NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & : “अजब&गजब” https://newsmpg.com/rss/category/ajab-gajab NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & : “अजब&गजब” en Copyright 2023 Newsmpg.com All Rights Reserved :: WebMaster : Harsh Shukla रतलाम के गांव में दिखा रहस्यमयी ‘पेंगोंलिन' जिसे देखना है ‘किस्मत’ की बात, जानिए कहां है ये जीव https://newsmpg.com/rare-animal-pengolin-found-in-simlawda-village-ratlam https://newsmpg.com/rare-animal-pengolin-found-in-simlawda-village-ratlam रतलाम@newsmpg।  जिले के ग्राम सिमलावदा में रविवार रात एक बेहद दुर्लभ वन्यजीव पेंगोंमेन मिलने से क्षेत्र में उत्सुकता का माहौल बन गया। यह दुर्लभ जीव ग्रामीण दुलेसिंह दायमा के मकान में दिखाई दिया। ग्रामीणों के अनुसार, दुलेसिंह दायमा ने इस जीव की रातभर पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा की, ताकि उसे कोई नुकसान न पहुंचे।

सोमवार सुबह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल की मौजूदगी में पेंगोंमेन को सुरक्षित रूप से वन विभाग की टीमको सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि यह जीव अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का है, जिसे देखने का अवसर बहुत कम लोगों को मिलता है।  

वन विभाग ने संरक्षण में लिया

वन विभाग की टीम ने जीव को अपने संरक्षण में लेकर उसके स्वास्थ्य की जांच शुरू की है। ग्रामीणों द्वारा दिखाई गई जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है।  

जीव की सुरक्षा में जुटे रहे ग्रामीण 

इसके पहले रात में दिखाई दिए पैंगोलिन की सुरक्षा करने के लिए ग्रामीण रात भर जगते रहे। स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि ऐसे जीवों की सुरक्षा और संरक्षण हमारे जैविक संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, और दुलेसिंह दायमा द्वारा की गई यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।

]]>
Mon, 13 Oct 2025 11:04:29 +0530 newsmpg
रतलाम में छात्रा के नदी में गिरने के मामले ने लिया नया मोड़,छात्रा की सहेली भी गायब, नदी में पांच दिन से सर्चिंग जारी पर नही मिली सफलता  https://newsmpg.com/The-case-of-a-student-falling-into-a-river-in-Ratlam-has-taken-a-new-turn,-the-students-friend-is-also-missing,-search-is-going-on-in-the-river-for-five-days-but-no-success-has-been-achieved-- https://newsmpg.com/The-case-of-a-student-falling-into-a-river-in-Ratlam-has-taken-a-new-turn,-the-students-friend-is-also-missing,-search-is-going-on-in-the-river-for-five-days-but-no-success-has-been-achieved-- रतलाम।newsmpg मलेनी नदी की पूल पर रैलिंग पर बैठकर फोटो खिंचवाते समय नदी में गिरी छात्रा काजल का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नही मिला है। राहत दल और ग्रामीण लगातार नदी में खोजबीन कर रहे है। छात्रा के गिरने की घटना अब रहस्यमयी होती जा रही है। 

पुलिस सुत्रो की माने तो घटना के दिन से ही उसके साथ पढ़ने वाली काजल की बेस्ट फ्रेंड भी अचानक गायब हो गई और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तीन दिन बाद थाने पर दर्ज कराई गई। अब पूरा मामला पुलिस की जांच के नए एंगल में जुड़ गया है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों घटना वाले दिन मंदिर भी अलग -अलग बाईक से साथ गई थी। युवती के नदी में गिरने के बाद उसकी बेस्ट फ्रेंड शाम तक रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। अब पुलिस मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया छात्रा काजल के लिए नदी में लगतार सर्चिंग की जा रही है लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है। एक अन्य छात्रा के गायब होने की जानकारी आने के बाद पुलिस अब हर एंगल से बारिकी से जांच कर रही है। दोनो बालिकाओ को जल्द खोजने के प्रयास जारी है। 

ये है मामला 
पिपलोदा थाने के अन्तर्गत अंगेठी गांव में मलेनी नदी की पुल की रेलिंग पर फोटो खिंचवाते समय नामली थाना क्षेत्र के  ग्राम पल्दूना निवासी काजल परिहार गुरुवार को नदी में गिर गई थी। उसके ममेरे भाई नीरज ने ये सूचना गांव में दी थी। इसके बाद से ही लगातार काजल को खोजने के प्रयास जारी है। ग्रामीण गोताखोरों और एसडीईआरएफ की टीम ने सोमवार को भी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 
इससे ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश है। काजल रतलाम के अलकापुरी में अपने मामा नानालाल के घर रहकर पढ़ाई करती थी। गुरुवार को वह अपने परिजनों से मिलने गांव आई थी। घर पर मां से मिलने के बाद अंगेठी-बड़ौदा में माताजी मंदिर दर्शन करने गई थी। लौटते समय पुल पर फोटो खिंचवाते हुए यह हादसा हो गया।

दो थाना क्षेत्र की पुलिस कर रही हैं जांच
छात्रा के नदी में गिरने की जिस जगह घटना हुई वो स्थान पिपलोदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। जबकि वह नामली क्षेत्र की निवासी है। नदी में सर्चिंग भी नामली क्षेत्र में जारी है। ऐसे में दोनो थाना क्षेत्र की पुलिस काजल की तलाश में जुटी हुई है। 
विश्वस्त सुत्रो के अनुसार पिपलोदा क्षेत्र में भी गुमशुदगी दर्ज हुई है। ऐसे में पुलिस हर उस पहलू पर गौर कर रही है जिससे लापता छात्राओ का पता लगाया जा सके। परिजन और ग्रामीण भी लगातार खोजबीन में जुटे हुए है। 

तलाश कर रहे है

पुलिस और राहत दल बालिका की तलाश कर रहे है, एक अन्य छात्रा की गुशुदगी दर्ज की गई है , जल्द ही हमे सफलता मिलेगी | पुलिस  हर एंगल से बारिकी से जांच कर रही है। दोनो बालिकाओ को जल्द खोजने के प्रयास जारी है। 

- अमित कुमार , एसपी 
-------------

]]>
Tue, 26 Aug 2025 15:25:09 +0530 newsmpg
कितनी सस्ती हो गई है जिंदगी, बस इसलिए निमर्मता से कर दी थी दिवेल में किसान की हत्या ....  https://newsmpg.com/Ratlam-Police-revealed-why-farmer-sleeping-in-his-field-was-killed-in-Village-divel https://newsmpg.com/Ratlam-Police-revealed-why-farmer-sleeping-in-his-field-was-killed-in-Village-divel
रतलाम @newsmpg।  इंसान में लालच और गुस्सा दोनों किस कदर बढ़ता जा रहा है, इसका बुरा उदाहरण जिले में फिर देखने को मिला है। 9 नवंबर को धामनोद चौकी के ग्राम दिवेल में सो रहे किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस ने हत्याकांड की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी के साथ हमला करके जान लेने वाले दो आरोपियों का भी पर्दाफाश किया है जिन्होंने चंद रुपयों के लिए किसान की जान ले ली। 
एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिवेल में कमलसिंह देवड़ा ने पुलिस को बताया था कि उसके भाई हिम्मतसिंह की उसी के खेत पर सोते वक्त जघन्य हत्या कर दी गई है। जांच के लिए एएसपी राकेश खाखा के निर्देशन, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी सैलाना आरपी सारस्वत के नेतृत्व में टीम बनाई। टीम ने पड़ोसियों और अन्य लोगों से बयान लिए और घटनास्थल पर फोरेंसिक और साईबर टीम के साथ सूक्ष्मता से सुराग एकत्रित किए। इसपर पता चला कि मृतक  का पड़ोसी विजयसिंह पिता चतरसिंह उम्र 36 साल निवासी दिवेल के साथ सेड़े को लेकर विवाद चल रहा था। जब विजयसिंह से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपराध करना स्वीकार लिया। 

ऐसे करवाई हत्या

एसपी कुमार ने बताया कि सेड़े के विवाद में उसने दीपक पिता गिरधारी सुनेर निवासी रेल नगर और जसवंत उर्फ जस्सू निवासी रतलाम को हिम्मतसिंह को मारने को कहा। मोबाइल पर उसके सबूत भी मिले हैं। 8 नवंबर की रात करीब 8 बजे दीपक और जस्सू विजय के कहने पर हिम्मत के खेत पंहुचे और वहां छुपकर उसका इंतजार करने लगे। उन्हें मोबाइल पर विजय द्वारा हिम्मत की लोकेशन बताई जा रही थी। हिम्मतसिंह अपने खेत पंहुचा और खाट पर सो गया तब छुपे हुए दीपक और जस्सू ने उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए जान ले ली। हत्या में मृतक के हाथ, पैर अन्य कई हड्डी आदि टूट गई थीं। एसपी ने बताया कि दीपक पहले से हिस्ट्रीशीटर है। दीपक और जस्सू फिलहाल पुलिस फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। 

इनकी रही भूमिका

मामले में बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान, सैलाना थाना प्रभारी सारस्वत, धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागवान, प्र आर दिलीप देसाई, संदीप भदौरिया, विकास पालीवाल, माखन सुरमा, मुकेश घाणेवार, प्रदीप दामा, दशरथ आटोरिया, सतीश परमार, मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया, अभिषेक पाठक आदि की भूमिका रही। 

]]>
Thu, 14 Nov 2024 15:08:58 +0530 newsmpg
देश में पहली बार दिल्ली&मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ शव रखकर चक्काजाम https://newsmpg.com/For-the-first-time-in-the-country-Delhi-Mumbai-Expressway.was-blocked-with-a-dead-body https://newsmpg.com/For-the-first-time-in-the-country-Delhi-Mumbai-Expressway.was-blocked-with-a-dead-body रतलाम @newsmpg।       दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर पहली बार रतलाम जिले में कुछ ऐसा हो गया जो अब तक कभी नहीं हुआ। एक आदिवासी की मृत्यु के बाद आदिवासियों ने 8 लेन पर उसका शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

वैकल्पिक रास्ता नहीं होने से एक ही स्थान पर तीसरी मौत के बाद ग्रामीण नाराज होकर 8 लेन पर ही धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासन के साथ एनएचएआई के अधिकारी भी उनसे मिलने पंहुचे और शाम तक वैकल्पिक मार्ग का काम भी प्रारंभ कर दिया गया। 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा के नेतृत्व में जिले के रावटी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक्सप्रेस वे पर आदिवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बग्गासेलोत का टापरा के गांव खेड़ी निवासी बालचंद पिता हरचंद डोडियार की मौत रविवार रात को हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि बालचंद का मकान एक्सप्रेस वे के एक कोने में है जबकि उसका खेत एक्सप्रेस वे के दूसरे छोर पर है। शाम करीब 7 से 7.30 बजे वह अपने खेत से मजदूर करके सोयाबीन बांधकर अपने मकान लौट रहा था।

वह पैदल एक्सप्रेस वे पार करके किनारे आ ही चुका था, लेकिन पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसे कुचलकर निकल गई। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद उसके परिजन तलाश करने पंहुचे तो शव देखा। इसके बाद सोमवार को अंतिम संस्कार के पहले एकत्रित हुए ग्रामीण और आदिवासी एक्सप्रेव पर आकर बैठ गए।

8 लेन निर्माण के दौरान किया था वादा

आदिवासियों ने कहा कि निर्माण के दौरान वादा किया गया था कि एक्सप्रेस वे के नीचे से गुजर रही पुलिया को बनाकर खेतों तक आने-जाने वाले के लिए वैकल्पि मार्ग दिया जाएगा। परंतु आज तक वैकल्पि मार्ग तैयार नहीं होने से मजदूरी में आदिवासियों को अपने मकान से खेत तक जाने के लिए एक्सप्रेस वे को ही पार करना पड़ता है। हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। वैकल्पिक रास्ता नहीं होने से एक ही स्थान पर तीसरी मौत है

अधिकारीयों ने पहुँचकर चर्चा की 

एक्सप्रेस वे पर लगे जाम की सूचना मिलते ही करीब 4 थानों का बल पंहुचा और ग्रामीणों को उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं हटे। इसके बाद सैलाना एसडीएम मनीष ­ाा, एसडीओपी सैलाना, जावरा एसडीओपी, डीएसपी ट्रैफिक आदि भी पंहुचे। एनएचएआई के अधिकारी भी मौके पर आए। यहां जिपं उपाध्यक्ष निनामा ने कहा कि वैकल्पि रास्ता नहीं होने से ग्रामीण या तो इसी तरह एक्सप्रेस वे क्रास करने में हादसे की चपेट में आएगा, या फिर उसे खेती और रोजीरोटी पूरी तरह छोड़नी पड़ेगी। इसपर प्रशासन ने तत्काल वैकल्पि रास्ता प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया और मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार शाम को जेसीबी की मदद से नीचे से गुजर रही पुलिया पर निर्माण का काम प्रारंभ भी कर दिया गया। 

कुछ देर के लिए थम गई रफ्तार

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चक्काजाम के दौरान काफी देर तक सड़क पूरी तरह बंद हो गई। हालांकि अभी इस सड़क को दिल्ली से मुंबई तक पूरा नहीं बनाया जा सका है, परंतु राजस्थान और गुजरात के बड़े शहरों तक संपर्क जरूर पूरा हो चुका है। ऐसे में यहां पर जाम होने से कुछ देर के लिए यहां से गुजर रही  लंबी दूरी की गाड़ियों की स्पीड पर ब्रेक लग गया। कई यात्री एक्सप्रेस वे पर जाम देखकर अंचभित भी हो गए। हालांकि पुलिस ने पंहुचकर किसी तरह लोगों को सम­ााकर एक ओर से वाहनों को निकलने की व्यवस्था की। 

