OTT, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर सरकार सख्त:कहा- अश्लील कंटेंट परोसना दंडनीय अपराध, देश के कानून का पालन करने की सलाह
रणवीर अलाहबादिया कंट्रोवर्सी के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया है। सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में उन्हें अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट पब्लिश करते समय देश के कानूनों का पालन करने की सलाह दी है। मंत्रालय से ये एडवाइजरी पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया की अभद्र टिप्पणी के कुछ दिन बाद आई है। अश्लील कंटेंट को पब्लिश करना अपराध है मंत्रालय ने कहा कि ऑनलाइन क्यूरेटेड कंटेंट (ओटीटी प्लेटफॉर्म) और सोशल मीडिया के कुछ पब्लिशर्स से प्रकाशित अश्लील, पोर्नोग्राफिक और वल्गर कंटेंट को पब्लिश करने के संबंध में संसद सदस्यों, वैधानिक संगठनों और आम लोगों से शिकायतें मिली हैं। अश्लील या अश्लील सामग्री का प्रकाशन एक दंडनीय अपराध है। नोटिस में कहा गया है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को सलाह दी जाती है कि कंटेंट पब्लिश करते समय लागू कानूनों के विभिन्न प्रावधानों और आईटी नियम, 2021 के तहत कोड ऑफ एथिक्स का ध्यान रखा जाए। कोड ऑफ एथिक्स के जरिए कंटेंट का उम्र के आधार पर क्लासिफिकेशन किया जाए। इसके अलावा, ओटीटी प्लेटफार्मों के सेल्फ रेगुलेटरी बॉडीज से अनुरोध किया जाता है कि वे प्लेटफार्मों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उचित सक्रिय कार्रवाई करें। बता दें कि यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो में एक कंटेंस्टेंट के पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी की थी। 8 फरवरी को जब ये एपिसोड रिलीज किया गया तो शो विवादों से घिर गया। शो के पेनल समेत शो से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ मुंबई और असम समेत कई राज्यों में शिकायतें दर्ज हुईं। साइबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए शो का कंट्रोवर्शियल एपिसोड डिलीट करवा दिया। इसके कुछ समय बाद साइबर सेल के निर्देश में समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए। इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... अश्लील टिप्पणी कर कंटेस्टेंट से मांगी थी माफी:रणवीर अलाहबादिया ने कई बार शो में पछतावा जाहिर किया, शो के दर्शक ने सुनाया आखों देखा हाल इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी के चलते रणवीर अलाहबादिया विवादों से घिर गए हैं। उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ उन पर सभ्यता खराब करने के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच अब इंडियाज गॉट लेटेंट के शो में मौजूद ऑडियंस मेंबर ने वीडियो जारी कर बताया है कि अश्लील टिप्पणी करने के तुरंत बाद रणवीर ने कंटेस्टेंट से माफी मांगी थी। पेनल मेंबर समय रैना ने भी कंटेस्टेंट से पूछा था कि वो सहज हैं या नहीं। पूरी खबर पढ़ें..

What's Your Reaction?






