NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & Admin 1 https://newsmpg.com/rss/author/admin-1 NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & Admin 1 en Copyright 2023 Newsmpg.com All Rights Reserved :: WebMaster : Harsh Shukla श्रद्धा के पर्व पर मातम, —कालूखेड़ा में विसर्जन कर रही बालिका कुएँ में गिरी, हतनारा में युवक पानी में बाइक सहित बहा https://newsmpg.com/ratlam-ganesh-visarjan-tragedy https://newsmpg.com/ratlam-ganesh-visarjan-tragedy Ratlam @newsmpg। अनंत चतुर्दशी की शाम कालूखेड़ा में गणेश विसर्जन के उल्लास के बीच ऐसा हादसा घटा, जिसने पूरे गाँव को सन्न कर दिया। श्रद्धा और भक्ति से भरा माहौल अचानक मातम में बदल गया, जब गणपति बप्पा के साथ ही एक मासूम ज़िंदगी भी कुएँ की गहराई में समा गई।

अनंत चौदस पर श्रद्धा से अपनी बहन रानू कुंवर और परिजनों के साथ गणेश प्रतिमा के विसर्जन में शामिल होने पहुँची 17 वर्षीय चेतना कुंवर पिता शिवराम सिंह जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी, अचानक हादसे का शिकार हो गई। 

पैर फिसला और पलभर में बदल गया नज़ारा 

दरअसल, क्षेत्र में विराजित गणपति का विसर्जन करने के लिए क्षेत्र के भक्तजन और युवा पास के बिना मुंडेर वाले कुएं पर गए थे। ढोल के साथ नाचते गाते विसर्जन कर रहे थे, कि तभी तेज़ बारिश और फिसलन के कारण चेतना का पैर फिसला और वह मुँडेर नहीं होने से सीधे कुएँ में गिर गई। पलक झपकते ही पूरा माहौल चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया।

करते रहे जगाने की कोशिश, मगर हारे

घटना के बाद शिवराम सिंह, रानू कुंवर और परिवार के बाकी सदस्य दहाड़ मारकर रोते हुए उसे बाहर निकालने लगे। ग्रामीण भी तुरंत मदद के लिए जुट गए। काफी मशक्कत के बाद चेतना को कुएँ से बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद हर कोई उसे जगाने की कोशिश करता रहा—कोई उसका नाम पुकारता, कोई पानी झटककर हटाता, तो कोई हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करता रहा। लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं। चेतना की साँसें तब तक थम चुकी थीं और उसका मासूम चेहरा निर्जीव हो चुका था।

चैनल को subscribe करें और देखें घटना का video, बस क्लिक करें link

पूरे गांव में पसरा मातम 

उसकी नन्हीं ज़िंदगी की डोर टूटते ही पूरा परिवार और गाँव शोक में डूब गया। माता-पिता, भाई-बहनों और पड़ोसियों की चीखें गूँजती रहीं, लेकिन अब उन्हें जवाब देने वाली चेतना इस दुनिया से जा चुकी थी।

लापरवाही से हुआ हादसा

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से प्रशासन को खुले कुएँ बंद कराने की माँग की जा रही थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नतीजतन, श्रद्धा के पर्व पर यह बड़ा हादसा हो गया। 

यहां भी बाइक समेत बहा युवक 

रतलाम-हतनारा कुशलगढ़ रोड पर पानी के तेज बहाव में एक युवक बाइक समेत बह गया। युवक ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन बाइक नाले में समा गई। यह दर्शाता है कि बारिश के दिनों में जलप्रवाह कितना जानलेवा हो सकता है।

ये भी पढ़ें - 100 साल बाद बना दुर्लभ संयोग: चंद्र ग्रहण से शुरू और सूर्य ग्रहण पर समाप्त होगा पितृ पक्ष https://newsmpg.com/100-saal-baad-pitr-paksh-chandra-grahan-se-shuru-surya-grahan-par-samapt

यहां भी जोखिम और लापरवाही

जामन पाटली क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगातार बारिश से पानी बह रहा था, जिससे रास्ते बेहद फिसलन भरे हो गए थे। श्रद्धालु पुलिस की रोक-टोक के बावजूद विसर्जन करने पहुँचते रहे।

लोग बच्चों को भी साथ लेकर पानी के किनारे तक पहुँच रहे थे। कई लोग दूसरे रास्तों से चोरी-छुपे घाट तक पहुँचे। इस दौरान आसपास की सड़कों पर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। लोग पानी के तेज़ बहाव को नज़रअंदाज़ कर श्रद्धा में आगे बढ़ते रहे, जिससे किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासनिक तंत्र मौके पर मौजूद तो था, लेकिन भीड़ के आगे उनके इंतज़ाम बेहद नाकाफी साबित हुए।

ये भी पढ़ें - संत मंगलदास जी के भंडारे से लौट रहे युवक की हुई थी हत्या https://newsmpg.com/bhuteda-tollplaza-murder-ratlam

]]>
Sat, 06 Sep 2025 20:07:41 +0530 Admin 1
Watch: Divya Deshmukh gets grand welcome in Nagpur https://newsmpg.com/watch-divya-deshmukh-gets-grand-welcome-in-nagpur https://newsmpg.com/watch-divya-deshmukh-gets-grand-welcome-in-nagpur Thu, 31 Jul 2025 15:47:50 +0530 Admin 1 "सावन की शुरुआत में खुला एक ज्योतिषीय संकेत—क्या शिव देंगे आपकी पुकार का उत्तर?" https://newsmpg.com/This-auspicious-month-of-Sawan-will-be-beneficial-for-so-many-reasons-as-planetary-motions-are-suggesting https://newsmpg.com/This-auspicious-month-of-Sawan-will-be-beneficial-for-so-many-reasons-as-planetary-motions-are-suggesting Religion Desk@Newsmpg. बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच जब वातावरण में “हर हर महादेव” की गूंज सुनाई देती है, जब हर शिव मंदिर गंगाजल और बेलपत्र की खुशबू से महक उठता है—तब समझ लीजिए कि सावन का पावन महीना आ गया है

सावन केवल एक धार्मिक मास नहीं है, ये मन की शांति, आत्मशुद्धि और शिव से सीधे संवाद का महीना है। यह वह समय होता है जब प्रकृति, पूजा और प्रार्थना एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं।

इस साल सावन खास है क्योंकि इसकी शुरुआत ही सोमवार से हो रही है—जो स्वयं शिव जी का प्रिय दिन है। साथ ही, ग्रहों की चाल भी इस बार कुछ अनोखा संकेत दे रही है, जिससे ये सावन न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से बल्कि ज्योतिषीय रूप से भी विशेष बन गया है।

ग्रहों का विशेष योग: क्या कह रही है आकाश की चाल?

14 जुलाई 2025, सोमवार से सावन मास प्रारंभ हो रहा है और 10 अगस्त, रविवार को समाप्त होगा। इस बार सावन में चार सोमवार का संयोग बन रहा है—जो भक्तों के लिए फलदायक है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस सावन में बन रहे ग्रहों के विशेष संयोग भक्तों के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण होंगे:

शनि-मंगल का प्रभाव

  • शनि कुंभ राशि में होंगे, जो तप, न्याय और कर्म की ऊर्जा बढ़ाएंगे।

  • मंगल मिथुन में रहेंगे, जिससे विचारों और वाणी में तेज़ी आ सकती है। संयम और सतर्कता इस समय अत्यंत आवश्यक है।

 बुधादित्य योग

  • सूर्य और बुध का संयोग एक शुभ बुधादित्य योग बनाएगा, जो ज्ञान, वाणी, और निर्णय क्षमता को बल देगा।

बृहस्पति (गुरु) की कृपा

  • बृहस्पति वृषभ राशि में रहेंगे, जिससे यह महीना धार्मिक साधना, व्रत और मंत्र-जप के लिए अत्यंत अनुकूल रहेगा।