Read More _-  नहीं देंगे जमीन, रतलाम में निवेश क्षेत्र का विरोध, बाप पार्टी के विधायक भी उतरे मैदान में - https://newsmpg.com/MLA-sat-on-a-dharna-against-the-governments-negligence-said-the-government-is-snatching-the-right-to-live-from-the-poor

]]>
Mon, 21 Oct 2024 18:11:19 +0530 newsmpg
'कुंवारा' कहने पर हुआ ऐसा विवाद कि फूट गया सर, आरोपी ने धमकाया भी कुछ भी कर ले कुंवारा तो कहूंगा  & जानिये रतलाम में कहां हुआ यह अजीब मामला  https://newsmpg.com/Dispute-on-saying-bachelor-that-the-head-burst-the-accused-even-threatened-you-do-anything-but-I-will-call-you-bachelor https://newsmpg.com/Dispute-on-saying-bachelor-that-the-head-burst-the-accused-even-threatened-you-do-anything-but-I-will-call-you-bachelor रतलाम@newsmpg

कहते हैं शरीर के घाव भर जाते हैं, लेकिन शब्दों के घाव नहीं भरते। कई बार लड़ाई, झगडे में व्यक्ति ऐसी चुभती हुई बात कह देता है कि छोटा विवाद बड़ा हो जाता है। लेकिन जिले के गांव सुरजना में 'कुंवारा' कहने पर दो लोगों के बीच इस कदर विवाद हो गया कि एक का सर तक फूट गया। पुलिस में भी शिकायत दर्ज हो गई। इतने पर भी आरोपी ने कहा वो दूसरो को कुंवारा तो जरूर कहेगा और अगर भविष्य में उसे कुंवारा कहने से रोका तो वह फरियादी को जान से ही मार देगा। 
ये मामला हुआ रतलाम जिले की आलोट क्षेत्र के बरखेड़ाकला थाना क्षेत्र में। थाने पर फरियादी मिट्टुनाथ पिता प्यारनाथ कालबेलिया उम्र 50 साल निवासी सुरजना ने प्रभुनाथ पिता नग्गानाथ कालबेलिया निवासी सुरजना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

कुंवारा कहने से रोका तो ले लूंगा जान 

उसने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को लगभग 11.45 बजे गांव में ही स्थित ख्याली महाराज की चाय की दुकान के सामने चाय पीने के लिए खडा था। तभी वहां पर उसी के समाज का प्रभुनाथ आया और उसे बोला कि तू तो कुंवारा ही मरेगा। इसपर मिट्टुनाथ ने कहा कि- वह कुंवारा मरेगा या शादी करके मरेगा, इससे उसे क्या लेना देना है। 

बस इतने पर प्रभुनाथ गुस्सा हो गया और गाली गलौज करते हुए हाथ में ईट उठाकर दे मारी। ईंट मिट्टुनाथ के सर पर लग गई जिससे उसके सर पर चोंट आ गई। वहां खड़े चेनानाथ पिता नागुनाथ, शिवानाथ पिता मांगुनाथ व ख्याली महाराज ने घटना देखी व बीच-बचाव किया। 

इतने पर भी प्रभुनाथ का गुस्सा कम नहीं हुआ। फरियादी के अनुसार उसने धमकाया कि आज के बाद वह उसे कुंवारा कहने से मना नहीं करेगा। प्रभुनाथ उसे कुंवारा ही बोलेगा। और अगर उसे रोका तो जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने फरियादी मिट्टुनाथ का मेडिकल करवाया तथा एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। 

]]>
Sat, 21 Sep 2024 17:32:46 +0530 newsmpg
दिल्ली: तिहाड़ जेल में 125 कैदी HIV पॉजिटव, 200 कैदियों को सिफलिस की बीमारी, मचा हड़कंप https://newsmpg.com/दिल्ली-तिहाड़-जेल-में-125-कैदी-hiv-पॉजिटव-200-कैदियों-को-सिफलिस-की-बीमारी-मचा-हड़कंप https://newsmpg.com/दिल्ली-तिहाड़-जेल-में-125-कैदी-hiv-पॉजिटव-200-कैदियों-को-सिफलिस-की-बीमारी-मचा-हड़कंप दिल्ली की तिहाड़ जेल में 125 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। 200 कैदियों में सिफलिस की बीमारी मिली है। वहीं टीबी का कोई केस पॉजिटव नहीं आया है।

]]>
Sat, 27 Jul 2024 13:36:35 +0530 newsmpg