NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & : "करियर कॉर्नर" https://newsmpg.com/rss/category/youth-updates--jobs-and-exams--career-news--rozgar-aur-avsar NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & : "करियर कॉर्नर" en Copyright 2023 Newsmpg.com All Rights Reserved :: WebMaster : Harsh Shukla नेट पीजी परीक्षा परिणाम: NEET PG Answer Key 2025 Live: एनबीईएमएस जल्द जारी करेगा आंसर की, ऐसे करें चेक https://newsmpg.com/neet-pg-answer-key-2025-download-nbems https://newsmpg.com/neet-pg-answer-key-2025-download-nbems नई दिल्ली @newsmpg.com  राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड मेडिकल साईंस (एनबीईएमएस) कुछ ही घंटों में नीट पीजी परीक्षा परिणामों की उत्तर कुंजी सा­ाा करने वाला है। नेशनल एलेजीब्लिटी कम पीजी एंट्रेंस टेस्ट देने वाले अभ्यार्थियों के भाग्य का फैसला इसी के साथ होना शुरु हो जाएगा। 
इस वर्ष, स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 अगस्त, 2025 को घोषित किया गया था। इसके साथ ही पहले 50 प्रतिशत आॅल इंडिया कोटा सीटों (एआईक्यू) के लिए  2025 की मेरिट लिस्ट भी जारी की चुकी है। 

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

खास बात यह है कि 29 अप्रैल के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बोर्ड परिणाम के पूर्व कच्चे अंक, उत्तर कुंजी और नॉर्मलाइजेशन फॉमूर्ला जारी करेगा, ताकि मल्टी-शिफ्ट परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे। 
इतना ही नहीं बल्कि उम्मीदवारों द्वारा संबंधित प्रश्नों पर दी गई प्रतिक्रियाओं को भी आंसर की के साथ बोर्ड द्वारा साझा किया जाएगा। इससे परीक्षा में अभ्यार्थियों द्वारा चुने गए विकल्प और दिये गए उत्तर तथा उत्तर कुंजी में बताए गए सही उत्तर दोनों का मिलान पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा। 

क्या है ये परीक्षा और कौन होगा प्रभावित

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस भारत में स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों जैसे एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह इन उन्नत चिकित्सा अध्ययन कार्यक्रमों के लिए एकमात्र प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञता प्रशिक्षण  प्राप्त करने का अवसर पाते हैं।

कैसे देंखे उत्तर कुंजी :-

आंसर की और प्रतिक्रियाएं 2025 इंडेक्स पेज पर अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से देखी जा सकती हैं।
इस मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के रोल नंबर, एप्लीकेशन आईडी, श्रेणी, नीट का स्कोर और रैंक, आॅल इंडिया कोटा रैंक और श्रेणीवार आॅल इंडिया कोटा रैंक सहित अन्य विवरण शामिल हैं।
1. आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
2. आंसर की डाउनलोट लिंक पर जाकर लॉगिन कर, उसे डाउनलोड करें। 
इसके अतिरिक्त सहायता के लिए एनबीईएमएस से 011-45593000 पर संपर्क किया जा सकता है। 
एनबीईएमएस का कम्युनिकेशन वेब पोर्टल पर भी मदद ली जा सकती है। 

]]>
Thu, 28 Aug 2025 15:49:50 +0530 newsmpg
पुलिस की स्पेशल क्लास संवारेगी युवाओं का भविष्य :& यहां मिलेगी फ्री कोचिंग क्लास और भी कई सुविधाएं https://newsmpg.com/Polices-special-class-will-improve-the-future-of-youth-Free-coaching-classes-and-many-other-facilities-will-be-available-here https://newsmpg.com/Polices-special-class-will-improve-the-future-of-youth-Free-coaching-classes-and-many-other-facilities-will-be-available-here  
रतलाम @newsmpg। जिले में पहली बार पुलिस विभाग सैलाना, बाजना क्षेत्र के विद्यार्थियों को अपना बेहतर भविष्य गढ़ने में सार्थक मदद दी जाएगी। एसपी अमित कुमार की अनूठी पहल के तहत क्षेत्र में निशुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ हों रही हैं जिनमें कोई भी इच्छुक विद्यार्थी नियमित रूप से लाभ ले सकेगा। इसके लिए घर बैठे फोन से लिंक पर या जनपद पंचायत के सभागार में संचालित होने वाली क्लास के समय पंहुचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है । 

