बुजुर्ग को रॉड से मारकर दादागिरी करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस तो निकली हवा - ऐसे हो गए बदमाशों के तेवर कि लोग भी हो गए हैरान..
जेल से जमानत पर छुटने पर बदमाश रेहान पिता जफ्फार खान ने 72 साल के किराना व्यापारी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया था। हमला करते हुए वीडियो भी बनवाया था। इंस्टाग्राम पर "अपुन की दादागिरी..." गाने के साथ इस वारदात को पोस्ट भी किया था।
रतलाम। 72 साल के बुजुर्ग के साथ लोहे की रॉड से मारपीट कर अपुन की दादागिरी गाने पर सोशल मीडिया पर बहादुरी बघारने वाले तीन गुंडों का पुलिस ने बुधवार को जुलूस निकाला। इस दौरान नीचे मुंह कर चलते नजर आए। पुलिस इन्हें लेकर घटनास्थल पर भी तस्दीक करने पहुंची जहां घायल बुजुर्ग के परिजनों ने आक्रोश जताया।
इसके पहले 72 वर्षीय किराना व्यापारी पर हमला कर सोशल मीडिया पर "अपुन की दादागीरी..." गाने के साथ वीडियो वायरल करने वाला मुख्य आरोपी सहित उसके दो साथियों को पुलिस ने मंगलवार रात गिरफ्तार किया था। बुधवार को पुलिस इन्हें पैदल लेकर निकली तो बदमाशों की हवा निकली दिखी। दादागिरी दिखाना तो दूर बदमाश नजर भी नहीं उठा पा रहे थे। इस दौरान घटनास्थल पर बुजुर्ग के परिजन आक्रोशित होकर बाहर आए तो पुलिस ने उन्हें शांत करवाया।
जमानत पर आए आरोपी ने हमला कर बनाया था वीडियो
पुलिस ने बताया कि जेल से जमानत पर छुटने पर बदमाश रेहान पिता जफ्फार खान निवासी जूनी कलालसेरी ने 29 जुलाई की शाम को उत्पात मचाया था। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर में 72 साल के किराना व्यापारी रमेशचंद्र पोखरना के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया था। हमला करते हुए वीडियो भी बनवाया था। इंस्टाग्राम पर "अपुन की दादागिरी..." गाने के साथ इस वारदात को पोस्ट भी किया था। वारदात में दूसरे आरोपी रोशन सोलंकी और तीसरे बदमाश अमन मीर ने भी इनकी मदद की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा पनपा और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए। इसके बाद स्टेशन रोड पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर बुधवार को इनका जुलूस भी निकाला।
What's Your Reaction?