4 साल बाद आमने-सामने ट्रम्प-बाइडेन:क्या है अमेरिका की प्रेसिडेंशियल डिबेट, जिसमें मेकअप नहीं करने से हारे थे इंदिरा को गाली देने वाले निक्सन

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 5 महीने पहले आज डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडेन और रिपब्लिकन्स की तरफ से डोनाल्ड ट्रम्प प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए मैदान में हैं। इस डिबेट के जरिए ट्रम्प और बाइडेन अहम मुद्दों पर जनता के सामने अपनी राय रख रहे हैं। पहली बार यह डिबेट समय से करीब तीन महीने पहले हो रही है। ऐसे समय जब ट्रम्प पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में दोषी पाए गए हैं और 11 जुलाई को उन्हें सजा सुनाई जाएगी। वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल-हमास जंग पर अमेरिकी रुख को लेकर कटघरे में हैं। साथ ही उनके बेटे हंटर बाइडेन अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में दोषी पाए गए हैं। ऐसे में इस डिबेट के जरिए अमेरिकी जनता देश और दुनिया के अहम मुद्दों पर ट्रम्प और बाइडेन की राय जान पाएगी। प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए जो यक्ष प्रश्न तैयार किए गए हैं, वे इन मुद्दों के इर्द-गिर्द हैं... 1. अवैध प्रवासी 2. अबॉर्शन 3. इजराइल-हमास जंग 4. रूस-यूक्रेन जंग 5. रूस-चीन से संबंध 6. गन वायलेंस 7. टैक्स 8. महंगाई 9. बेरोजगारी 10. क्लाइमेट चेंज। ट्रम्प और बाइडेन ने इन मुद्दों पर क्या कहा उसे नीचे विस्तार से देखिए, सुनिए और पढ़िए... आप लाइव डिबेट को यहां देख सकते हैं... सबसे पहले डिबेट के नियम जान लें... डिबेट को CNN के 2 एंकर जेक टैपर और डाना बैश करवा रहे हैं। इन्हें मॉडरेटर कहा जाता है। ये दोनों उम्मीदवारों से एक-एक करके अहम मुद्दों पर सवाल पूछते हैं। इसका जवाब देने के लिए ट्रम्प-बाइडेन को 2 मिनट का समय मिला है। अपना पक्ष रखने के बाद काउंटर करने (आरोप लगाने) और उसका जवाब देने के लिए ट्रम्प और बाइडेन को 1-1 मिनट का समय मिला है। उम्मीदवारों को 1 पेन, 1 नोटपैड और 1 पानी की बोतल दी गई है। उम्मीदवारों का माइक्रोफोन, उनकी बारी आने पर ही चालू होगा।

Jul 31, 2024 - 17:16
 0
4 साल बाद आमने-सामने ट्रम्प-बाइडेन:क्या है अमेरिका की प्रेसिडेंशियल डिबेट, जिसमें मेकअप नहीं करने से हारे थे इंदिरा को गाली देने वाले निक्सन
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 5 महीने पहले आज डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडेन और रिपब्लिकन्स की तरफ से डोनाल्ड ट्रम्प प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए मैदान में हैं। इस डिबेट के जरिए ट्रम्प और बाइडेन अहम मुद्दों पर जनता के सामने अपनी राय रख रहे हैं। पहली बार यह डिबेट समय से करीब तीन महीने पहले हो रही है। ऐसे समय जब ट्रम्प पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में दोषी पाए गए हैं और 11 जुलाई को उन्हें सजा सुनाई जाएगी। वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल-हमास जंग पर अमेरिकी रुख को लेकर कटघरे में हैं। साथ ही उनके बेटे हंटर बाइडेन अवैध तरीके से हथियार रखने के मामले में दोषी पाए गए हैं। ऐसे में इस डिबेट के जरिए अमेरिकी जनता देश और दुनिया के अहम मुद्दों पर ट्रम्प और बाइडेन की राय जान पाएगी। प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए जो यक्ष प्रश्न तैयार किए गए हैं, वे इन मुद्दों के इर्द-गिर्द हैं... 1. अवैध प्रवासी 2. अबॉर्शन 3. इजराइल-हमास जंग 4. रूस-यूक्रेन जंग 5. रूस-चीन से संबंध 6. गन वायलेंस 7. टैक्स 8. महंगाई 9. बेरोजगारी 10. क्लाइमेट चेंज। ट्रम्प और बाइडेन ने इन मुद्दों पर क्या कहा उसे नीचे विस्तार से देखिए, सुनिए और पढ़िए... आप लाइव डिबेट को यहां देख सकते हैं... सबसे पहले डिबेट के नियम जान लें... डिबेट को CNN के 2 एंकर जेक टैपर और डाना बैश करवा रहे हैं। इन्हें मॉडरेटर कहा जाता है। ये दोनों उम्मीदवारों से एक-एक करके अहम मुद्दों पर सवाल पूछते हैं। इसका जवाब देने के लिए ट्रम्प-बाइडेन को 2 मिनट का समय मिला है। अपना पक्ष रखने के बाद काउंटर करने (आरोप लगाने) और उसका जवाब देने के लिए ट्रम्प और बाइडेन को 1-1 मिनट का समय मिला है। उम्मीदवारों को 1 पेन, 1 नोटपैड और 1 पानी की बोतल दी गई है। उम्मीदवारों का माइक्रोफोन, उनकी बारी आने पर ही चालू होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow