आईआईटियन और UPSC टॉपर रहीं IAS वैशाली जैन ने संभाला जिला पंचायत ceo का दायित्व
दिल्ली की IAS अधिकारी वैशाली जैन को रतलाम जिला पंचायत का नया CEO नियुक्त किया गया है। UPSC 2020 में AIR-21 प्राप्त करने वाली वैशाली पहले रीवा में SDM थीं। अब रतलाम में वे सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देंगी।
रतलाम@newsmpg। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी वैशाली जैन को रतलाम जिला पंचायत का नया मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के पद पर कार्यरत थीं।
दिल्ली की रहने वाली वैशाली जैन ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 21 हासिल कर प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया था।
दोनों बहनें toppers
उनकी बड़ी बहन अंकिता जैन ने भी इसी परीक्षा में तीसरी रैंक प्राप्त कर देशभर में सराहना पाई थी।दोनों बहनों ने एक साथ मिलकर तैयारी की थी, एक ही नोट्स से पढ़ाई की और एक-दूसरे का सहारा बनकर कठिन UPSC परीक्षा को पार किया।
IIT से किया अध्ययन
वैशाली ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बी.टेक और IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है।
रतलाम में जिला पंचायत सीईओ के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर प्रशासनिक हलकों और स्थानीय नागरिकों में सकारात्मक उम्मीदें जताई जा रही हैं।
सुश्री जैन ने कहा जिले में सरकारी योजनाओं का सुनिश्चित क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता है।