सैलाना क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य का अवसर देने के लिए एसपी अमित कुमार द्वारा यह पहल की गई है ।एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में नियमित कक्षाओं का संचालन जनपद पंचायत सभागार में होगा। एसडीओपी नीलम बघेल, आरआई मोहन भर्रावत, सूबेदार मोनिका सिंह चौहान, सैलाना टीआई एसएल खलाटे आदि के नेतृत्व में अभियान चलाया जाएगा। इसका प्रारंभ 28 या 29 नवंबर को हो सकता है। इन कक्षाओं में न केवल विद्यार्थियों को निशुल्क पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा बल्कि नोट्स, किताबें आदि भी उपलब्ध होंगे। पुलिस की तैयारी है कि आने वाले समय में विद्यार्थियों का अच्छा रू­ाान मिलता है तो आने-जाने की व्यवस्था, लंबी क्लासेस के वक्त नाश्ता और अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। 

एसपी भी लेंगे क्लास, अनुभवी शिक्षक देंगे ज्ञान

खास बात है कि पुलिस द्वारा प्रारंभ की जा रही कोचिंग में आगामी परीक्षाओं के समय तक क्लास लगाई जाएंगी। इसमें पूरा सिलेबस कवर किया जाएगा। कोचिंग में एसपी अमित कुमार के अलावा, एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी, आरआई, सूबेदार, टीआई और आने वाले समय में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी भी क्लास लेंगे। इनके अलावा प्रोफेसर, शिक्षक, प्रशासन के अधिकारी, समाजसेवी भी विशेष क्लासेस लेकर विभिन्न विषयों पर गहराई से अध्य्यन करवाएंगे। टीम द्वारा मैथ्स, रीजनिंग, लॉजिक, साइंस (फिजिक्स, कैमेस्ट्रिी, बॉयोलाजी), जीके, हिंदी, अंग्रेजी, कम्प्यूटर आदि की नियमित क्लास 
ली जाएंगी। 

Read More -   https://pmevidya.education.gov.in/Hindi/online-coaching-hi.html

निशुल्क कोचिंग के साथ मिलेंगी सुविधा

  1.  कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का इच्छुक कोई भी विद्यार्थी निशुल्क प्रवेश ले सकता है-
  2. इसके लिए पुलिस द्वारा जारी की गई गूगल लिंक में जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 
  3. - विद्यार्थी कक्षा के समय जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  4. - कोचिंग का आयोजन जनपद पंचायत सभागार में प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा।
  5. -10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के विद्यार्थियों को तैयारी का अवसर मिलेगा।
  6. - कोचिंग में जेल प्रहारी, पुलिस कांस्टेबल, पुलिस एसआई, पटवारी, रेलवे, बैंकिंग, एसएसी आदि की तैयारी करवाई जाएगी।
  7. - कोचिंग के दौरान पेयजल आदि का प्रंबध भी रहेगा और समय-समय पर विशेष क्लासेस के दौरान नाश्ते आदि की भी व्यवस्था होगी।
  8. - अत्याधिक पिछड़े, गरीब और विशेषकर छात्राओं को आने-जाने में भी आगे चलकर सुविधा दी जा सकती है।
  9. - क्लास में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ईनाम, बैग, नोट्स, किताबें, अन्य उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान की जाएंगी। 

एएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा 

कोचिंग संचालन के पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एएसपी खाखा सैलाना पंहुचे। इस दौरान एसडीओपी नीमल बघेल ने जनपद पंचायत सभागार ले जाकर उन्हें बैठक, लाईट, बोर्ड आदि व्यवस्थाओं के बारे में बताया। आरआई भर्रावत और सूबेदार चौहान ने बताया कि सैलाना के साथ ही आसपास के गांवों, शिवगढ़, रावटी, बाजना क्षेत्र में भी गूगल लिंक को शेयर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान टीआई सैलाना, जनपद अधिकारी, कर्मचारी आदि भी मौजूद रहे। 

Report By - Aditi Mishra 

Read More - कुएं में गिरा घोड़ारोज, जुगत लगाकर जीव प्रेमियों ने बाहर निकाला... https://newsmpg.com/Neelgay-fell-into-a-well-forest-department-staff-reached-empty-handed-but-animal-take-it-out

]]>
Tue, 26 Nov 2024 18:08:20 +0530 newsmpg
जिले में कितने उद्योग हैं संचालित, कितनों को मिली सब्सिडी और कैसे दिया जाएगा रोजगार?  & विधायक कमलेश्वर ने उद्योग मंत्री से सदन में किए सवाल https://newsmpg.com/How-many-industries-are-operating-in-the-district-and-how-many-got-subsidy-and-how-will-employment-be-provided--MLA-Kamleshwar-asked-questions-to-the-Industry-Minister-in-the-House https://newsmpg.com/How-many-industries-are-operating-in-the-district-and-how-many-got-subsidy-and-how-will-employment-be-provided--MLA-Kamleshwar-asked-questions-to-the-Industry-Minister-in-the-House