Read More :- उज्जैन में महाकाल का अभिषेक कर रतलाम में जिस शिवालय के पैर पखारती है शिप्रा, वहां बनेगा महाकाल का दूसरा धाम https://newsmpg.com/After-consecrating-Mahakal-in-Ujjain-Shipra-washes-the-feet-of-the-Shiva-temple-in-Ratlam-where-Mahakals-second-Dham-will-be-built

पूजन विधि: घर बैठे ऐसे करें भोलेनाथ की पूजा

इस सावन में यदि आप पूरे नियम से शिव पूजन करना चाहते हैं, तो यह बहुत सरल है:

  1. प्रतिदिन सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें।

  2. शिवलिंग को दूध, गंगाजल और जल से स्नान कराएं।

  3. बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र और सफेद पुष्प अर्पित करें।

  4. ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करें।

  5. सोमवार को व्रत रखें, फलाहार करें, और रात्रि को शिव कथा सुनें या पढ़ें।

  6. गरीबों को अन्न, वस्त्र या जल का दान करें—यह विशेष पुण्यकारी होता है।

]]>
Tue, 08 Jul 2025 16:46:02 +0530 Admin 1
6 पिस्तौल, जिंदा राउंड के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार & अवैध हथियारो के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही https://newsmpg.com/Major-action-by-police-against-illegal-weapons-4-accused-arrested-with-6-pistols-and-live-rounds https://newsmpg.com/Major-action-by-police-against-illegal-weapons-4-accused-arrested-with-6-pistols-and-live-rounds
रतलाम@newsmpg।    जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में जावरा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 6 पिस्टल बरामद की गई हैं जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है। करीब 18 हजार रुपए कीमत के 6 जिंदा राउण्ड, करीब एक लाख कीमत की पल्सर बाइक भी जप्त की गई है।

एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा ने सोमवार को जावरा में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ  विशेष कार्यवाही की जा रही है। सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र स्ािंह जादौन ने टीम के साथ मुखबिर सूचना पर कार्यवाही की। उनि रघुवीर जोशी ने मय फोर्स शुगर मिल मैदान जावरा से आरोपी .मो.इदरीश पिता अब्दुल खलील शाह उम्र 19 साल नि.किलकी पुरा नागदा तथा मोहम्मद इलियास पिता इरशाद मोहम्मद शेख उम्र 20 साल नि.मिर्ची बाजार नागदा को पकडा। इनके कब्जे से कुल 3 पिस्टल 4 राऊण्ड जप्त किए गए। पल्सर बाईक भी जप्त की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पिस्टल आसीफ पिता शोकत खान निवासी हुसैन टेकरी जावरा व सिकन्दर पिता शेरखान पठान निवासी सब्जी मंडी जावरा को देने के लिये आ रहे थे। 

Read More _- अचानक आई धुआंधार बारिश ने निचले इलाकों को किया पानी-पानी -कई घरों में घुसा पानी, सड़कें बनी तालाब  ( https://newsmpg.com/Heavy-Rainfall-in-Ratlam-causes-dificulties-for-comman-mass-as-the-Nalas-are-blocked-and-water-channels-locked-enchrochment-and-bad-planning-comes-to-play-680)

इन आरोपियों के पास पहले से थे हथियार 

इसपर पुलिस ने मो. आसीफ पिता शोकत खान उम्र 22 साल निवासी हुसैन टेकरी जावरा जिला रतलाम और सिकन्दर पिता शेरखान पठान उम्र 40 साल निवासी सब्जी मंडी जावरा को भी गिरफ्तार किया। आसिफ के पास से अतिरिक्त दो पिस्टल व दो राउण्ड सिकन्दर के पास व एक पिस्टल बरामद की गई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शुदा आरोपीयों मे से कुछ आरोपी पहले भी अवैध हथियार रखने के संबंध मे गिरफ्तार हो चुके हैं। एसपी ने बताया कि हथियारों की खरीद के मुख्य ठिकाने, हथियारों के इस्तेमाल का कारण आदि की जानकारी के लिए पूछताछ और जांच जारी है। मामले में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी, जाकीर खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, आरक्षक राधेश्याम चौहान, अंतिम चौहान, राजेश पंवार, ललीतसिह, यशवन्त जाट, विवेक शर्मा, रामप्रसाद मीणा, सुरेन्द्रसिह, सुगडसिह, मोहित नोगिया, देवेन्द्र शर्मा, आकाश परिहार की सराहनीय भुमिका रही। 

