NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & : देश&दुनिया रिपोर्ट https://newsmpg.com/rss/category/आज-की-सबसे-बड़ी-ख़बरें-–-देश-और-विदेश-से NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & : देश&दुनिया रिपोर्ट en Copyright 2023 Newsmpg.com All Rights Reserved :: WebMaster : Harsh Shukla आबूधाबी में गूंजेगी भारत की आवाज, वर्ल्ड स्कूल समिट में वक्ता के रूप में शामिल होंगे गजेंद्र सिंह राठौर https://newsmpg.com/world-school-summit-abu-dhabi-gajendra-singh-rathore-speaker https://newsmpg.com/world-school-summit-abu-dhabi-gajendra-singh-rathore-speaker - 2024 में विश्व में नम्बर वन स्कूल बने सांदिपनी सीएम राइज विनोबा के उपप्राचार्य हैं गजेन्द्र सिंह राठौर

रतलाम@newsmpg। रतलाम से एक बार फिर भारत के लिए गौरव का अवसर है। शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद् और राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित सांदिपनी सीएम राइज विनोबा के उपप्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर अब विश्व शिक्षा जगत में भारत की प्रतिनिधित्व करेंगे। 
लंदन में स्थापित वैश्विक संस्था टी-4 एजुकेशन द्वारा आबू धाबी में वर्ल्ड स्कूल समिट का आयोजन 15 और 16 नवम्बर को अबूधाबी (संयुक्त अरब अमीरात) के यास्मीना ब्रिटिश एकेडमी में होगा। इस समिट में दुनिया भर के 75 देशों के लगभग 800 से अधिक शिक्षा से जुड़े, यूनेस्को प्रतिनिधि,शिक्षा मंत्री,सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं सहित 50 स्पीकर चयनित किये गए है। इस समिट में रतलाम के सांदीपनि विद्यालय विनोबा के उप-प्राचार्य एवं अंतराष्ट्रीय शिक्षाविद गजेन्द्र सिंह राठौर का चयन स्पीकर के रूप में हुआ है।

नवाचारों पर वैश्विक मान्यता 

वे वहां "ड्राइविंग हाई परफॉर्मेंसेस इन स्कूल्स " पर टी फॉर एजुकेशन के सी ई ओ विकास पोटा के साथ वैश्विक मंच पर पैनल डिसकशन में भाग लेंगे। उनके साथ ब्राजील की शीर्ष पत्रकारिता एजेंसी पोरवीर की प्रमुख तातियाना क्लिक्स, विल कैम्बेल फॉउंडिंग हेड फ्रेंकलिन स्कूल यू एस ए, गेमा थोरने आर्बर स्कूल दुबई चर्चा-सत्र में भाग लेंगे। इस समिट में भारत से वे अकेले स्कूल लीडर है जो स्पीकर के रूप में चयनित हुए हैं। गजेन्द्र सिंह राठौर के "साइकल आॅफ ग्रोथ मॉडल" और "ब्रूडिंग मॉडल इन एजुकेशन" सहित कई नवाचारों को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिली हुई है।

स्कूल ने भी रचा अद्वितीय कीर्तिमान

गजेन्द्र सिंह राठौर वर्ष 1995 से सरकारी विद्यालयों में अध्यापन और शैक्षिक नेतृत्व के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके नेतृत्व और टीम की मेहनत से सांदीपनी सी. एम. राइज विद्यालय रतलाम ने वर्ष 2024 में टी-4 एजुकेशन की विश्व के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता में नवाचार श्रेणी (इनोवेशन कैटेगरी) में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह उपलब्धि केवल रतलाम या मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के सरकारी विद्यालयों के लिए मील का पत्थर सिद्ध हुई।

नवाचार के लिए देशभर में पहचान

गजेंद्र सिंह राठौर को भारत में शिक्षकों को मिलने वाले सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पदक से 2017 में सम्मानित किया गया है। इसके पहले वर्ष 2016 में वे मध्यप्रदेश के नवाचारशील विज्ञान शिक्षक चुने गए। वे राज्य स्तर पर विद्यालय प्रबंधन के मास्टर प्रशिक्षक हैं और शिक्षा नेतृत्व, नवाचार एवं शैक्षणिक संसाधन विकास पर कई प्रशिक्षणों और प्रकाशनों में योगदान दे चुके हैं। वे अपने अनोखे वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध हैं। पिछले ग्रामीणों इलाकों में चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या और सामाजिक कार्यों में दशकों से सक्रिय हैं। विज्ञान आधारित यूट्यूब चैनल के आज लाखों सब्सक्राइबर हैं, जो रोचक तरीकों से नि:शुल्क सांइस शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

]]>
Thu, 13 Nov 2025 15:55:23 +0530 newsmpg
रतलाम के मचून गांव में भूकंप जैसे झटके, दीवार गिरी,ग्रामीणों में चिंता, प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची https://newsmpg.com/ratlam-machun-village-earthquake-tremors-fear-among-villagers https://newsmpg.com/ratlam-machun-village-earthquake-tremors-fear-among-villagers रतलाम@newsmpg।   रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के मचून गांव में शनिवार रात करीब 10 बजे के आसपास हल्के भूकंपीय झटके महसूस किए गए। झटके कुछ सेकंड तक रहे, जिसके बाद गांव के कई लोग घरों से बाहर निकल आए। झटके भले ही हल्के थे, लेकिन लोगों में हल्की चिंता का माहौल फैल गया।

स्थानीय निवासी और मीडियाकर्मी अभिषेक जैन पालरेचा ने बताया कि नई आबादी क्षेत्र में झटके के दौरान कुछ क्षणों के लिए कंपन महसूस हुआ। उसी दौरान सरपंच प्रतिनिधि शंकर ससोलंकी के घर के पास एक निर्माणाधीन दीवार का हिस्सा गिर गया। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। अन्य ग्रामवासी राधेश्याम पाटीदार ने बताया कि घर में रखे कुछ बर्तन झटके के समय अपने आप नीचे गिर पड़े। कुछ अन्य ग्रामीणों ने भी चीजें सरकने, गिरने की बात कही।

मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ अपनी टीम — जिसमें राजस्व निरीक्षक, पटवारी और पुलिस अधिकारी शामिल थे — के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की और पूरे इलाके का जायज़ा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित लोगों से बात करने के साथ ही जायजा भी लिया। 

उच्च अधिकारियों को करवाया अवगत

तहसीलदार देवेंद्र कुमार दानगढ़ ने newsmpg को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व टीम तुरंत गांव पहुँची। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, झटके हल्के थे और किसी तरह की जनहानि या संपत्ति को बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, ताकि यदि आवश्यक हो तो विशेषज्ञों द्वारा इसकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी। वर्तमान में मचून गांव और आसपास के क्षेत्रों की स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन और पुलिस की टीमें रातभर निगरानी करती रहेंगी।

]]>
Sat, 08 Nov 2025 23:48:24 +0530 newsmpg
Bareilly violence: 2 'outsiders' with criminal history nabbed after gunfight with police https://newsmpg.com/bareilly-violence-2-outsiders-with-criminal-history-nabbed-after-gunfight-with-police https://newsmpg.com/bareilly-violence-2-outsiders-with-criminal-history-nabbed-after-gunfight-with-police Wed, 01 Oct 2025 17:36:20 +0530 newsmpg Taiwan Expo: भारत में लॉन्च हुई AI से लैस नए स्मार्ट डिवाइस, मचा दिया तहलका! https://newsmpg.com/taiwan-expo-भारत-में-लॉन्च-हुई-ai-से-लैस-नए-स्मार्ट-डिवाइस-मचा-दिया-तहलका https://newsmpg.com/taiwan-expo-भारत-में-लॉन्च-हुई-ai-से-लैस-नए-स्मार्ट-डिवाइस-मचा-दिया-तहलका Wed, 01 Oct 2025 17:36:12 +0530 newsmpg क्या है हैदराबाद के इस मंदिर का रहस्य जो 800 साल बाद भी नहीं सुलझा https://newsmpg.com/क्या-है-हैदराबाद-के-इस-मंदिर-का-रहस्य-जो-800-साल-बाद-भी-नहीं-सुलझा https://newsmpg.com/क्या-है-हैदराबाद-के-इस-मंदिर-का-रहस्य-जो-800-साल-बाद-भी-नहीं-सुलझा Wed, 01 Oct 2025 17:36:12 +0530 newsmpg अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में बढ़ेगी भारतीय कर्मचारियों की दिक्कत? बदल गया ये बड़ा नियम, जानें पूरा मामला https://newsmpg.com/अमेरिका-के-बाद-अब-ब्रिटेन-में-बढ़ेगी-भारतीय-कर्मचारियों-की-दिक्कत-बदल-गया-ये-बड़ा-नियम-जानें-पूरा-मामला https://newsmpg.com/अमेरिका-के-बाद-अब-ब्रिटेन-में-बढ़ेगी-भारतीय-कर्मचारियों-की-दिक्कत-बदल-गया-ये-बड़ा-नियम-जानें-पूरा-मामला

अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन में भी भारतीय कर्मचारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा के नियमों में बड़ा बदलाव किया था. उन्होंने इसके आवेदन की फीस एक लाख डॉलर कर दी थी. अब ब्रिटेन ने भी अपने कानून बदले हैं. ब्रिटेन की लेबर पार्टी की कीर स्टारमर सरकार ने घोषणा की है कि यूनाटेड किंगडम में विदेशी कर्मचारियों को स्थाई निवास के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

अब ब्रिटेन में रह रहे विदेशी कर्मचारियों को स्थाई निवास की अर्हता के लिए पांच साल की जगह दस साल का इंतजार करना होगा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश गृह मंत्री शबाना महमूद ने सोमवार (29 सितंबर) कहा कि प्रवासियों को खुद को अच्छा नागरिक साबित करना होगा और इसके लिए कई नए टेस्ट पास करने होंगे. उन्हें इससे कई और फायदे भी हो सकते हैं. उनके लिए नागरिकता हासिल करने का रास्ता भी आसान हो जाएगा. 

नए नियमों में क्या-क्या शामिल 

नए नियमों के अनुसार स्थाई निवास के आवेदकों को दोगुने इंतजार के साथ राष्ट्रीय बीमा में योगदान देना होगा. उन्हें हाई क्वालिटी की इंग्लिश सीखनी होगी. इसके साथ ही स्थानीय धार्मिक संस्थाओं में स्वयंसेवा करनी होगी. स्टारमर सरकार ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. इसी वजह से यह एक्शन लिया गया है.

भारतीय कर्मचारियों या छात्रों पर क्या पड़ेगा असर

ब्रिटेन में भारतीय मूल के काफी लोग हैं, जो पढ़ाई या काम के सिलसिले में लंबे वक्त से रहे हैं. लिहाजा ब्रिटेन सरकार के इस कदम का सबसे बड़ा असर भारतीय लोगों पर पड़ सकता है. स्थाई निवास के लिए आवेदन का दोगुना वक्त होने की वजह से भारतीय पर आर्थिक बोझ पड़ सकता है. उन्हें और भी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वे अब अनिश्चितता की स्थिति में भी फंस सकते हैं.

]]>
Wed, 01 Oct 2025 17:35:10 +0530 newsmpg
पाकिस्तान के काले सच पर बड़ा खुलासा, लश्कर आतंकी ने कैमरे के सामने खोली पोल, कहा & 'सेना, सरकार और टेररिस्ट सब एक' https://newsmpg.com/पाकिस्तान-के-काले-सच-पर-बड़ा-खुलासा-लश्कर-आतंकी-ने-कैमरे-के-सामने-खोली-पोल-कहा-सेना-सरकार-और-टेररिस्ट-सब-एक https://newsmpg.com/पाकिस्तान-के-काले-सच-पर-बड़ा-खुलासा-लश्कर-आतंकी-ने-कैमरे-के-सामने-खोली-पोल-कहा-सेना-सरकार-और-टेररिस्ट-सब-एक

पाकिस्तान आतंकवाद के मसले पर दुनिया के सामने कई बार बेनकाब हो चुका है, लेकिन फिर भी वह हरकतों से बाज नहीं आता. अब एक बार फिर पाक के पाले हुए आतंकी ने दुनिया को काला सच बता दिया है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर और वैश्विक आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ ने बीते रविवार (28 सितंबर) को कैमरे के सामने बड़ा खुलासा कर दिया. उसने कहा कि पाकिस्तानी सेना, आतंकी और सरकार, सब एक ही हैं.