रतलाम। सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा में जिले में संचालित ओद्यौगिक इकाईयों और आदिवासी  बेरजोगारों के लिए रोजगार के अवसरों को लेकर सवाल किया है।

विधायक डोडियार ने सदन में पूछा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत जिले में कितनी इकाईयां पंजीकृत हैं एवं भौतिक रूप से वर्तमान में संचालित हैं? उनकी इकाईवार संपूर्ण जानकारी दी जाए। इन इकाईयों को विभिन्न बैंकों द्वारा विगत 3 सालों में स्वीकृत किए गए ऋण राशि की जानकारी एवं विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई सब्सिडी राशि की जानकारी वर्षवार उपलब्ध करवाई जाए। सवाल में यह भी पूछा गया कि उल्लेखित पंजीकृत इकाइयों में से दिनांक 1 जनवरी 2021 से अब तक कुल कितनी भूमि, भवन, भूखंड आदि की सहायता विभाग द्वारा दी गई है। यह भी पूछा कि क्या ऐसी भी इकाइयां हैं जो केवल कागजों पर संचालित हैं और मात्र सब्सिडी ले रही है? ऐसे घोटाले की जांच के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में टीम बनेगी क्या ? अंत में पूछा गया कि आदिवासी बाहुल्य इलाकों में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए क्या किया करेंगे? 

विभाग नहीं करता पंजीयन, सवाल ही नहीं बनता

जवाब में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने सदन में बताया कि विभाग द्वारा इकाईयों का कोई पंजीयन नहीं किया जाता है। न ही विभाग बैंक  ेसे ऋण राशि की जानकारी संधारित की जाती है। ऐसे में यह प्रश्न ही नहीं बनता है। विभाग इकाइयों को स्वीकृत ऋण राशि की जानकारी संधारित करता है जो पुस्तकालय से ली जा सकती है। 1 जनवरी 21 से विभाग द्वारा 126 इकाइयों को वित्तीय सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है। जवाब में बताया गया कि किसी इकाई के उप्तापदन में आने के बाद कार्यरत होने की पुष्टि होने पर ही वित्तीय सहायता दी जाती है। अत: घोटाले या जांच का प्रश्न भी उपस्थित नहीं होता है। 

दिया जा रहा स्वरोजगार पर जोर 

जवाब में मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि विभाग द्वारा बेरोजगारों को स्वरोजगार देने के लिए मप्र के मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित कर रहे हैं। योजना के तहत स्वरोजगार के लिए बैंक ग्यारंटी, ऋण और सब्सिडी भी मिलती है। बताया गया कि विभागीय अधिपत्य के क्षेत्रों में भूखंड पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग अनुसार जिले में एमपीआईडीसी द्वारा की जा रही है। इसमें अजा श्रेणी में उद्यमियों को पात्रता अनुसार भूमि का आवंटन किया जाएगा। 

]]>
Fri, 09 Feb 2024 17:23:29 +0530 newsmpg
बदनामी के पाताल से निकाल, आकाश तक नाम पंहुचाने की जिद & जानिये बांछड़ा समाज के इन युवाओं ने आखिर कैसे अलग बना ली अपनी किस्मत https://newsmpg.com/Out-of-the-hell-of-infamy-determined-to-take-their-name-to-the-sky--know-how-these-youth-of-Banchhra-community-made-their-fate-different https://newsmpg.com/Out-of-the-hell-of-infamy-determined-to-take-their-name-to-the-sky--know-how-these-youth-of-Banchhra-community-made-their-fate-different

रतलाम@newsmpg ।   बांछड़ा समाज अब अपने बच्चों के पढ़ाई और व्यापार में आगे रहने के लिए जाना जाएगा। जिले के गांव परवलिया के बेटे आकाश चौहान ने एमपीएसबी परीक्षा में मेरिट में आने के साथ कृषि विस्तार अधिकारी बनने का सपना सच कर लिया है। 


खास बात यह है कि पिछले दो महीनों में तमाम मुश्किलों के बीच मेहनत के दम पर नई किस्मत लिखने वाले वो अकेले युवा नहीं हैं। एक बेटी 100 में से 100 अंक हासिल कर ब्रांच पोस्ट मास्टर बनी हैं तो हनुमंतिया के युवा का चयन एमबीबीएस में हुआ है। अन्य युवा पोल्ट्री और बिजली व्यवसाय से दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। ये बदलती तस्वीर युवाओं की उस जिद का परिणाम है जो पिछले कुछ ही सालों में जिला प्रशासन से मिली प्रेरणा के बाद की है। 