Read More -  शिक्षा विभाग कार्यालय में अधिकारी के साथ दो शिक्षकों ने की मारपीट, पुलिस थाने तक पंहुच गया मामला  (https://newsmpg.com/Two-teachers-beat-up-an-officer-in-the-education-department-office-the-matter-reached-the-police-station)

]]>
Mon, 30 Sep 2024 18:40:33 +0530 Admin 1
जानिये किस विधायक को है जादू पर इतना विश्वास, किया दावा &तंत्र से ऐसे भेज देंगे दिल्ली... https://newsmpg.com/MLA-of-Sailana-Kamleshwar-Dodiyar-claims-about-winning-Loksabha-Seat-by-Magic-video-going-viral-where-he-is-allegedly-claiming-that-he-will-use-magic--is-have-to-to-win-Loksabha https://newsmpg.com/MLA-of-Sailana-Kamleshwar-Dodiyar-claims-about-winning-Loksabha-Seat-by-Magic-video-going-viral-where-he-is-allegedly-claiming-that-he-will-use-magic--is-have-to-to-win-Loksabha रतलाम@newsmpg.com। जिस अंचल में सरकार और प्रशासन दशकों से अंधविश्वास और काले जादू के फेर में फंसे भोले आदिवासियों को निकालने के लिए मुहीम चल रही हैं, वहीं के विधायक ही उन्हें फिर से टोने-टोटके और जादू में धकेल रहे हैं। विधायक एक ओर भारतीय संविधान और विज्ञान की बातें करते हैं तो दूसरी ओर काले जादू में विश्वास जता रहे हैं। 
                                          जिले की सैलाना सीट के विधायक कमलेश्वर डोडियार का सिवनी जिले में सभा को संबोधित करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सिवनी के इस वीडियो में सभा को संबोधित करते हुए मंच से श्रो डोडियार कह रहे हैं कि - रतलाम लोकसभा से सीट से हर हाल में प्रत्याशी लोकसभा भेंजूगा। भले ही मुझे तंत्र-मंत्र, जादू-मंत्र करना पड़े तो करके भी मैं भेज दूंगा लोकसभा में-। उनके इस बयान पर सभा में मौजूद लोग भी तालियां बजा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले चुनाव प्रचार के दौरान शिवगढ़ में भी कमलेश्वर डोडियार ने पूजन और तंत्र की बातें कई बार की थीं। 


समाज में वैसे भी बहुत है अंधविश्वास का फेर 

सैलाना और रतलाम के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में दशकों तक अंधविश्वास के फेर में लोगों की जान तक जाती रही है। करीब 4 साल पहले भी सैलाना क्षेत्र में शादी समारोह में काले जादू के चक्कर में एक डॉक्टर समेत परिवार जनों की जान चली गई थी। इसके अलावा कई बच्चे कभी दाम लगाने से कभी टोने-टोटके में फंसते रहे हैं। क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति इस कारण विशेषकर बुरी रही है। अब भी बड़ा तबका बीमारियों और विशेषकर मानसिक बीमारियों में इलाज के बजाय जादू टोने में पड़कर रुपए भी बर्बाद कर रहा है और मरीज को मिलने वाली शारीरिक और मानसिक यातनाएं कल्पना से परें हैं। ऐसे में विधायक द्वारा स्वयं ही ऐसे बयान देकर इन बातों का समर्थन करना कितनी परेशानी खड़ी कर सकता है यह समझा जा सकता है। 


एक ओर करते हैं संविधान की बातें, दूसरी ओर जादू की 
विधायक और जयस के नेता कमलेश्वर डोडियार समाज के लोगों और प्रशासन और सरकार के सामने संविधान को लेकर बातें करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले 10 सालों से वे संविधान में दिए गए अधिकारों की बात कर-कर के कई आंदोलनों को खड़ा कर चुके हैं। इसी के चलते क्षेत्र ही नहीं बल्कि अब आधे भारत में उनकी छवि बढ़ी है। लेकिन दूसरी ओर वे कभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बुरी तरह फटकारते हुए तो कभी जादू टोने की बातें कर रहे हैं। 


