शुरु हुआ रतलाम-जावरा फोरलेन के लिए चौड़ीकरण, जानिये धार्मिक स्थलों से कहां हटाया गया अतिक्रमण

- अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण रूप से शुरु हुआ निर्माण हटाने का काम रतलाम। रतलाम - जावरा फोरलेन का काम तेज हो गया है।

शुरु हुआ रतलाम-जावरा फोरलेन के लिए चौड़ीकरण, जानिये धार्मिक स्थलों से कहां हटाया गया अतिक्रमण
Ratlam Pahalwan baba dargah

रतलाम @newsmpg।   रतलाम - जावरा फोरलेन का काम तेज हो गया है। इसके लिए अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी करने का काम शुरु कर दिया गया। प्रशासन और पुलिस का संयुक्त दल जावरा रोड पंहुचा जहां जेसीबी की मदद से छोटे-बड़े निर्माण हटवाए गए।

फोरलेन निर्माण के लिए मौजूदा चौड़ाई को बढ़ाया जाना है। ऐसे में बाधक बन रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए आपसी समन्वय से हुई बैठक में भी निर्णय लिए गए थे। इसके बाद रविवार को काम शुरु हो गया। प्रशासन की टीम ने जावरा रोड क्षेत्र में कार्रवाई की। रोड के दोनों और बने पक्के मकान, दुकान, गुमटी आदि हटाई गई। 

Read More -  https://newsmpg.com/Now-these-measures-will-be-taken-on-petrol-pump-as-directed-by-Ratlam-SP

इस दौरान क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों के अवैध निर्माण को भी तोड़ा जा रहा है। दो दिनों से चला रहे गतिरोध के बाद शांतिपूर्ण तरीके से कमेटी द्वारा पहलवान बाबा की दरगाह के बाहरी निर्माण को तोड़ने का काम शुरु हुआ। सड़क के दूसरी ओर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर परिसर की भी बाउंड्री वॉल हटवाई गई। लोक निर्माण सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में अमला भी मौजूद रहा।