अब्दुर रऊफ ने खैबर पख्तूनख्वाह के लोवर डिर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को संबोधित किया. उसने अपने भाषण में कहा, ''भारत ने जब मुजफ्फरराबाद, मुरीदके, बहावलपुर, कोटली में मरकजों पर मिसाइल दागी थी तो भारत को लगा था कि आतंकी (मुजाहिद्दीन) अलग हैं, सरकार अलग है और फौज अलग है. आतंकियों का नुकसान करेंगे और...'' हालांकि जैसे ही रऊफ ने पाक सरकार, सेना और आतंकियों के बीच रिश्तों का खुलासा किया, वैसे ही कैमरा बंद करवा दिया गया.

आतंकियों के नए ठिकाने का खुलासा

सूत्रों के मुताबिक रऊफ ने आगे कहा, ''हमारी फौज ने इन्हें (भारत) मुजाहिदों पर हमला करने का सबक सिखाया.'' पिछले हफ्ते ही एबीपी न्यूज ने खुलासा किया था कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा लोवर डिर के कुम्बर मैदान इलाके में नया आतंकी कैम्प बना रहा है. इसी कड़ी में 29 सितंबर को आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ ने लोवर डिर में लश्कर का कामकाज देखने के लिए दौरा किया था.

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाक को सिखाया सबक

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान भारतीय सेना ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. पाक सेना ने भारतीय शहरों पर अटैक की कोशिश की थी, भारतीय सेना ने इसे भी नाकाम कर दिया था. सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को टारगेट किया था.

]]>
Wed, 01 Oct 2025 17:35:09 +0530 newsmpg
बिहार में होगी लाइब्रेरियन भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, पढ़ लें डिटेल्स https://newsmpg.com/बिहार-में-होगी-लाइब्रेरियन-भर्ती-जल्द-जारी-होगा-नोटिफिकेशन-पढ़-लें-डिटेल्स https://newsmpg.com/बिहार-में-होगी-लाइब्रेरियन-भर्ती-जल्द-जारी-होगा-नोटिफिकेशन-पढ़-लें-डिटेल्स बिहार सरकार ने लंबे समय बाद लाइब्रेरियन भर्ती को मंजूरी दे दी है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से बिहार लाइब्रेरियन भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा.

शिक्षा विभाग को जिलों से रिक्त पदों की सूची मिल चुकी है और अब फाइनल क्लियरेंस के बाद ये पद बीपीएससी को भेजे जाएंगे. उम्मीद है कि इस बार लगभग 6500 पदों पर भर्ती की जाएगी. हालांकि सटीक पदों की संख्या का खुलासा आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ ही होगा.

बिहार में लाइब्रेरियन पदों पर पिछली भर्ती वर्ष 2011-12 में हुई थी. उसके बाद से पिछले 14 सालों से कोई नई बहाली नहीं निकली थी. इस लंबे इंतजार के बाद अब जाकर यह सुनहरा मौका उम्मीदवारों को मिलने वाला है. यही कारण है कि हजारों अभ्यर्थियों की नजरें इस भर्ती पर टिकी हुई हैं.

योग्यता क्या चाहिए?

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का पुस्तकालय विज्ञान यानी लाइब्रेरी साइंस में स्नातक होना जरूरी है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है. वहीं आरक्षित वर्ग, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक की आवश्यकता 40 प्रतिशत रखी गई है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का पात्रता परीक्षा पास करना भी जरूरी है.

उम्र सीमा

आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं, नई नियमावली के तहत अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी. इस भर्ती में महिलाओं को भी विशेष अवसर दिया जाएगा. कुल पदों में से 35 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. इसके अलावा इस बार डोमिसाइल नीति भी लागू की जाएगी ताकि राज्य के स्थानीय युवाओं को ज्यादा अवसर मिल सके.

कैसे होगा सिलेक्शन

लाइब्रेरियन पदों पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. परीक्षा में पुस्तकालय विज्ञान से जुड़े विषयों के साथ सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं. परीक्षा का विस्तृत पैटर्न और सिलेबस नोटिफिकेशन जारी होने पर स्पष्ट किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

जब आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी तो उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpscpat.bihar.gov.in पर जाना होगा. यहां सबसे पहले नए उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करके बाकी की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखना होगा.

ये भी पढ़ें: UGC ने 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को किया डिफाल्टर घोषित, यहां चेक कर लें लिस्ट

]]>
Wed, 01 Oct 2025 17:35:00 +0530 newsmpg
ओडिशा में अब करना होगा 10 घंटे काम, महिलाओं को मिलेगा नाइट शिफ्ट का ऑप्शन https://newsmpg.com/ओडिशा-में-अब-करना-होगा-10-घंटे-काम-महिलाओं-को-मिलेगा-नाइट-शिफ्ट-का-ऑप्शन https://newsmpg.com/ओडिशा-में-अब-करना-होगा-10-घंटे-काम-महिलाओं-को-मिलेगा-नाइट-शिफ्ट-का-ऑप्शन देश के कामकाजी माहौल में बड़ा बदलाव आने वाला है. ओडिशा राज्य सरकार ने सभी वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और फैक्ट्रियों में अधिकतम दैनिक कार्य समय 9 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही महिलाओं को रात की शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी जाएगी और श्रमिकों के लिए ओवरटाइम वेतन बढ़ाया जाएगा. यह बदलाव शायद देश में किसी भी राज्य में पहली बार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री मोहन चरण मझी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में फैक्ट्रियों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए कई महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी दी गई. इन संशोधनों का मकसद उत्पादकता बढ़ाना, व्यवसाय करने में आसानी और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब दैनिक अधिकतम काम का समय 10 घंटे होगा, लेकिन सप्ताह में कुल 48 घंटे से ज्यादा काम नहीं किया जा सकेगा. ये नियम सभी उद्योगों, फैक्ट्रियों, दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर लागू होंगे.

महिलाओं के लिए नए अवसर

फैक्टरीज एक्ट में संशोधन के बाद महिलाओं को रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट शिफ्ट में काम करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, यह केवल उनके लिखित सहमति पर ही संभव होगा. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और अन्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों का ध्यान रखा जाएगा.

राज्य सरकार अधिसूचना के माध्यम से काम के कुल समय को ब्रेक के बिना 6 घंटे तक बढ़ा सकती है. अगर 12 घंटे तक का शिफ्ट समय हो तो बीच में ब्रेक अनिवार्य होगा. इस तरह कुल काम का समय ब्रेक के साथ 13 घंटे से ज्यादा नहीं होगा. सप्ताह में ओवरटाइम सहित कुल काम का समय 60 घंटे से अधिक नहीं होगा.

ओवरटाइम वेतन में वृद्धि

ओवरटाइम पर काम करने वाले कर्मचारियों को अब साधारण वेतन का दोगुना भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी वित्तीय वर्ष में तिमाही के आधार पर ओवरटाइम की सीमा 115 घंटे से बढ़ाकर 144 घंटे कर दी गई है.

दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए सुविधाएं

ये संशोधन उन सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर लागू होंगे जिनमें 20 या अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. अब व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पास विकल्प होगा कि वे 24x7 और 365 दिन खुला रह सकें.

क्या होगा फायदा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से छोटे व्यवसायों पर कानूनी बोझ कम होगा और उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, कर्मचारियों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी क्योंकि अब अधिक ओवरटाइम करने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: RBI में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन का मौका आज, तुरंत करें इस भर्ती के लिए अप्लाई

]]>
Wed, 01 Oct 2025 17:35:00 +0530 newsmpg
इस राज्य में होने जा रही 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 60 हजार मिलेगी सैलरी, ये करें अप्लाई https://newsmpg.com/इस-राज्य-में-होने-जा-रही-1700-से-ज्यादा-पदों-पर-भर्ती-60-हजार-मिलेगी-सैलरी-ये-करें-अप्लाई https://newsmpg.com/इस-राज्य-में-होने-जा-रही-1700-से-ज्यादा-पदों-पर-भर्ती-60-हजार-मिलेगी-सैलरी-ये-करें-अप्लाई तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने राज्य में ड्राइवर और श्रमिक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए कुल 1743 पद भरे जाएंगे. इसमें ड्राइवर के 1000 और श्रमिक के 743 पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tgprb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही, 1 जुलाई 2025 तक एसएससी या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है. ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 18 महीने तक भारी यात्री मोटर वाहन (HPMV), भारी माल वाहन (HGV) या परिवहन वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. यह लाइसेंस नोटिफिकेशन की तारीख यानी 17 सितंबर 2025 तक मान्य होना चाहिए.

आयु सीमा

ड्राइवर पद के लिए न्यूनतम आयु 22 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित की गई है. श्रमिक पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे होगा सिलेक्शन

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

ड्राइवर पद के लिए अन्य सभी उम्मीदवारों को 600 रुपये और तेलंगाना के अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी. श्रमिक पद के लिए अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये और SC/ST स्थानीय उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये तय किया गया है.

सैलरी कितनी मिलेगी?

ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 20,960 से 60,080 रुपये तक वेतन मिलेगा. वहीं, श्रमिक पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 16,550 से 45,030 रुपये तक वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- DUSU ​प्रेसिडेंट बने आर्यन मान को कितना पैसा मिलेगा, क्या इस पद पर होती है सैलरी?

चयन प्रक्रिया

ड्राइवर पद के लिए चयन प्रक्रिया में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही 10वीं के अंक और लाइसेंस अनुभव को ध्यान में रखकर मेरिट तैयार की जाएगी.

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए TGPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. होमपेज पर उपलब्ध “Driver/Worker Registration” लिंक पर क्लिक करके नया रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉगिन कर फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

यह भी पढ़ें- इस राज्य में निकली कंडक्टर के पदों पर भर्ती, ये कैंडिडेट्स ही कर सकते हैं आवेदन

]]>
Fri, 19 Sep 2025 17:17:46 +0530 newsmpg
Police Recruitment 2025: पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई, ऐसे होगा सिलेक्शन https://newsmpg.com/police-recruitment-2025-पुलिस-कॉन्स्टेबल-के-7500-पदों-पर-निकली-वैकेंसी-जानिए-कैसे-कर-सकते-हैं-अप्लाई-ऐसे-होगा-सिलेक्शन https://newsmpg.com/police-recruitment-2025-पुलिस-कॉन्स्टेबल-के-7500-पदों-पर-निकली-वैकेंसी-जानिए-कैसे-कर-सकते-हैं-अप्लाई-ऐसे-होगा-सिलेक्शन मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल (MPESB) ने पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर बड़ी भर्ती निकाली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2025 तय की गई है. उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा?

पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी. यह परीक्षा पूरे राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये जमा करने होंगे. जबकि मध्य प्रदेश के एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये रखा गया है. वहीं, विभागीय परीक्षा में शामिल होने वाले एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को केवल 100 रुपये शुल्क देना होगा.

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. वहीं, अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है.

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सामान्य पुरुष, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 33 वर्ष तय की गई है. जबकि महिला उम्मीदवारों और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रखी गई है.

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. लिखित परीक्षा समें 100 अंक के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न सामान्य ज्ञान, तार्किक ज्ञान, बौद्धिक क्षमता, मानसिक अभिरुचि, विज्ञान और गणित से जुड़े होंगे. खास बात यह है कि इसमें गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

]]>
Fri, 19 Sep 2025 17:17:46 +0530 newsmpg
'सऊदी के साथ डिफेंस डील के लिए किसी तीसरे देश से पूछने की जरूरत नहीं थी', अमेरिका को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने क्यों कही ये बात https://newsmpg.com/सऊदी-के-साथ-डिफेंस-डील-के-लिए-किसी-तीसरे-देश-से-पूछने-की-जरूरत-नहीं-थी-अमेरिका-को-लेकर-पाकिस्तान-के-रक्षा-मंत्री-ख्वाजा-आसिफ-ने-क्यों-कही-ये-बात https://newsmpg.com/सऊदी-के-साथ-डिफेंस-डील-के-लिए-किसी-तीसरे-देश-से-पूछने-की-जरूरत-नहीं-थी-अमेरिका-को-लेकर-पाकिस्तान-के-रक्षा-मंत्री-ख्वाजा-आसिफ-ने-क्यों-कही-ये-बात पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि सऊदी के साथ हुई म्युचुअल डिफेंस डील के लिए किसी तीसरे पक्ष से बात करने का कोई मतलब नहीं था. उन्होंने यह जवाब उस सवाल पर दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या इस मामले में अमेरिका को विश्वास में लिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि किसी तीसरे पक्ष की इसमें कोई भूमिका या औचित्य नहीं है.

ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'यह समझौता किसी प्रभुत्व स्थापित करने वाली व्यवस्था का हिस्सा नहीं होगा, बल्कि एक रक्षात्मक व्यवस्था है… हमारे पास किसी की जमीन पर कब्जा करने या हमला करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन हमारे मौलिक अधिकार से हमें वंचित नहीं किया जा सकता और हमने उसका इस्तेमाल किया.'

ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि सऊदी अरब में पवित्र इस्लामी स्थलों की रक्षा करना पाकिस्तान का एक परम कर्तव्य है. सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमलों के सवाल पर ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान का दावा दोहराया कि अफगान जमीन का इस्तेमाल देश में आतंकवाद फैलाने के लिए किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, 'हम अफगानिस्तान के साथ दो जंगों में उलझे रहे. दोनों ही मौकों पर अमेरिका इस क्षेत्र से चला गया और हम अब भी इसके परिणाम भुगत रहे हैं, चाहे वह तालिबान हो, टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान), बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) या कोई और.'

ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को शत्रु देश बताते हुए कहा, 'मैं इस बात को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हूं कि काबुल सरकार इसमें निर्दोष नहीं है. इन लोगों के जरिए वे हमें ब्लैकमेल कर रहे हैं.' जब उनसे पूछा गया कि क्या अरब देश अफगानिस्तान की आक्रामकता का जवाब देंगे, तो ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उन्हें इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी.

पाकिस्तान और सऊदी अरब ने 17 सितंबर को एक स्ट्रेटेजिक म्युचुअल डिफेंस पैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके अनुसार किसी भी देश पर हमला होता है तो उसे दोनों देशों पर हमला माना जाएगा. एक संयुक्त बयान के अनुसार, इस समझौते पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हस्ताक्षर किए.

यह समझौता कतर में हमास नेतृत्व पर इजराइली हमले के कुछ दिनों बाद हुआ है, जो खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका का एक प्रमुख सहयोगी है.

]]>
Fri, 19 Sep 2025 17:16:35 +0530 newsmpg
अपनी पत्नी के पुरुष न होने का अमेरिकी कोर्ट में सबूत देंगे इमैनुएल मैक्रों, जानें फ्रांस के राष्ट्रपति को क्यों हुए मजबूर https://newsmpg.com/अपनी-पत्नी-के-पुरुष-न-होने-का-अमेरिकी-कोर्ट-में-सबूत-देंगे-इमैनुएल-मैक्रों-जानें-फ्रांस-के-राष्ट्रपति-को-क्यों-हुए-मजबूर https://newsmpg.com/अपनी-पत्नी-के-पुरुष-न-होने-का-अमेरिकी-कोर्ट-में-सबूत-देंगे-इमैनुएल-मैक्रों-जानें-फ्रांस-के-राष्ट्रपति-को-क्यों-हुए-मजबूर

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रों इस दिनों जेंडर विवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. यह आरोप लगाए जा रहे हैं किब्रिगिट मैक्रों महिला नहीं, बल्कि ट्रंसजेंडर हैं. अब फ्रांस के राष्‍ट्रपति और उनकी पत्नी ब्रिगिट ने अमेरिका के कोर्ट में ऐसे फोटोग्राफिक और साइंटिफिक प्रूव्‍स पेश करने का मन बनाया जिससे यह साबित हो जाएगा कि वह महिला हैं.

मैक्रों दंपति पेश करेंगे सबूत

मैक्रों दंपति ने कुछ महीने पहले अमेरिकी दक्षिणपंथी राजनीतिक कमेंटेटर कैंडेस ओवेन्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. कैंडेस ओवेन्स ट्रंप के करीबी हैं और उन्होंने बार-बार दावा किया है कि ब्रिगिट महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं. इमैनुएल मैक्रों के वकील टॉम क्लेयर ने बीबीसी के एक पॉडकास्ट में बताया कि कोर्ट में ब्रिगिट मैक्रों की गर्भवती होने और अपने बच्चों का पालन-पोषण करने की तस्वीरें पेश करेंगे.

टॉम क्लेयर ने कहा, "ये लोग (मैक्रों परिवार) वैश्विक मंच पर काफी महत्वपूर्ण हैं और हमें समझना पड़ेगा कि वो भी इसान हैं. उनकी पहचान को लेकर झूठ फैलाना और साजिश रचना काफी आपत्तिजनक और दुखद है. यह सोचना काफी तकलीफदेह है कि उन्हें इस तरह के सबूत पेश करने पड़े रहे हैं."

कैसे शुरू हुआ विवाद?

ब्रिगिट मैक्रों को लेकर साल 2017 में विवाद शुरू हुआ था. तब एक यूट्यूब ब्लॉगर ने वीडियो में दावा किया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी असल में उनके भाई मिशेल ट्रोग्नू हैं, जिन्होंने जेंडर कर अपना नाम बदल लिया.

उस ब्लॉगर ने साल 2021 में अमांदीन रॉय को दिए इंटरव्यू में फिर से यही दावा किया. उसने सबूत के तौर पर तस्वीर भी पेश किया था, जिसे लेकर दावा किया गया कि वह मैक्रों के भाई की बचपन की तस्वीर थी, जो बिल्कुल ब्रिगिट मैक्रों की तरह दिखती थी. जैसे ही ऑनलाइन अफवाहें बढ़ीं मैक्रों दंपति ने ब्लॉगर और अमांदीन रॉय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया.

राजनीतिक कमेंटेटर कैंडेस ओवेंस ने कहा था कि जन्म के समय उन्हें पुरुष के तौर पर रखा गया था और उनका नाम जीन-मिशेल ट्रोग्नेक्स था. उन्होंने यह भी दावा किया कि वह इस आरोप के लिए अपने करियर को दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं. जुलाई 2025 में उनके खिलाफ मैक्रों दंपति ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें : 'पीएम मोदी चाहते तो ट्रंप की बेइज्जती नहीं होती, लेकिन...', भारत-PAK सीजफायर पर इस शख्स ने कह दी बड़ी बात

]]>
Fri, 19 Sep 2025 17:16:34 +0530 newsmpg
YSRCP uproar over privatisation of medical colleges forces Council adjournment for the day https://newsmpg.com/ysrcp-uproar-over-privatisation-of-medical-colleges-forces-council-adjournment-for-the-day https://newsmpg.com/ysrcp-uproar-over-privatisation-of-medical-colleges-forces-council-adjournment-for-the-day Fri, 19 Sep 2025 17:09:17 +0530 newsmpg ट्रैकर्स की पहली पसंद है उत्तराखंड का ये गांव, यहां रोमांच के साथ मिलेगा सुकून https://newsmpg.com/ट्रैकर्स-की-पहली-पसंद-है-उत्तराखंड-का-ये-गांव-यहां-रोमांच-के-साथ-मिलेगा-सुकून https://newsmpg.com/ट्रैकर्स-की-पहली-पसंद-है-उत्तराखंड-का-ये-गांव-यहां-रोमांच-के-साथ-मिलेगा-सुकून Fri, 19 Sep 2025 17:08:04 +0530 newsmpg कौन हैं बिहार की बेटी दीपिका झा, जीता DU का चुनाव? https://newsmpg.com/कौन-हैं-बिहार-की-बेटी-दीपिका-झा-जीता-du-का-चुनाव https://newsmpg.com/कौन-हैं-बिहार-की-बेटी-दीपिका-झा-जीता-du-का-चुनाव Fri, 19 Sep 2025 17:08:04 +0530 newsmpg “गडकरी बोले – मुझे बदनाम करने की कोशिश, E20 पेट्रोल विवाद 2025 की पूरी कहानी” https://newsmpg.com/“Nitin-Gadkari-on-E20-Petrol-2025:-Ethanol-Blend-Debate-Explained” https://newsmpg.com/“Nitin-Gadkari-on-E20-Petrol-2025:-Ethanol-Blend-Debate-Explained” Political Desk @newsmg...E20 (20% इथेनॉल + 80% पेट्रोल) के विवाद ने मीडिया और सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मिश्रित ईंधन पर हो रही आलोचनाओं को “पेड और राजनीतिक रुप से प्रेरित अभियान” करार दिया है। विरोधी दलों, वाहन मालिकों और पेट्रोलियम उद्योग की चिंताओं के बीच, देश की फ्यूल पॉलिसी पर यह बहस किस दिशा में जाएगी ये जानना ज़रूरी है।

❓ E20 पेट्रोल क्या है?

  • E20 का मतलब है कि पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाया गया है, जो एक बायो-फ़्यूल है। Reuters+2India Today+2

  • यह भारत की Ethanol Blended Petrol (EBP) नीति का हिस्सा है, जिसका मकसद है जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता घटाना, प्रदूषण कम करना, और किसानों को कृषि आय का एक नया स्रोत देना। India Today+2ETAuto.com+2

???? गडकरी का बयान और वर्तमान विवाद का मूल

  • गडकरी ने दावा किया है कि E20 के खिलाफ सोशल मीडिया पर जो अभियानों और आलोचनाओं हो रही हैं, वे राजनीतिक रूप से प्रेरित और पेड कैंपेन के हिस्से हैं। The Times of India+2The Economic Times+2

  • उन्होंने कहा कि SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) और सुप्रीम कोर्ट ने ई20 के उपयोग को मंज़ूरी दी है, और वाहन उद्योग ने भी इस दिशा में तैयारी की है। India Today+3The Times of India+3Reuters+3

  • सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें यह मांग थी कि पुराने वाहनों के लिए ईथेनॉल-फ्री पेट्रोल (E0) विकल्प उपलब्ध कराया जाए। Reuters+3India Today+3Business Standard+3

???? E20 के लाभ और प्रमुख दावे

  1. पर्यावरणीय लाभ

    • प्रदूषण में कमी: वाहनजनित उत्सर्जन (vehicular emissions) कम होंगे। 

    • जीवाश्म ईंधन का आयात घटेगा → विदेशी तेल पर निर्भरता कम होगी। “farmers ethanol petrol India”

  2. कृषि तथा ग्रामीण विकास

    • इथेनॉल उत्पादन से गन्ना और अन्य फसलों को बाय-उत्पाद/मोलैसिस के रूप में नई मांग मिलेगी। 

    • किसानों की आय बढ़ सकती है यदि उत्पादन लागत और वितरण व्यवस्था सुदृढ़ हो। 

  3. ऊर्जा सुरक्षा / आर्थिक फायदे

    • भारत जितना तेल आयात करता है उसका खर्च कम होगा। 

    • ईंधन पोम्प्स पर विकल्प की पारदर्शिता, नीति-निर्माण में व्यापक सहमति से इंतज़ाम बेहतर होगा। 

  • माइलेज / इंजन पर असर
    कुछ वाहन मालिकों ने कहा है कि पुराने मॉडल में ई20 इस्तेमाल करने से माइलेज घटने और इंजन के कुछ पार्ट्स में क्षति की आशंका है। 

  • विकल्पों का अभाव
    कई लोग चाहते हैं कि E0 या E10 विकल्प अभी भी उपलब्ध हों, खासतौर से उन वाहनों के लिए जो E20 के लिए अनुकूल नहीं हैं। 

  • पेट्रोलियम उद्योग और लॉबी का प्रभाव
    आरोप ये भी हैं कि परंपरागत पेट्रोल-डीज़ल उद्योग (petrol/diesel lobby) इस बदलाव को रोकने या अस्वीकार करने की कोशिश कर रही

???? वैश्विक दृष्टिकोण

  • कई विकसित देश और बड़े उभरते बाजार ईंधन मिश्रण (ethanol blending) को अपनाते आ रहे हैं। उदाहरण के लिए ब्राज़ील, अमेरिका आदि। इससे प्रदूषण नियंत्रण और कृषि उद्योग को स्थिरता मिली है। The Times of India+1

  • अंतरराष्ट्रीय मानक यह सुझाव देते हैं कि ईंधन मिश्रण की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए, विकल्प दिए जाएँ, और वाहन-उत्पादों को E20-अनुकूल बनाना चाहिए।

???? आगे क्या हो सकता है?

  1. वाहन-उत्पाद की अनुकूलता सुनिश्चित करना
    वाहन निर्माता सुनिश्चित करें कि उनके वाहन E20 के लिए प्रमाणित हों; पुराने वाहनों के लिए सूचना और तकनीकी सहायता बढ़े।

  2. उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाना

    • ई20 के फायदे और सीमाएँ जनता तक पहुँचाएँ।

    • ईंधन पम्प/स्टेशन पर स्पष्ट लेबलिंग हो कि कितना % इथेनॉल है।

    • वाहन मालिकों को सलाह-मशवरा और तकनीकी उपाय उपलब्ध हों।

  3. नीति समर्थन और शोध

    • सरकार और नियामक संस्थाएँ (ARAI, SIAM आदि) मिलकर परीक्षण करें और डेटा साझा करें।

    • महिंद्रा जैसे ऑटो ब्रांडों से सलाह लेते हुए सुझाव देना कि किस तरह पुराने वाहनों में minor changes से अनुकूलता लाई जाए।

  4. वैकल्पिक विकल्प की व्यवस्था
    यदि कोई वाहन E20 न कर पाए, तो E10/E0 विकल्प सीमित समय के लिए बने रहे। न्यायिक फैसले और पब्लिक पॉलिसी इस विषय पर संतुलित हों।

बदलाव रुकने वाला नहीं

E20 पेट्रोल नीति भारत के लिए सिर्फ़ एक पर्यावरण संशोधन नहीं है — यह ऊर्जा सुरक्षा, किसानहित और लंबे‌ समय में आर्थिक बचत का मामला। नितिन गडकरी का ताज़ा बयान स्पष्ट करता है कि बदलाव रुकने वाला नहीं है, किंतु आलोचनाएँ, तकनीकी चुनौतियाँ और पारदर्शिता की कमी इस राह की चुनौतियाँ हैं। यदि सरकार, वाहन निर्माता और जनता मिलकर काम करें, तो यह पहल भारत की ईंधन-नीति को आधुनिक, स्वच्छ और न्यायसंगत बना सकती है।

]]>
Thu, 11 Sep 2025 17:49:07 +0530 newsmpg
India–Switzerland Xenophobia Issue 2025: What It Means and Why It Matters https://newsmpg.com/India-Switzerland-Xenophobia-Issue-2025--What-It-Means-and-Why-It-Matters https://newsmpg.com/India-Switzerland-Xenophobia-Issue-2025--What-It-Means-and-Why-It-Matters NewDelhi@newsmpg.. As of 11 September 2025, the India–Switzerland xenophobia issue has become the center of global attention. Reports and statements highlighting rising concerns of xenophobia have triggered heated debates about cultural sensitivity, migration, and bilateral relations. But what exactly is xenophobia, and why has it suddenly become such a talking point between India and Switzerland? Let’s break it down.

❓ What is Xenophobia?

The word xenophobia comes from the Greek words xenos (stranger/foreigner) and phobos (fear). In simple terms, it refers to fear, hatred, or prejudice against people from other countries or cultures.

Globally, xenophobia has been seen in different forms: restrictions on immigrants, racial discrimination, and negative stereotyping of foreigners. For Indian communities abroad, this has often meant unfair treatment in education, jobs, and social spaces.

???????????????? What is the Problem Between India and Switzerland?

The controversy began after Swiss media and certain public discussions pointed towards rising xenophobic tendencies, linking them indirectly to India. This interpretation sparked strong reactions from both Indian officials and the Indian diaspora in Switzerland.

For India, such labeling is not just offensive but also damaging for its international image. For Switzerland, the concern lies in balancing free expression and addressing public fears over immigration.

Understanding the Issue

At its core, the India–Switzerland xenophobia issue is not just about one headline—it reflects the larger global challenge of how societies deal with diversity, migration, and cultural exchange.

The debate has intensified because:

  • Indian students form a large section of foreign students in Swiss universities.

  • Indian professionals contribute to technology, healthcare, and research sectors in Switzerland.

  • Any perception of bias or prejudice directly affects this community.

 Impact on Indian Students and Residents

For thousands of Indian students in Switzerland, this controversy raises fresh worries:

  • Safety & Acceptance: Fear of being stereotyped or targeted.

  • Career Prospects: Concerns about job opportunities after studies.

  • Mental Health: Feeling unwelcome can impact their confidence and academic performance.

Indian families settled in Switzerland also fear social divisions that may emerge if xenophobia is normalized in public discourse.

 Global Views on the Issue

The controversy has not remained limited to India and Switzerland. International observers have raised broader questions:

  • Is xenophobia on the rise worldwide?

  • How can nations protect their citizens abroad while promoting cultural exchange?

  • What role should governments and universities play in safeguarding students from discrimination?

Many experts argue that xenophobia is often fueled by politics and misinformation, and that strong diplomatic engagement is the only way forward.

 What Next?

Going forward, both India and Switzerland will need to:

  1. Engage diplomatically → through clarifications and joint statements.

  2. Protect students → Swiss universities must reassure Indian students of safety and equal opportunity.

  3. Promote awareness → campaigns to highlight the positive role of migrants in society.

For India, the priority will be to ensure that its citizens abroad are respected, safe, and treated fairly. For Switzerland, it will be about balancing freedom of opinion with responsibility towards diversity.

wake-up call

The India–Switzerland xenophobia issue of 2025 is a wake-up call about the growing importance of cultural sensitivity in a globalized world. While tensions have risen, it also opens the door for greater dialogue, cooperation, and understanding. The real question is whether both nations can turn this challenge into an opportunity for stronger ties and a more inclusive future.

]]>
Thu, 11 Sep 2025 17:32:52 +0530 newsmpg
शिप्रा नदी हादसा: एसआई मदनलाल निनामा का गॉर्ड आफ आनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार, शाम को कांस्टेबल आरती का शव भी मिला https://newsmpg.com/shipra-nadi-hadsa-si-madanlal-ninama-antim-sanskar https://newsmpg.com/shipra-nadi-hadsa-si-madanlal-ninama-antim-sanskar रतलाम/सैलाना @newsmpg।  उज्जैन जिले के उन्हेल में पदस्थ एसआई मदनलाल निनामा की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे बावड़ी मोहल्ला स्थित निवास से निकाली गई। मुक्तिधाम में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। बेटों ने मुखाग्नि दी। डीआईजी मनोज सिंह, एसपी अमित कुमार, आ.इ. मोहन भर्रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

दूसरी ओर कांस्टेबल आरती पाल का शव भी शिप्रा नदी से मंगलवार शाम को बरामद हो गया। वे भी रतलाम के अरिहंत परिसर की निवासी हैं। उनका अंतिम संस्कार  बुधवार को किया जाएगा। 

सोमवार को मिला था निनामा का शव

इसके पहले उज्जैन जिले में ही शिप्रा नदी में कार समेत डूबने के बाद सोमवार देर रात उनका शव रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। मंगलवार सुबह यहां से परिजन उन्हें सैलाना ले गए। घर पर अंतिम रीति के बाद अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

देखे अंतिम विदाई का पूरा वीडियो :-  चैनल को सबस्क्राइब जरूर करें, बस सबस्क्राइब बॉक्स पर जा कर क्लिक करें और पाए ताजा वीडियो और तथ्यात्मक खबरें। 

सरवन के पास के रहने वाले हैं एसआई 

एसआई मदनलाल निनामा रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के ताराघाटी गांव के रहने वाले थे। पूरा परिवार सैलाना में रहता है।

बड़े भाई कचरुलाल निनामा (पूर्व एएसआई, पुलिस विभाग) ने बताया कि वे चार भाई हैं और मदनलाल सबसे छोटे थे। बड़ा बेटा जितेंद्र निनामा और छोटा बेटा राहुल निनामा शिवगढ़ में मेडिकल संचालित करता है। बड़ी बेटी गृहिणी और छोटी बेटी नर्सिंग कोर्स कर रही है। बड़े बेटे जितेंद्र ने बताया कि पिता दो साल से उज्जैन जिले के उन्हेल में पदस्थ थे और घर से दूरी के कारण उन्हेल में ही रहते थे।

अपहरण केस के लिए जाते समय हुआ हादसा

 

शनिवार को उज्जैन जिले के उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल एक अपहरण केस की जांच के लिए उज्जैन के चिंतामन क्षेत्र जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार पुलिया से अनियंत्रित होकर सीधे शिप्रा नदी में गिर गई। हादसे का फुटेज भी सामने आया है। इसके बाद से लगातार पुलिस द्वारा सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा था परंतु तेज बारिश के कारण परेशानी आ रही थी। इस बीच रविवार को टीआई अशोक शर्मा का शव नदी से बरामद हुआ और उनका अंतिम संस्कार भी उसी दिन कर दिया गया। 

ये खबर भी है जरूरी:- पांच महीने बाद कब्र से गायब हो गया शव :-  https://newsmpg.com/ratlam-bajana-grave-dead-body-missing-sensation

निनामा का शव भैरवगढ़ क्षेत्र से मिला

सर्च आॅपरेशन के दौरान सोमवार को एसआई निनामा का शव घटनास्थल से दूर भैरवगढ़ क्षेत्र में रेसक्यू टीम को मिला था। शव को निकालने के बाद टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी थी जिसपर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएम आदि करवाने के बाद शव को गृह जिले रतलाम भेजा था।

3 दिन बाद लगा आरती का सुराग

इसी कार दुर्घटना में शिकार हुई कॉन्स्टेबल आरती पाल और कार का कोई पता मंगलवार शाम तक नहीं चल पाया था। हालांकि उज्जैन पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, होमगार्ड और अन्य रेसक्यू टीम लगातार सर्चिंग कर रहे थे। एक टीम को आरती का शव भी मंगलवार शाम को मिल गया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी गई। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

 ये खबर भी है जरूरी :- चंद्र ग्रहण से शुरू और सूर्य ग्रहण पर समाप्त होगा पितृ पक्ष ! भूलकर भी न करें ये गलती...https://newsmpg.com/100-saal-baad-pitr-paksh-chandra-grahan-se-shuru-surya-grahan-par-samapt

]]>
Tue, 09 Sep 2025 14:54:21 +0530 newsmpg
बिहार चुनाव से पहले हाई अलर्ट: नेपाल रास्ते से घुसे पाकिस्तान के तीन आतंकी, पुलिस ने की अपील https://newsmpg.com/pakistan-3-terrorists-infiltrated-bihar-nepal-route-police-high-alert https://newsmpg.com/pakistan-3-terrorists-infiltrated-bihar-nepal-route-police-high-alert पटनासाहिब@newsmpg।  बिहार चुनाव से ठीक पहले प्रदेश की शांति भंग करने की बड़ी कोशिश हो सकती है। पुलिस मुख्यालय बिहार ने गुरुवार दोपहर को बड़ा अलर्ट जारी किया है।

इसमें बताया है कि एजेंसियों को पुख्ता सुराग मिले हैं कि नेपाल के रास्ते बिहार में पाकिस्तान के तीन आतंकवादी घुस चुके हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील भी जारी की है कि इन आतंकवादियों के बारे में किसी को कोई भी सुराग लगे तो वे तुरंत स्थानीय पुलिस के साथ उसे सा­ाा करें। 

बिहार पुलिस मुख्यालय के हवाले से ये बड़ी खबर गुरुवार को तब जाहिर हुई जब अलर्ट जारी किया गया। इसमें स्पष्ट तौर पर तीनों आतंकवादियों के नाम भी बताए गए हैं। कहा गया है कि बिहार चुनाव के पहले पाकिस्तान भारत में हिंसा भड़काने और निर्दोषों की जान को नुकसान पंहुचाने की कोशिश कर सकता है।  

आशंका है कि ऐसी ही किसी घिनौनी सादिश को अंजाम देने के लिए बिहार में तीन आतंकी दाखिल हुए हैं, जिनके बारे में एजेंसियों को ठोस सबूत हाथ लगे हैं। हालांकि ये आतंकी फिलहाल कहां छुपे बैठे हैं इसके लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर काम कर रही हैं।

Also Read:- नेट पीजी परीक्षा परिणाम: NEET PG Answer Key 2025 Live: एनबीईएमएस जल्द जारी करेगा आंसर की, ऐसे करें चेक https://newsmpg.com/neet-pg-answer-key-2025-download-nbems

ये हैं तीन आतंकी

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि तीनों आतंकियों का पासपोर्ट भी सामने आया है। सुराग मिले हैं कि तीनों नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। इनके मनसूबों का पता लगाने और इनके ठिकाने, इन्हें पनाह देने वालों का पता लगाने और इनके इरादों का पता लगाने के लिए एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। 

जानकारी के अनुसार जो तीन आतंकी भारत में आए हैं उनमें 
रावलपिंडी का हसनैन अली
उमरकोट का आदिल हुसैन 
बहावलपुर का मोहम्मद उस्मान 
शामिल है। 

पुलिस ने सभी से अपील की है कि जिन्हें भी कोई सुराग इनके बारे में हो वो पुख्ता सुराग या सूचना पुलिस के सा­ाा करें। 

]]>
Thu, 28 Aug 2025 16:59:55 +0530 newsmpg
रक्षाबंधन पर आदिवासी संस्कृति का रंग: सड़कों पर बिखेरी संस्कृति की छटा https://newsmpg.com/International-adivasi-Day-celebrated-in-Ratlam-a-huge-rally-celebrated-their-cultural-diversity-with-mutual-respect https://newsmpg.com/International-adivasi-Day-celebrated-in-Ratlam-a-huge-rally-celebrated-their-cultural-diversity-with-mutual-respect रतलाम।  9 अगस्त शनिवार का दिन रतलाम के लिए सांस्कृतिक, सामाजिक और पारंपरिक उत्सवों से भरा हुआ रहा। एक ओर जहां बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बाँधकर स्नेह और सुरक्षा का व्रत निभाया, वहीं दूसरी ओर विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज की भव्य महारैली ने शहर को पारंपरिक रंगों और लोक संस्कृति के स्वर से सराबोर कर दिया।

सुबह से शाम तक शहर की सड़कों पर बिखरी संस्कृति, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप, तीर-कमान लिए युवक-युवतियों की थिरकती टोली और पर्यावरण तथा सामाजिक संदेशों से सजी तख्तियों ने एक चलायमान सांस्कृतिक दृश्य उपस्थित किया। इस दौरान पुलिस बल भी मुस्तैद रहा और ट्रैफिक समेत सभी व्यवस्थाओं का सुचारु संचालन हो रहा है। 

रैली का शुभारंभ बाजना बस स्टैंड स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा को नमन कर हुआ। रैली लोहार रोड, नाहरपुरा, सिविल अस्पताल, कॉलेज रोड, नगर निगम, छत्रीपुल पर समाप्त होगी। 

कहीं मांदल की थाप, कहीं थाली की टंकार

रैली में धोती, बंडी, साफा पहने युवक और घाघरा, लुगड़ी, काचली में सजी महिलाएं पारंपरिक गीतों की धुन पर झूमती रहीं। हाथों में तीर-कमान और सिर पर तिरंगा लिए हजारों लोग जब थिरकते हुए आगे बढ़े तो राह चलते लोग भी उस उल्लास में शामिल हो उठे। पहली बार इतने बड़े स्तर पर रैली में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ समाज के प्रतीक ध्वज भी लहराते नजर आए। 

विरासत का उत्सव, चेतना का उद्घोष

रैली में केवल संस्कृति नहीं बिखरी, बल्कि सामाजिक संदेशों की बहार भी रही। "बेटी बचाओ, बच्चों को पढ़ाओ, जंगल बचाओ, डीजे हटाओ, बाल विवाह हटाओ" जैसे नारों से जन-जागृति की लहर दौड़ती रही। कई स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता की रक्षा और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने संबंधी अपीलें की गईं। खास बात रही कि इस बार डीजे का उपयोग न के बराबर रहा। 

50 से अधिक स्थानों पर स्वागत 

पूरे मार्ग में अधिक 50 स्थलों पर विभिन्न समाजों, संगठनों और रहवासियों ने स्वागत मंच सजाए। जलपान, पुष्पवर्षा, और पारंपरिक गीतों से रैली का स्वागत किया गया। यह दृश्य समाजिक समरसता और भाईचारे की मिसाल बन गया।

धरोहर से दिशा की ओर

कार्यक्रम के संरक्षक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अभय ओहरी ने कहा, "यह आयोजन परंपरा का उत्सव भर नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक भविष्य की दिशा तय करने वाला आंदोलन है। अब समय है कि हम संस्कृति के साथ चेतना को भी आगे बढ़ाएं।"

]]>
Sat, 09 Aug 2025 13:45:20 +0530 newsmpg
जावरा के बेटे ने आराध्य सेठिया ने रचा इतिहास, कैम्ब्रिज से लॉ में पीएचडी कर बने इंटरनेशनल बैरिस्टर https://newsmpg.com/cambridge-phd-javra-aradhya-sethia-barrister-achievement https://newsmpg.com/cambridge-phd-javra-aradhya-sethia-barrister-achievement जावरा@newsmpg।    "हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं…" — इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है जावरा नगर के आराध्य सेठिया ने, जिन्होंने 30 वर्ष की उम्र में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (इंग्लैंड) से लॉ में डॉक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इतना ही नहीं, उन्होंने यूके के प्रतिष्ठित इनर टेंपल में विशेष योग्यता के साथ पूपिल बैरिस्टर के रूप में चयनित होकर वैश्विक मंच पर गौरव अर्जित किया है।

अब आराध्य अंतरराष्ट्रीय न्यायालयों में बैरिस्टर के रूप में सेवाएं देंगे। यह उपलब्धि भारत के बहुत कम कानूनविदों को प्राप्त हुई है और अब आराध्य का नाम भी उनमें शामिल हो गया है।

जावरा से कैम्ब्रिज तक का सफर

आराध्य, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सेठिया एवं श्रीमती मंजुला सेठिया के सुपुत्र हैं। उन्होंने जावरा के सेंट पीटर्स स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से हायर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी की। लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना लिए आराध्य ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में (AIR 9) प्रवेश लिया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से LLM की डिग्री, मेलबर्न यूनिवर्सिटी में संवैधानिक ढांचे पर शोध, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से M.Phil और फिर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

15 वर्षों की पढ़ाई विशेष छात्रवृत्तियों के साथ

आराध्य की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें विगत 15 वर्षों में सभी प्रमुख संस्थानों में स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रवेश मिला। यह भी उल्लेखनीय है कि आराध्य की पीएचडी थीसिस पर आधारित उनकी पुस्तक शीघ्र ही एक अमेरिकी प्रकाशन समूह द्वारा प्रकाशित की जाएगी, जो कानून के विद्यार्थियों एवं शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

कैम्ब्रिज में हुआ सम्मान, माता-पिता रहे साथ

आराध्य को यह उपाधि हाल ही में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में प्रदान की गई, जहां उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ब्रिटेन में रहने वाले कई भारतीय मूल के वैज्ञानिक और शिक्षाविदों— डॉ. कणाद मांडके, डॉ. त्रिशांत सिमलाई, डॉ. फराह यामीन सहित अन्य ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।

क्षेत्रीय गौरव बना जावरा का बेटा

आराध्य की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय सहित कई गणमान्य नागरिकों, शुभचिंतकों और नागरिकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की और क्षेत्र का नाम रोशन करने पर गर्व व्यक्त किया।

]]>
Tue, 05 Aug 2025 18:26:35 +0530 newsmpg
Two farmers die in a road accident in Eluru district https://newsmpg.com/two-farmers-die-in-a-road-accident-in-eluru-district https://newsmpg.com/two-farmers-die-in-a-road-accident-in-eluru-district Tue, 05 Aug 2025 15:38:46 +0530 newsmpg Satya Pal Malik: A Governor who fought for his principles https://newsmpg.com/satya-pal-malik-a-governor-who-fought-for-his-principles https://newsmpg.com/satya-pal-malik-a-governor-who-fought-for-his-principles Tue, 05 Aug 2025 15:38:46 +0530 newsmpg LIVE: धराली खीर गंगा में बादल फटने से तबाही, घर&लोग मलबे में दबे, भयानक मंजर https://newsmpg.com/live-धराली-खीर-गंगा-में-बादल-फटने-से-तबाही-घर-लोग-मलबे-में-दबे-भयानक-मंजर https://newsmpg.com/live-धराली-खीर-गंगा-में-बादल-फटने-से-तबाही-घर-लोग-मलबे-में-दबे-भयानक-मंजर Tue, 05 Aug 2025 15:38:26 +0530 newsmpg रेगिस्तान में हरियाली की हत्या! सोलर के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा... https://newsmpg.com/रेगिस्तान-में-हरियाली-की-हत्या-सोलर-के-खिलाफ-लोगों-का-फूटा-गुस्सा https://newsmpg.com/रेगिस्तान-में-हरियाली-की-हत्या-सोलर-के-खिलाफ-लोगों-का-फूटा-गुस्सा Tue, 05 Aug 2025 15:38:25 +0530 newsmpg 'भगवा आतंक' का नेरेटिव ढहा...मालेगांव वर्डिक्ट पर BJP का वार, किसने क्या कहा? https://newsmpg.com/भगवा-आतंक-का-नेरेटिव-ढहामालेगांव-वर्डिक्ट-पर-bjp-का-वार-किसने-क्या-कहा https://newsmpg.com/भगवा-आतंक-का-नेरेटिव-ढहामालेगांव-वर्डिक्ट-पर-bjp-का-वार-किसने-क्या-कहा Thu, 31 Jul 2025 15:48:42 +0530 newsmpg Live: भारत को पहला झटका, एटकिंसन ने यशस्वी को पैवेलियन भेजा https://newsmpg.com/live-भारत-को-पहला-झटका-एटकिंसन-ने-यशस्वी-को-पैवेलियन-भेजा https://newsmpg.com/live-भारत-को-पहला-झटका-एटकिंसन-ने-यशस्वी-को-पैवेलियन-भेजा Thu, 31 Jul 2025 15:48:42 +0530 newsmpg Last date for admissions in Intermediate courses extended till August 11 in A.P. https://newsmpg.com/last-date-for-admissions-in-intermediate-courses-extended-till-august-11-in-ap https://newsmpg.com/last-date-for-admissions-in-intermediate-courses-extended-till-august-11-in-ap Thu, 31 Jul 2025 15:47:20 +0530 newsmpg KCR holds meeting after SC judgement on MLAs disqualification petitions; KTR asks party ranks to work for by&polls https://newsmpg.com/kcr-holds-meeting-after-sc-judgement-on-mlas-disqualification-petitions-ktr-asks-party-ranks-to-work-for-by-polls https://newsmpg.com/kcr-holds-meeting-after-sc-judgement-on-mlas-disqualification-petitions-ktr-asks-party-ranks-to-work-for-by-polls Thu, 31 Jul 2025 15:47:20 +0530 newsmpg “शिवभक्ति का अजब जज़्बा – जावरा के असलम ने उठाई कांवड़, तो गूंज उठे जयकारे… देखिए कहां बना अद्भुत नज़ारा!" https://newsmpg.com/jaora-aslam-ne-uthai-kawad-gunj-uthe-jaykare-adbhut-nazara https://newsmpg.com/jaora-aslam-ne-uthai-kawad-gunj-uthe-jaykare-adbhut-nazara DN Jhuriya, जावरा @newsmpg।     “दिल में अगर श्रद्धा हो तो हर रास्ता भोलेनाथ तक जाता है।”   जावरा में रविवार को यह पंक्ति साकार हो गई जब मुस्लिम समाजसेवी असलम मेव ने शिवभक्ति का प्रतीक कांवड़ अपने कंधे पर उठाया। इस पल ने न सिर्फ कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं को भावुक कर दिया, बल्कि पूरे शहर को गंगा-जमुना तहजीब का संदेश दे दिया।

जैसे ही सामाजिक समरसता कांवड़ यात्रा अस्पताल रोड पहुंची, मुस्लिम समाज के लोग असलम मेव के नेतृत्व में तैयार खड़े थे। पहले तो उन्होंने कांवड़ियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, लेकिन जब असलम ने खुद कांवड़ उठाई तो जयकारों की आवाज गूंज उठी – “हर हर महादेव!”
उस पल माहौल ऐसा हो गया मानो भक्ति और भाईचारे का संगम एक साथ बहने लगा हो। हिंदू श्रद्धालुओं ने भावुक होकर असलम को गले लगाया और कांवड़ पर फूल बरसाए।

शिवभक्ति में डूबा जावरा
यात्रा में हाथी पर सवार भोलेनाथ की भव्य झांकी, बालिकाओं की ढोल-ताशा पार्टी और महादेव का रूप धारण किए श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने रहे। मिडाजी स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर से निकली यह यात्रा शहर के ताल नाके, पुल बाजार और जागनाथ महादेव मंदिर होते हुए आगे बढ़ी। रिमझिम बारिश की फुहारों ने मानो स्वागत का एक और आयाम जोड़ दिया।

Watch Video :- Please Like, comment and Subscribe to Our Channel 

भाईचारे का पैगाम
असलम मेव ने कहा, “हम सब इंसानियत की डोर से बंधे हैं। आज कांवड़ उठाकर मैंने यही संदेश दिया कि भक्ति सबकी है, शिव सबके हैं।” इस मौके पर सिकंदर मेव, गफ्फार कुरैशी, नवाब मेवाती, फरदीन मेव और अन्य मुस्लिम भाई भी मौजूद रहे।
लोगों का कहना था कि यह क्षण हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि इसने शहर में सौहार्द्र और विश्वास का एक नया अध्याय लिख दिया।

भव्य आयोजन और समापन
यात्रा का नेतृत्व शिव भक्त सेवा समिति के संस्थापक प्रांजल पांडे ने किया, जबकि विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे श्रद्धालुओं के साथ पैदल चल रहे थे। शनिवार रात यात्रा खाचरोद नाका पहुंचकर रुकी और रविवार को पिपलोदा के लिए रवाना हुई। 28 जुलाई को यह यात्रा केदारेश्वर महादेव पर अभिषेक और आरती के साथ संपन्न होगी।

Watch More :- For More Updates, Press The Bell Icon. Please Like, comment and Subscribe to Our Channel. 

]]>
Sun, 27 Jul 2025 17:34:23 +0530 newsmpg
VIDEO: संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर जफर अली गिरफ्तार, बढ़ाई गई सुरक्षा https://newsmpg.com/video-संभल-हिंसा-मामले-में-जामा-मस्जिद-के-सदर-जफर-अली-गिरफ्तार-बढ़ाई-गई-सुरक्षा https://newsmpg.com/video-संभल-हिंसा-मामले-में-जामा-मस्जिद-के-सदर-जफर-अली-गिरफ्तार-बढ़ाई-गई-सुरक्षा संभल हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी ने जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देखें वीडियो... ]]> Sun, 23 Mar 2025 17:09:10 +0530 newsmpg 'ये जो कहती है, कर देती है' दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता की प्रिंसिपल ने ये क्या कह दिया? https://newsmpg.com/ये-जो-कहती-है-कर-देती-है-दिल्ली-की-नई-सीएम-रेखा-गुप्ता-की-प्रिंसिपल-ने-ये-क्या-कह-दिया https://newsmpg.com/ये-जो-कहती-है-कर-देती-है-दिल्ली-की-नई-सीएम-रेखा-गुप्ता-की-प्रिंसिपल-ने-ये-क्या-कह-दिया दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बारे में उनके कॉलेज के दिनों की प्रिंसिपल ने ऐसी बात कह दी है जिसकी चर्चा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा-ये जो भी बात कहती है, कर देती है। जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा? ]]> Sat, 22 Feb 2025 14:39:01 +0530 newsmpg 'रोज झटके पर झटके लग रहे हैं, मैं झटका पुरुष हो गया हूं', जानें उद्धव ठाकरे ने ऐसा क्यों कहा https://newsmpg.com/रोज-झटके-पर-झटके-लग-रहे-हैं-मैं-झटका-पुरुष-हो-गया-हूं-जानें-उद्धव-ठाकरे-ने-ऐसा-क्यों-कहा https://newsmpg.com/रोज-झटके-पर-झटके-लग-रहे-हैं-मैं-झटका-पुरुष-हो-गया-हूं-जानें-उद्धव-ठाकरे-ने-ऐसा-क्यों-कहा महाराष्ट्र की सियासत में ‘ऑपरेशन टाइगर’ चर्चा में है, जिसमें शिवसेना (UBT) के नेता एकनाथ शिंदे से हाथ मिला सकते हैं। उद्धव ठाकरे ने इसे लेकर कहा कि वह रोज़ झटकों का सामना कर रहे हैं और अब झटका पुरुष बन गए हैं। ]]> Thu, 20 Feb 2025 16:27:55 +0530 newsmpg संसद में कितना पैसा लेकर जा सकते हैं, क्या कहता है नियम? जब BJP नेता एक करोड़ ले गए थे, तब क्या हुआ था https://newsmpg.com/संसद-में-कितना-पैसा-लेकर-जा-सकते-हैं-क्या-कहता-है-नियम-जब-bjp-नेता-एक-करोड़-ले-गए-थे-तब-क्या-हुआ-था https://newsmpg.com/संसद-में-कितना-पैसा-लेकर-जा-सकते-हैं-क्या-कहता-है-नियम-जब-bjp-नेता-एक-करोड़-ले-गए-थे-तब-क्या-हुआ-था अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिलने के बाद हंगामा मचा हुआ है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सांसद कितना कैश लेकर सदन के अंदर जा सकते हैं। ]]> Fri, 06 Dec 2024 15:20:16 +0530 newsmpg बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ, हिंदुओं के समर्थन में सड़क पर उतरा रतलाम & हजारों की संख्या में उमड़ जताया आक्रोश https://newsmpg.com/Huge-mob-protested-against-the-situations-and-turmoils-in-Bangladesh-regarding-manhandeling-of-Hindus https://newsmpg.com/Huge-mob-protested-against-the-situations-and-turmoils-in-Bangladesh-regarding-manhandeling-of-Hindus रतलाम @newsmpgबांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदु समाज पर किए जा रहे अत्याचार और क्रूरता के खिलाफ रतलाम में सर्व समाजका आक्रोश फूट पड़ा। शहर में मंगलवार दोपहर को कालिका माता मंदिर के बाहर सर्व समाज के संत, मंत्री, जनप्रतिनिधियों, समाज के गणमान्य और आम लोगों के साथ हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। रैली इतनी बड़ी थी कि एक सिरा गीता मंदिर पर दूसरा कलेक्ट्रेट पर पंहुच गया। इन्होंने बांग्लादेश में हो रही अराजकता के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 

सर्व हिंदु समाज के बैनर तले मंगलवार दोपहर को हजारों लोग कालिका माता मंदिर परिसर में एकत्रित हुए और नाराजगी दिखाई। नारे लगाते महारैली में युवा, महिलाएं, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक भी जनआक्रोश महारैली में शामिल हुए। हाथों में तख्तियां और केसरिया ध्वज थामे लोग कालिका माता परिसर से कान्वेंट स्कूल तिराहे से गीता मंदिर होते हुए कलेक्ट्रेट पंहुचे। कलेक्ट्रेट पंहुचकर भीड़ ने वहां भी विरोध जाहिर किया और नारेबाजी के बीच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

For More Videos Please Visit Our Channel _- https://www.youtube.com/@newsmpg24  Like & Subscribe 

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रमुख अधिकारी भी तैनात रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम दिए ज्ञापन में बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा लगातार हिंदू धर्मस्थलों, मंदिरों को निशाना बनाकर वहां हमला करने, तोड़ने, घर में घुसकर हिंदुओं की हत्या, मारपीट, महिलाओं के साथ दुष्कर्म और अभद्रता जैसी घटनाओं पर जमकर रोष जताया। साथ ही सर्व हिंदु समाज ने प्रधानमंत्री से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएं ताकि पड़ोसी मुल्क में शोषित, पीड़ित हिंदु समाज को जीवन जीने का अधिकार मिल सके। 

Read More - विधायक हमें नहीं पहचानते , सैलाना का कार्यकर्ता बोला घर की मक्की बेच कर जिताया ! क्या है मामला https://newsmpg.com/MLA-doesnt-recognize-us,-Sailanas-worker-says-he-won-by-selling-his-houses-corn

संत और गणमान्य लोग भी रहे मौजूद

इसके पहले रतलाम में श्रंगेरीमठ के मठाधीश आत्मानंद सरस्वतीजी, अंखड ज्ञान आश्रम के देवस्वरूप महाराज, श्री स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ वृंदावन के स्वामी नारायणगिरीजी, दत्त अखाड़ा उज्जैन के नीलभारती, पं. संजयशिव शंकर दवे, प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप, हिन्दू जनचेतना मंच के राजेश कटारिया, सिक्ख समाज के सचिव कवंलजीत सिंह आदि ने इसके पहले महारैली का आव्हान किया था।  

मंदिरों में भजन, प्रार्थनाएं भी हुईं

इस दौरान मंगलवार को आव्हान के तहत ही लगभग सभी प्रमुख मंदिरों और गुरुद्वारा में भी प्रार्थना और पूजन किए गए। हिंदू धर्मस्थलों, मंदिरों में भजन कीर्तन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन करके ईश्वर से भी पापियों को दंड देने और जिम्मेदारों को दायित्व बोध करवाने की प्रार्थना की गई। साथ ही विनती की गई कि निर्दोष हिंदुओं पर दया करके स्थिति को जल्द शांतिप्रिय और न्यायपूर्ण बनाएं। 

सर्वधर्म की दिखी झलक
रैली में मुस्लिम समाज के लोग भी शामिल हुए । उन्होने भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग के हिन्दू, बौद्व, एवं ईसाई धर्मावलंबियों पर हो रहे जुल्म और अत्याचार का विरोध किया।

 

Read More _-बजट में आर्थिक वृद्धि, रोजगार के बीच संतुलन, सभी राज्यों को आवंटन : निर्मला सीतारमण 

]]>
Tue, 03 Dec 2024 16:17:05 +0530 newsmpg
आक्रोश: बांग्लादेश में हिंदू समाज और संतो पर हो रहे अमानवीय अत्याचारो पर सर्व हिन्दू समाज 3 दिसम्बर को निकालेगा रैली  https://newsmpg.com/Hindu-samaj-in-Ratlam-will-show-its-anger-on-the-conditions-of-Hindus-and-saints-in-Bangladesh https://newsmpg.com/Hindu-samaj-in-Ratlam-will-show-its-anger-on-the-conditions-of-Hindus-and-saints-in-Bangladesh
रतलाम।@newsmpg.com पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समाज और संतो पर हो रहे हमलों के खिलाफ 
 रतलाम में सर्व हिन्दू समाज मंगलवार को आक्रोश रैली निकाल कर ज्ञापन देगा। 
सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले 3  दिसम्बर मंगलवार को  होने वाली रैली में जिले भर के हिन्दूओ को एकजूट होकर शामिल होने का आह्वान किया गया हैं। सर्व हिन्दू समाज के प्रतिनिधियो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी। मुख्य रूप से श्रंगेरीमठ के मठाधीश श्रंगेरी मठ के आत्मानंद सरस्वतीजी ,अंखड ज्ञान आश्रम के देवस्वरूप महाराज, श्री स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ वृंदावन के स्वामी नारायणगिरीजी, दत्त अखाड़ा उज्जैन के नीलभारती, पं. संजयशिव शंकर   दवे, हिन्दू जनचेतना मंच के राजेश कटारिया ,सिक्ख समाज के सचिव कवंलजीत सिंह मंचासीन रहे।
महंत आत्मानंदजी सरस्वती महाराज ने कहा कि जिस देश को हमने स्वतंत्र कराया वहां आज हमारे ही हिन्दूओ की निर्मम हत्या हो रही है। बांग्लादेश में जब से सियासी पासा पलटा है, हिंदुओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। संतो पर झुठे मुकदमें लादे जा रहे है और बहन बेटिया सुरक्षित नही है। इस अत्याचार के खिलाफ एकजुटता से आवाज उठानी होगी। 

हिंदू घरों और जमीनों को छिनने की साजिश 
अखंड ज्ञान आश्रम के देवस्वरूप महाराज ने कहा  बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हमले पिछले दशकों में व्यवस्थित तरीके से होने लगे हैं। बांग्लादेश में हिंदू घरों और जमीनों को साजिश के तहत छीनने और जबरन देश छुड़वाने की कोशिशें हो रही हैं। बांग्लादेश की पिछली सरकारें धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हमलों के खिलाफ कार्रवाई में नाकाम रही हैं। इससे देश भर के समस्त हिंदू समाज आहत हुआ है। सिक्खसमाज के सचिव कवंलजीतसिंह ने कहा बांग्लादेश में अल्पसंख्यको पर लगातार अमानवीय अत्याचार हो रहे है,जो अब असहनीय है। विश्व में ध्यान आकर्षित करने के लिए अब उठ खड़े हुए होने की आवश्यकता है। 

परिवार सहित शामिल होने की अपील 
जिले के हिंदू धर्मस्थलों, मंदिरों में भजन कीर्तन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को दोपहर 2 बजे कालिकामाता एक होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेगे। जिले भर के संपूर्ण हिन्दू समाज जिले के भर से एकत्रित होकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। यहां प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।  हिन्दू समाज के संतो ने  जिले भर के हिन्दूओ को परिवार सहित इस प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। प्रेसवार्ता के दौरान राजेन्द्र सिंह  गोयल, ओमप्रकाश त्रिवेदी, प्रितेश गादिया, कैलाश  राठोर, प्रवीण उपाध्याय, आदि उपस्थित रहे। 

]]>
Sun, 01 Dec 2024 17:20:49 +0530 newsmpg
बजट में आर्थिक वृद्धि, रोजगार के बीच संतुलन, सभी राज्यों को आवंटन : निर्मला सीतारमण https://newsmpg.com/बजट-में-आर्थिक-वृद्धि-रोजगार-के-बीच-संतुलन-सभी-राज्यों-को-आवंटन-निर्मला-सीतारमण https://newsmpg.com/बजट-में-आर्थिक-वृद्धि-रोजगार-के-बीच-संतुलन-सभी-राज्यों-को-आवंटन-निर्मला-सीतारमण

Nirmala Sitharaman

Budget speech of Finance Minister Nirmala Sitharaman in Rajya Sabha : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि बजट में आर्थिक वृद्धि, रोजगार, पूंजी निवेश और राजकोषीय मजबूती के बीच बेहतर संतुलन स्थापित किया गया है। उन्होंने विपक्ष पर दुष्प्रचार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बजट भाषण में किसी राज्य का नाम नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है।

 

सीतारमण ने राज्यसभा में बजट 2024-25 पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि बजट में हर राज्य के लिए धन का आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा, बजट में आर्थिक वृद्धि, रोजगार, पूंजी निवेश और राजकोषीय मजबूती के बीच बेहतर संतुलन स्थापित किया गया है।

 

सीतारमण ने कहा, बजट में सहकारी संघवाद पर जोर है। वित्त वर्ष 2024-25 में राज्यों को 22.91 लाख करोड़ रुपए दिए गए जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.49 लाख करोड़ रुपए अधिक हैं। वित्तमंत्री ने कहा, अगर बजट भाषण में किसी राज्य का नाम नहीं है तो इसका यह मतलब नहीं कि उसके लिए बजट में कोई आवंटन नहीं है।

ALSO READ: NITI Aayog Meeting : ममता बनर्जी के आरोपों का निर्मला सीतारमण ने दिया यह जवाब...

उन्होंने कहा, अगर पीछे के बजट पर गौर किया जाए तो संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार ने भी अपने बजट भाषण में सभी राज्यों के नामों का उल्लेख नहीं किया था। सीतारमण ने कहा, 2004-05 के बजट में 17 राज्यों का नाम नहीं लिया गया। वहीं 2009-10 के पूर्ण बजट में 28 राज्यों का नाम नहीं था। अन्य बजट में भी कई राज्यों का उल्लेख नहीं था। क्या उन राज्यों को पैसा नहीं मिला।

 

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का पूंजीगत व्यय 43.82 लाख करोड़ रुपए रहा जो एक दशक पहले संप्रग शासन के दौरान 13.19 लाख करोड़ रुपए था। वित्तमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। चालू वित्त वर्ष में इसे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 4.9 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य है।

ALSO READ: रेल बजट को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना, बताया बांटो और राज करो की नीति का अजीब उदाहरण

उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष 2025-26 तक हम इसे 4.5 प्रतिशत से नीचे लाना चाहते हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटा 5.6 प्रतिशत था। उन्होंने विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य सामाजिक क्षेत्र के लिए आवंटन में कटौती की गई है।

 

उन्होंने कहा कि इसके उलट इन सभी क्षेत्रों के लिए आवंटन पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। सीतारमण ने कहा कि कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए बजट में 1.52 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष से 8,000 करोड़ रुपए अधिक है। इसी तरह शिक्षा पर आवंटन बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपए किया गया है।

ALSO READ: बजट को लेकर रीजीजू ने विपक्ष पर साधा निशाना, पीएम के अपमान का लगाया आरोप

उन्होंने ने महंगाई का जिक्र करते हुए कहा, यह सबको पता है कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की गलत नीतियों से मुद्रास्फीति 22 महीनों तक दहाई अंक के करीब चली गई थी और यह वैश्विक औसत से अधिक रही थी, लेकिन आज यह काफी हद तक नियंत्रण में है। यह राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार की बेहतर नीतियों का नतीजा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

]]>
Wed, 31 Jul 2024 17:16:38 +0530 newsmpg
4 साल बाद आमने&सामने ट्रम्प&बाइडेन:क्या है अमेरिका की प्रेसिडेंशियल डिबेट, जिसमें मेकअप नहीं करने से हारे थे इंदिरा को गाली देने वाले निक्सन https://newsmpg.com/4-साल-बाद-आमने-सामने-ट्रम्प-बाइडेनक्या-है-अमेरिका-की-प्रेसिडेंशियल-डिबेट-जिसमें-मेकअप-नहीं-करने-से-हारे-थे-इंदिरा-को-गाली-देने-वाले-निक्सन https://newsmpg.com/4-साल-बाद-आमने-सामने-ट्रम्प-बाइडेनक्या-है-अमेरिका-की-प्रेसिडेंशियल-डिबेट-जिसमें-मेकअप-नहीं-करने-से-हारे-थे-इंदिरा-को-गाली-देने-वाले-निक्सन Wed, 31 Jul 2024 17:16:18 +0530 newsmpg हमास चीफ इस्माइल हानियेह तेहरान में मारा गया:ईरान का आरोप& इजराइल ने घर पर मिसाइल दागी; अमेरिका बोला& पलटवार हुआ तो हम इजराइल के साथ https://newsmpg.com/हमास-चीफ-इस्माइल-हानियेह-तेहरान-में-मारा-गयाईरान-का-आरोप-इजराइल-ने-घर-पर-मिसाइल-दागी-अमेरिका-बोला-पलटवार-हुआ-तो-हम-इजराइल-के-साथ https://newsmpg.com/हमास-चीफ-इस्माइल-हानियेह-तेहरान-में-मारा-गयाईरान-का-आरोप-इजराइल-ने-घर-पर-मिसाइल-दागी-अमेरिका-बोला-पलटवार-हुआ-तो-हम-इजराइल-के-साथ Wed, 31 Jul 2024 17:16:18 +0530 newsmpg Maharashtra : रेलवे फाटक पर फंसी स्कूल बस, 40 छात्रों को बचाया https://newsmpg.com/maharashtra-रेलवे-फाटक-पर-फंसी-स्कूल-बस-40-छात्रों-को-बचाया https://newsmpg.com/maharashtra-रेलवे-फाटक-पर-फंसी-स्कूल-बस-40-छात्रों-को-बचाया

School bus stuck at railway crossing in Nagpur : महाराष्ट्र के नागपुर में रेलवे फाटक पर फंसी एक स्कूल बस में सवार 40 बच्चों को लोको पायलट और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से समय रहते बचा लिया गया। रेलवे फाटक पार करते समय बस के चालक ने लालबत्ती को अनदेखा किया। यह घटना खापरखेड़ा में बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 4 बजे हुई।

 

बस चालक ने लालबत्ती को किया अनदेखा : एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना खापरखेड़ा में बृहस्पतिवार को दोपहर करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक पार करते समय बस के चालक ने लालबत्ती को अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि जब बस रेल पटरी पर पहुंची तो रेल के गुजरने के लिए रेलवे फाटक दोनों ओर से बंद हो चुका था जिससे वाहन वहां फंस गया।

ALSO READ: रांची में स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल

उन्होंने बताया कि इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग जल्द ही पटरी पर एकत्र हो गए और उन्होंने रेल चालक से रेलगाड़ी को रोकने का संकेत दिया। अधिकारी ने बताया कि पटरी पर बहुत सारे लोगों को एकत्र होता देखा लोको पायलट को लगा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने ब्रेक लगाए और रेलगाड़ी को रेलवे फाटक से पहले ही रोक दिया।

 

स्कूल बस चालक की गलती : अधिकारी ने बताया कि दस मिनट के भीतर स्थिति को संभाल लिया गया और बस सुरक्षित रूप से दूसरी ओर पहुंच गई। खापरखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी धानजी जालक ने कहा कि इस मामले में स्कूल बस चालक की गलती है क्योंकि उसने लाल बत्ती देखने और यह जानते हुए भी कि स्वचालित गेट बंद हो जाएंगे तब भी वाहन को नहीं रोका। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

]]>
Fri, 26 Jul 2024 18:27:26 +0530 newsmpg
रतलाम में है एक मात्र ऐसा दुर्लभ पेड़, जिसका वेदों में है उल्लेख, तंत्र से लेकर औषधी तक है बेशकीमती, दर्शन मात्र से मिलता है पुण्य https://newsmpg.com/There-is-only-such-a-rare-tree-in-Ratlam--which-gives-virtue-just-by-looking-at-it-is-considered-valuable-for-its-medicinal-properties-it-is-even-mentioned-in-the-Vedas https://newsmpg.com/There-is-only-such-a-rare-tree-in-Ratlam--which-gives-virtue-just-by-looking-at-it-is-considered-valuable-for-its-medicinal-properties-it-is-even-mentioned-in-the-Vedas रतलाम। @newsmpg 

फागुन के पहले केवल एक महीने के लिए रतलाम जिले में एक ऐसा पेड़ पर फूल खिलते हैं, जो वेदों में भी उल्लेखित है। आकर्षक फूलों वाला ये पेड़ औषधीय गुणों के लिए बहुमूल्य है और इसके दर्शन मात्र से पुण्य मिलता है। 

ये पेड़ है पलाश लेकिन सामान्य नहीं बल्कि पीला पलाश जो बाजना के समीप गांव में है। छूल,परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू नाम के साथ इसे "जंगल की आग" भी कहा जाता है। पीले रंग के पलाश को देवी पीतांबरा का प्रिय पुष्प माना जाता है। पीले रंग का पलाश दुर्लभ किस्म का होता है, जो कभी-कभार ही खिलता है। रतलाम- बाजना  रोड़ पर राजापुरा माताजी से आगे घाट उतरने के बाद  पास सड़क किनारे पीले पलाश के फूल सभी को बहुत लुभा रहे हैं। पीले रंग का पलाश दुर्लभ प्रजातियों में से एक है। यह संरक्षित श्रेणी का पेड़ भी है। इस क्षेत्र में ज्यादातर लाल-केसरिया रंग के पलाश खिलते हैं। पलाश का फूल उत्तर प्रदेश और झारखण्ड का राज्य पुष्प है। 

पीला पलाश अपने आप में है अनूठा 
औषधि,पूजा और तंत्र से लेकर खजाने तक में है इसका बड़ा महत्त्व है। आयुवेर्दाचार्य डॉ जितेन्द्र वर्मा के मुुताबिक पीले पलाश के फूल गंभीर  रोगों में इस्तेमाल किया जाता है। कुछ लोगो का यह भी कहना है कि इसका फूल खजाने में रखने से खजाना कभी खाली नहीं होता है। तंत्र साधना में भी इस फूल का इस्तेमाल होता है। साथ ही देवी देवताओं को भी अर्पित किया जाता है। वनस्पति शात्र विशेषज्ञ भी इसे अजूबा ही मानते हैं। बहरहाल चैत्र नवरात्रि में इस पेड़ के फूल को लेने दूर-दूर से लोग आते हैं। लेकिन इसका फूल कभी भी पेड़ से तोड़ना नहीं चाहिए। फूल तोड़ने पर पाबंदी है। ऐसे में लोग नीचे जमीन पर गिरे फूलों को चुनकर ले जाते हैं। कुछ भी हो लोगों के लिए ये पलास का फूल किसी अजूबे से कम नहीं है।