मौलिक कर्तव्यों में है वैज्ञानिक मानसिकता को विसकित करना 
बता दें कि समाज में वैज्ञानिक मानसिकता के विकास को भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्यों की सूची में शामिल किया गया है। संविधान का अनुच्छेद 51 ए (एच) के अनुसार भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51अ भारतीय नागरिकों के लिये वैज्ञानिक सोच, मानवतावाद और सुधार की भावना को विकसित करना एक मौलिक कर्त्तव्य बनाता है। ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट, 1954 के तहत अन्य प्रावधानों का भी उद्देश्य भारत में प्रचलित विभिन्न अंधविश्वासी गतिविधियों में कमी लाना है।

]]>
Tue, 19 Dec 2023 17:05:17 +0530 Admin 1
रतलाम कांग्रेस में बगावत के स्वर ,सूची आने के पहले ही घमासान , पूर्व विधायक सहित एक दर्जन पदाधिकारियों की चेतावनी , बाहरी को टिकिट दिया तो देंगे इस्तीफा https://newsmpg.com/Clash-in-Ratlam-Congress-even-before-the-list-of-rebellion-came-out https://newsmpg.com/Clash-in-Ratlam-Congress-even-before-the-list-of-rebellion-came-out
रतलाम। (NEWSMPG.COM) विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की सूची आने के पहले ही कांग्रेस में बगावत के सूर तेज हो गए है। रतलाम ग्रामीण में पूर्व विधायक , युवक कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित 14 पदाधिकारियों ने बाहरी और कर्मचारियों में से टिकिट देने का विरोध किया है। 
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के जिन 14 पदाधिकारियों ने बाहरी व्यक्ति और जयस से आए नेताओ के टिकिट का विरोध किया है वे सभी कांग्रेस के टिकिट के दावेदार है। इन सभी नेताओं ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल को ज्ञापन देकर कहा है कि बाहरी को टिकिट दिया तो वे सब सामूहिक इस्तीफा देने पर मजबूर होगें। सभी नेताओं ने कहा कि रतलाम ग्रामीण में जयस का कोई प्रभाव नहीं है। यहां सर्वसमाज की बात करने वाले स्थानीय उम्मीदवार को ही मौका दिया जाए । उल्लेखनीय है यहां से पूर्व सीईओ इन 14 के अलावा पूर्व सीईओ लक्ष्मणसिंह डिंडोर, कोमल धुर्वे, और डॉ अभय औहरी भी टिकिट के दावेदार है। इन्ही लोगो का स्थानीय नेता विरोध कर रहे है। 

इन नेताओ ने किया विरोध 
 1.थावर भूरिया        पूर्व प्रत्याशी रतलाम ग्रामीण
2. किशन सिंगाड़       प्रदेश महामंत्री युवा कांग्रेस
3. प्रेम सिंह गामड़      महामंत्री मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी
4. भेरूलाल गामड़       जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस रतलाम
5. दशरथ बाबर          ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुंदड़ी
6. लक्ष्मी देवी खराड़ी     पूर्व विधायक रतलाम ग्रामीण
7. सविता भंवर            मंडी सदस्य
8. देवीलाल अमलियार    जनपद सदस्य
9. गोविंद राठौड़ जिला     अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ
10. ईश्वर लाल बाबर      कांग्रेस नेता मंडलम अध्यक्ष
11. रानी राजीव देवदा     सेवादल अध्यक्ष महिला
12. राकेश सोलंकी       पूर्व जनपद उपाध्यक्ष
13. दयाराम खराड़ी      पुर्व मंडी अध्यक्ष 
14. दशरथ कौशल      पूर्व किसान कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण

]]>
Sat, 14 Oct 2023 19:30:17 +0530 Admin 1