कलेक्टर ने कहा आप जैसा युवा हर्ष लाते हैं 

जिले के ग्राम परवलिया में रहने वाले 19 वर्षीय आकाश चौहान अपने साथी विनोद चौहान के साथ शुक्रवार को रतलाम पंहुचे। यहां कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने दोनों से भेंट की और उनकी लगन की प्रशंसा करते हुए हर्ष जताया। 
कलेक्टर ने कहा आप जैसे युवा हर्ष लाते हैं। जिला प्रशासन सभी इच्छुक युवाओं की हरसंभव मदद करेगा, लेकिन आप भी समाज के बच्चों का जीवन बेहतर बनाने के लिए कोशिश करते रहें। 


नाम को चरितार्थ कर बने मिसाल 

आकाश का चयन मप्र प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में हुआ है। उन्होंने गांव के स्कूल से 10वीं तक और फिर जावरा से 12वीं तक पढ़ाई की। खंडवा कृषि महाविद्यालय से बीएससी कृषि की पढ़ाई करने के दौरान ही एमपीएसबी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली। आगे वे यूपीएसई की तैयारी करना चाहते हैं। इस मुकाम तक पंहुचने वाले आकाश अपने गांव और समाज के पहले युवा हैं। परिजन कहते हैं कि कहने को यह सामान्य नौकरी है, लेकिन गांव और समाज के हालातों के बीच यहां तक पंहुचना भी बहुत बड़ी बात है। 

ये बेटे भी हैं समाज के हीरो

  • परवलिया के ही 20 वर्षीय विनोद चौहान ने 2018 में पोल्ट्री फार्म व्यवसाय शुरु कर स्वरोजगार का हाथ थामा। अब वे परिवार और गांव के अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। उन्होंने भी पढ़ाई की और अब गांव के अन्य बच्चों और खासकर बच्चियों को पढ़ाई में आगे लाने के लिए जुट गए हैं। इसके लिए वे अपने काम से समय निकालकर घर-घर जाकर परिजनों को सम­ााने और योजनाओं का लाभ दिलवाने की कोशिश भी कर रहे हैं। 
    - गांव रूंडी के अजय चौहान ने भी विरोध के बावजूद पढ़ाई की और हाल ही में उनका चयन रेलवे भर्ती परीक्षा में हुआ है। 
    - हनुमंतिया गांव के आशीष चौहान ने गांव में रहकर ही पढ़ाई की और अपने दम कर एमबीबीएस महाविद्यालय जबलपुर में दाखिला पा लिया है। जल्द ही वे समाज से पहले डॉक्टर बनकर नई इबारत लिखेंगे। 

बेटियों की मेहनत के आगे किस्मत हुई नतमस्तक 

बांछड़ा समुदाय के बेटे ही नहीं, अब होनहार बेटियां भी साबित कर रही हैं कि मेहनत के आगे किस्मत भी हार मान जाती है। परवलिया में रहने वाली और आकाश की बहन राजनंदिनी ने पोस्ट मास्टर भर्ती परीक्षा में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। वे जावरा के पास तालीदाना में पिछले महीने पदस्थ हुई हैं। आगे पढ़ाई और पीएससी की तैयारी जारी रखेंगी। उनकी अन्य बहन चंचल चौहान जो फिलहाल जावरा के शासकीय कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही हंैं, वे समाज के अन्य बच्चों को भी पढ़ाती हैं। वे बताती हैं कि उनका मकसद यही है कि समाज का हर बच्चा पढ़ाई का दामन थाम कर आगे बढ़े। 

इनसे मिली प्रेरणा को करते हैं याद 

युवाओं ने बताया कि इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने में सबसे ज्यादा मेहनत तत्कालीन एसपी गौरव तिवारी ने की। उनके  द्वारा लगातार की गई काउंसलिंग और कोचिंग से ही इन्होंने नौकरी की तैयारी का मन बनाया। इनके साथ पुलिस अधिकारी अभिषेक आनंद, राजेश मालवीय, आईएस टीना मालवीय, पूर्व कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने भी बहुत प्रेरित किया। वर्तमान कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक अंकिता पंड्या और विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी से भी निरंतर सहायता मिल रही है। 

अब भी 90 फीसदी बच्चियों को बाहर लाना बाकि 

युवा बताते हैं कि अब भी समाज में 90 फीसदी बच्चे मुख्य धारा से दूर हैं। सदियों से चली आ रही देह व्यापार की कुरीतियों में फंसी हुई बच्चियां, युवतियां आज भी समाज की स्वीकार्यता के अभाव में पढ़ाई और खिलौनों से दूर हैं। जिला प्रशासन के साथ मिलकर ये युवा भी कोशिश कर रहे हैं कि समाज के हर बच्चे को सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिल सके। 

]]>
Fri, 02 Feb 2024 16:57:17 +0530 Moderator