पिपलौदा।
अनवर कादरी
बाल दिवस के अवसर पर यूनिक कान्वेंट स्कूल परिसर में एक " फन-फेयर " का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अतुल गौड़,भाजपा युवा मोर्चा के देवेन्द्र भारद्वाज , भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रफुल्ल जैन,पत्रकार अनवर कादरी , जीतेन्द्र बाबेल और युवा पत्रकार अभिषेक जैन (एडवोकेट) के करकमलों द्वारा फीता काट इस मेले का शुभारंभ किया गया।
मेले में कक्षा 3 री से 12 वी तक के विद्यार्थियों ने अपने अपने स्टॉल लगाए।इस मेले विज्ञान प्रदर्शनी,चालित माडल,गेमिंग स्टाल,क्विज स्टाल, पुलिस सहायता केंद्र,हेल्थ चेकअप प्वाइंट,फूड स्टाल आलू बंडा,मसाला समोसा,साबूदाना खिचड़ी,गोल-गप्पा,बालूशाही,गुलाबजामुन, मसाला फुल्की,भेलपुरी,पापकार्न,शिकंजी और चना चोर गरम आदि व्यंजनों के स्टॉल विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए।
विज्ञान प्रदर्शनी,चालित माडल को देखा और परखा
विद्यार्थी अभिभावकों के साथ मेला घूमने आए और मेले का खूब लुफ्त उठाया।विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी मात्रा में उपस्थित होकर मेले में सहभागिता कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और खूब सारी शॉपिंग की।बच्चों ने पकवानों का खूब लुफ्त उठाया और विज्ञान प्रदर्शनी,चालित माडल को देखा और परखा।मेले विज्ञान प्रदर्शनी,चालित माडल चर्चा का विषय तथा आकर्षण का केन्द्र रहा।इस मेले में बच्चों का उत्साह और चेहरे पर खुशी बहुत ही आकर्षक लग रही थी।
मेले के समापन में नगर परिषद् अध्यक्षा उपमा पटेल ने"मेले" के सफल आयोजन के लिए स्कूल परिवार को धन्यवाद और बच्चों को "बाल दिवस" की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम संचालन अमित मोगरा ने किया।
अतिथियों ने कहा
बालमेला विद्यार्थियों में कौशल विकास और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होते है -
श्याम बिहारी पटेल ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष
"बाल मेला" का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना और देश की सांस्कृतिक विरासत और त्योहारों से अवगत कराना है।
- अतुल गौड़ ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष
नवाचार विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में बहुत मददगार हैं। - देवेन्द्र भारद्वाज, पदाधिकारी , भाजपा युवा मोर्चा
बालमेले में विद्यार्थियों को विज्ञानं से जोड़ना एक नया और सफल प्रयोग है |
- प्रफ्फुल जैन, युवा पत्रकार
फन-फेयर एक झलक
- विद्यार्थी ने अभिभावकों के साथ मेला घूमने आए और मेले का खूब लुफ्त उठाया।
- विद्यार्थियों द्वारा 20 स्टॉल व्यंजनों के लगाए |
- मेले विज्ञान प्रदर्शनी , चालित माडल चर्चा का विषय तथा आकर्षण का केन्द्र रहा।
- मेले में कक्षा 3 री से 12 वी तक के विद्यार्थियों स्टॉल लगाये |
- मिकी-माउस में छोटे बच्चो ने खूब मजे किये |