अनूप जलोटा ने बिग बॉस को कहा स्क्रिप्टेड:आरोप- मेकर्स के कहने पर जसलीन मथारू ने रिलेशनशिप में होने का ड्रामा किया, बोले- नहीं था अफेयर
भजन सिंगर अनूप जलोटा बिग बॉस 12 का हिस्सा बने थे। वो शो में 31 साल छोटी जसलीन मथारू के साथ पहुंचे थे, जिसके बाद से ही खबरें चर्चा में आ गईं कि अनूप और जसलीन का अफेयर है। हालांकि अब अनूप जलोटा ने बिग बॉस के मेकर्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। सिंगर का कहना है कि उनका जसलीन से अफेयर नहीं था, लेकिन मेकर्स ने जसलीन पर ऐसा कहने के लिए दबाव बनाया था। हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू से अफेयर की खबरों को खारिज किया है। अनूप जलोटा ने कहा, 'जसलीन बहुत अच्छी सिंगर है। वो हमसे सीखने आती थी। पांच छह बार आई है। ज्यादा नहीं आई। एक बार आई और उसने मुझे कहा कि अनूप जी मुझे बिग बॉस से ऑफर आया। मैंने कहा बन गई बात तुम्हारी, अब तुम्हारा नाम हो जाएगा। तो मैंने कहा जाओ यह तो अच्छा मौका है। तो बोली नहीं उन्होंने (मेकर्स) एक शर्त रखी है कि आप विचित्र जोड़ी बना के आइए।' आगे अनूप जलोटा ने कहा, 'मैंने उससे कहा सुखविंदर जी को ले जाओ उनके साथ तुम परफॉर्मेंस भी करती हो। उसने कहा, 'नहीं उन्होंने मना कर दिया है', तो मैंने कहा मैं भी तो मना कर रहा हूं, मैं नहीं आऊंगा। मुझे टाइम नहीं मिलता है, 20 तो कॉन्सर्ट करता हूं। खैर उसके पिताजी भी आए उन्होंने मुझे मनाया। उन्होंने मुझसे बातें कीं तो मैंने कहा ठीक है चलो चलता हूं लेकिन एक शर्त पे चलूंगा कि हम गुरु शिष्य बनकर जाएंगे। उसने कहा ठीक है।' स्टेज पर जाते ही पलट गईं जसलीन मथारू बातचीत में अनूप जलोटा ने आगे कहा, 'जब पहले दिन (बिग बॉस के) स्टेज पर आए, सलमान खान खड़े थे। मैं आया मैंने गाना गाया। सलमान कहने लगे मजा आ गया आपने क्या अच्छा गाया है आपके साथ अब कौन आया है मैंने कहा मेरी शिष्य आई हैं। फिर उसने एक आइटम करके दिखाया। फिर वो आई सामने तो सलमान ने पूछा शिष्य है इनकी, तो वो कहती है नहीं मेरा इनसे तीन साल से अफेयर चल रहा है। मैंने कहा ये क्या है यह तो तय नहीं था, हम तो जानते ही नहीं थे इतना। चार पांच बार तो गाना सीखने आई थी बस। अब मैं सोच रहा हूं कि क्या गेम हुआ होगा किसने पढ़ाया होगा कि तुमको ये बोलना है।' 'अंदर चलते-चलते मैंने उसको बोला अभी ये क्या हो गया? ये तो तुमको नहीं बोलना था। तो उसने कहा, नहीं इससे वो कुछ बनता है वो तो मैं समझ गया कि पीछे कुछ गेम हुआ होगा। बिग बॉस वालों ने कहा होगा बोल देना।' अनूप जलोटा ने बताया है कि शो से निकलने के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी। जिसके बाद उन्होंने जसलीन के पिता के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी अफवाहों पर विराम लगाया था। उन्होंने ये तक ऐलान किया था कि वो जसलीन का कन्यादान करेंगे।

What's Your Reaction?






