली खुद की जान https://newsmpg.com/Beast-used-to-rape-deaf-and-dumb-girls-when-grip-started-tightening-took-his-own-life
जानकारी से हड़कंप मच गया। परिजन और कुछ गांव वाले तालाब तक पंहुचे और दोनों को निकालने की कोशिश की, लेकिन इसमें बहुत वक्त लग गया। हालांकि परिजनों ने दोनों को निकालकर बाहर कर लिया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। शव बाहर निकालने के बाद गांव वालों ने मृत्यु की जानकारी पुलिस को भी दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि बाजना थाने पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है।
What's Your Reaction?