अगस्त से रामायण का दूसरा शेड्यूल शुरू करेंगे रणबीर कपूर:प्राचीन शहर मिथिला और अयोध्या दिखाने के लिए मुंबई में बनाए जा रहे हैं 12 भव्य सेट
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण के दूसरे शेड्यूल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रणबीर कपूर अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस माइथोलॉजिकल फिल्म के लिए 12 भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं। मिड अगस्त तक सेट बनकर तैयार होगा फिल्म रामायण की शूटिंग से पहले मुंबई में भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं। माइथोलॉजी के मुताबिक, प्राचीन शहरों अयोध्या और मिथिला के सीन शूट करने के लिए मुंबई में 12 सेट बनाए जा रहे हैं, जो मिड अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएंगे। सेट तैयार होते ही अगस्त के आखिर तक रणबीर कपूर फिल्म का दूसरा शूटिंग शेड्यूल शुरू करेंगे। हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग के लिए 350 दिनों का शेड्यूल तैयार किया गया है, जिनमें कलाकारों के इंडीविजुअल सीन और दूसरे सीन शामिल हैं। रणबीर कपूर फिल्म में भगवान श्रीराम के रोल में हैं, जबकि साई पल्लवी फिल्म में माता सीता के रोल में हैं। रणबीर और साई इससे पहले भी फिल्म का पहला शेड्यूल शूट कर चुके हैं, जहां से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 तक खत्म करने की तैयारी है। 835 करोड़ में बनेगी फिल्म रामायण रिपोर्ट्स हैं कि नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को 835 करोड़ रुपए के मेगा बजट में तैयार किया जा रहा है। अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी। फिलहाल भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्म कल्कि 2898 AD है, जिसे 600 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। 2 पार्ट में बनेगी रामायण नितेश तिवारी शुरुआत में फिल्म को सिंगल पार्ट में बनाने वाले थे, लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड और किरदारों को गहराई से स्थापित करने के लिए उन्होंने फिल्म को 2 पार्ट में बनाने का फैसला किया है। दोनों ही पार्ट्स की शूटिंग एक साथ 350 दिनों के शूटिंग शेड्यूल में पूरी की जाएगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पहले पार्ट को भगवान राम के बचपन, माता सीता से शादी और वनवास के इर्द-गिर्द बनाया जाएगा। ऐसी होगी फिल्म रामायण की कास्टिंग फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी, भगवान श्री राम और माता सीता के रोल में हैं। कन्नड़ सुपरस्टार यश फिल्म में लंकेश रावण की भूमिका निभाने वाले हैं, वहीं सनी देओल फिल्म में हनुमान का रोल प्ले करेंगे। शूर्पणखा के रोल में लारा दत्ता हैं। एक्टर कुणाल कपूर ने भी फिल्म साइन की है, हालांकि उन्हें क्या किरदार दिया गया है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
What's Your Reaction?