तंत्र और पूजन में भी होता है उपयोग 
सफेद पुष्पो वाले लता पलाश को औषधीय दृष्टिकोण से अधिक उपयोगी माना जाता है। वैज्ञानिक दस्तावेजों में दोनो ही प्रकार के लता पलाश का वर्णन मिलता है। सफेद फूलों वाले लता पलाश का वैज्ञानिक नाम "ब्यूटिया पार्वीफ्लोरा" है जबकि लाल फूलो वाले को "ब्यूटिया सुपर्बा" कहा जाता है। एक पीले पुष्पों वाला पलाश भी होता है। इसका उपयोग तांत्रिक गति-विधियों में भी बहुतायत से किया जाता है। 

देशभर में बहुत कम स्थानों पर है ये पेड़ 
जानकारों  मुताबिक, पूरे देश में पलास के पेड़ मिल जाएंगे और उसमें खिलने वाला लाल रंग का टेशू का फूल भी बड़े आराम से मिलेगा। ये फूल चैत्र मास में निकलते हैं। मगर जिले में बाजना रोड़ पर मझोड़िया गांव के पास सड़क के किनारे एक ऐसा पलास का पेड़ है जिसमें हर साल पीले रंग का टेशू फूल खिलता है। जिससे दूर-दूर से लोग यहां इस पेड़ को देखने आते हैं। वरिष्ठ पत्रकार भेरूलाल टाक बताते है कि कई सालो से इस पेड़ को देखते आ रहे है। पीला पलाश इस जगह के अलावा अन्य जगह देखने में नहीं  आया है।

पत्तियों का होता है बहुत इस्तेमाल 
पलाश की पत्तियों का उपयोग वैवाहिक कार्यक्रमों मे मंडपाच्छादन के लिए और मेहमानों को भोजन कराने के लिए दोना पत्तल के रूप में बहुत प्रचलित था,यह गांव मे सस्ते इंधन का विकल्प है और जलाऊ लकड़ी के रूप में उपयोग होता है। पलाश के फूलों का रस तितली, मधुमक्खियों बंदरों के अलावा बच्चों को भी बहुत मधुर लगता है। इसके फूलों के गहने बच्चों को बहुत भाते हैं। छत्तीसगढ़ ये की लोकप्रिय गीत इन फूलों पर बनाते और फिल्माए गए हैं जैसे ,रस घोले ये माघ फगुनवा,मन डोले रे माघ फगुनवा,राजा बरोबर लगे मौरे आमा रानी सही परसा फुलवा । 

]]>
Mon, 18 Mar 2024 15:07:49 +0530 newsmpg
भाजपा में संजय शुक्ला, यह क्या कह गए कैलाश विजयवर्गीय? https://newsmpg.com/भाजपा-में-संजय-शुक्ला-यह-क्या-कह-गए-कैलाश-विजयवर्गीय https://newsmpg.com/भाजपा-में-संजय-शुक्ला-यह-क्या-कह-गए-कैलाश-विजयवर्गीय

sanjay shukla joins bjp

इंदौर। आपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चाओं में है। ताजा मामला आज सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय का है। मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए। इनमें कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ चुनाव लड़े संजय शुक्ला भी है।


ALSO READ: पूर्व कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भाजपा में शामिल, इंदौर में कांग्रेस को बड़ा झटका

पार्टी नेता उस समय हैरान रह गए जब कैलाश विजयवर्गीय के भरे मंच से कहा कि (संजय) साले पहले तेरी गाली सुनीं और अब तुझे भी पार्टी में लेना पड़ रहा है। इसके बाद कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया। इस पर संजय शुक्ला ने कहा कि मैं आपका बच्चा हूं।

 

कैलाश विजयवर्गीय का ये कहना की पहले तेरी गाली सुनी अब पार्टी में लेना पड़ रहा है इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

 

संजय शुक्ला के खिलाफ पिछले दिनों खनिज विभाग ने भी करोड़ो की रिकवरी निकाली थी। बहरहाल संजय शुक्ला भी अपने राजनीतिक गुरु सुरेश पचौरी के साथ बीजेपी में आ गए और सारे पाप धुल गए।

कमलनाथ के साथ कई लोगों की भाजपा में आने की अटकलें थीं। कमलनाथ भले ही कांग्रेस में रूक गए लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन कौन पाप धोने के लिए भाजपा रूपी गंगा में डुबकी लगाता है।

Edited by : Nrapendra Gupta

]]>
Sat, 09 Mar 2024 13:40:39 +0530 newsmpg
विधानसभा में पहले ही दिन उठी भील प्रदेश की मांग, सैलाना विधायक डोडियार ने सदन में अटलजी को लेकर भी कह डाली ये बात... https://newsmpg.com/The-demand-for-Bhil-state-was-raised-on-the-very-first-day-in-the-assembly-MLA-Dodiyar-also-said-this-about-Atal-ji-in-the-house https://newsmpg.com/The-demand-for-Bhil-state-was-raised-on-the-very-first-day-in-the-assembly-MLA-Dodiyar-also-said-this-about-Atal-ji-in-the-house रतलाम। सैलाना विधायक और जयस नेता कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा में पहुंचते ही भील प्रदेश की मांग उठा दी है। इतना ही नहीं उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में शराब बंदी की भी मांग की। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी को भी याद किया और आदिवासी क्षेत्रों में स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा भी सदन में रखा। 

सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने गुरुवार को सदन में अपने पहले ही भाषण में विस्तृत बातें की। उन्हें मिला समय पूरा होने पर भी उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से दो मिनट और मांगते हुए कहा कि लगभग 22 साल पहले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी साहब भारत के प्रधानमंत्री थे। इस देश में दो इलाके ऐसे थे, जहां पर आदिवासी लोग बहुत ज्यादा परेशान थे। उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था। वर्ष 2000 में झारखंड और छत्तीसगढ़ दो अलग राज्य बने थे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे इलाके में जो आंदोलनकारी लोग है, उन्हें भी हम लोग शिक्षा देंगे। हमें कानून का पालन करना है और संविधान को मानना है। 

सालों से हो रही है भील प्रदेश की मांग 

डोडियार ने सदन में कहा कि 'भील प्रदेश राज्य की मांग पिछले कई सालों से हो रही है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र चार राज्यों का जो भील आदिवासी बहुल वाला इलाका है वहां हालात बहुत ज्यादा खराब है। आर्थिक तौर पर तो एक अलग राज्य की मांग पूरे चार राज्यों के लोग कर रहे हैं। मैं अकेला नहीं कर रहा हूं। इसके ऊपर थोड़ी चर्चा और मंथन होना चाहिए। अलग राज्य बनने से इस राष्ट्र को कोई नुकसान नहीं है। झारखंड बना तो भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ बना वहां पर अभी हालात बहुत अच्छे हैं। अगर अलग से भील प्रदेश राज्य बनता है तो भारत की राष्ट्रीयता को, एकता को कोई नुकसान नहीं है। 

]]>
Thu, 21 Dec 2023 19:02:31 +0530 newsmpg
दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले बाबा बालकनाथ, राजस्थान में बढ़ रही सियासी हलचल https://newsmpg.com/दलल-म-जप-नडड-स-मल-बब-बलकनथ-रजसथन-म-बढ-रह-सयस-हलचल https://newsmpg.com/दलल-म-जप-नडड-स-मल-बब-बलकनथ-रजसथन-म-बढ-रह-सयस-हलचल जेपी नड्डा से मिले बाबा बालकनाथ, राजस्थान में बढ़ रही सियासी हलचल

]]>
Fri, 08 Dec 2023 19:59:29 +0530 newsmpg
BJP नेता की हत्या से जुड़े केस में हाई कोर्ट ने बंगाल पुलिस को लताड़ा, 2021 का है मामला https://newsmpg.com/bjp-नत-क-हतय-स-जड-कस-म-हई-करट-न-बगल-पलस-क-लतड-2021-क-ह-ममल https://newsmpg.com/bjp-नत-क-हतय-स-जड-कस-म-हई-करट-न-बगल-पलस-क-लतड-2021-क-ह-ममल भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता की हत्या से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि इसमें शामिल पुलिसवालों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्यवाही करनी चाहिए।

]]>
Fri, 08 Dec 2023 19:59:29 +0530 newsmpg
बिहार में गजब हो गया! ED की ही प्रॉपर्टी पर शिक्षा माफिया ने कर लिया कब्जा, अधिकारियों के उड़े होश https://newsmpg.com/बहर-म-गजब-ह-गय-ed-क-ह-परपरट-पर-शकष-मफय-न-कर-लय-कबज-अधकरय-क-उड-हश https://newsmpg.com/बहर-म-गजब-ह-गय-ed-क-ह-परपरट-पर-शकष-मफय-न-कर-लय-कबज-अधकरय-क-उड-हश पूरे देश में भ्रष्ट और बेईमानों की संपत्ति और जमीन को जब्त करने वाली ED ने बिहार पुलिस से गुहार लगाई है। बिहार में ED की ही संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया है।

]]>
Fri, 08 Dec 2023 19:59:29 +0530 newsmpg
निष्कासन के बाद महुआ मोइत्रा ने आचार समिति को कहा 'कंगारू अदालत' https://newsmpg.com/नषकसन-क-बद-महआ-मइतर-न-आचर-समत-क-कह-कगर-अदलत https://newsmpg.com/नषकसन-क-बद-महआ-मइतर-न-आचर-समत-क-कह-कगर-अदलत

Mahua Moitra


Mahua Moitra expulsion:  तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को लोकसभा से अपने निष्कासन की तुलना ‘कंगारू अदालत’ द्वारा सजा दिए जाने से करते हुए आरोप लगाया कि सरकार लोकसभा की आचार समिति को विपक्ष को झुकने के लिए मजबूर करने का हथियार बना रही है।

 

लोकसभा की आचार समिति की सिफारिश पर सदन की सदस्यता से निष्कासित किए जाने के कुछ मिनट बाद अपनी प्रतिक्रिया में मोइत्रा ने कहा कि उन्हें उस आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अस्तित्व में ही नहीं है और उन्हें नकदी या उपहार दिए जाने का कोई सबूत नहीं है।

लोकसभा की आचार समिति ने ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में महुआ मोइत्रा को सदन की सदस्यता से निष्कासित करने की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो शिकायतकर्ताओं में से एक उनका पूर्व प्रेमी है जो गलत इरादे से आचार समिति के सामने आम नागरिक के रूप में पेश हुआ।

 

महुआ ने कहा कि आचार समिति मुझे उस बात के लिए दंडित कर रही है, जो लोकसभा में सामान्य है, स्वीकृत है तथा जिसे प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पूरा मामला ‘लॉगिन विवरण’ साझा करने पर आधारित है, लेकिन इस पहलू के लिए कोई नियम तय नहीं हैं। (भाषा/वेबदुनिया)

 


]]>
Fri, 08 Dec 2023 19:55:47 +0530 newsmpg
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को उल्टा पड़ा जातिगत जनगणना का दांव, 15 सवर्णों में से 13 चुनाव हारे https://newsmpg.com/छततसगढ-म-कगरस-क-उलट-पड-जतगत-जनगणन-क-दव-15-सवरण-म-स-13-चनव-हर https://newsmpg.com/छततसगढ-म-कगरस-क-उलट-पड-जतगत-जनगणन-क-दव-15-सवरण-म-स-13-चनव-हर

Congress

Congress's bet backfired in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना की जोरदार पैरवी के बीच पार्टी द्वारा उतारे गए सभी 8 ब्राह्मण उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।

 

ब्राह्मण समुदाय सहित ऊंची जातियों के 15 कांग्रेस उम्मीदवारों में से 13 चुनाव हार गए, जबकि अल्पसंख्यक समाज के सभी तीन पार्टी उम्मीदवारों को भी हार का सामना करना पड़ा। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने ऊंची जातियों के 18 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे और जिनमें से 16 विजयी हुए।

 

चुनाव विशेषज्ञों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लुभाने की कांग्रेस की कोशिश ने ऊंची जातियों के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों की संभावनाओं को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि संभवतः अधिकतर मतदाताओं को भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार की ओबीसी समर्थक राजनीति रास नहीं आई।

 

सत्तारूढ़ कांग्रेस को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। राज्य में 2018 में 68 सीट जीतने वाली कांग्रेस 35 सीट पर सिमट गई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य की 90 सदस्‍यीय विधानसभा में 54 सीट जीतकर सत्ता में वापसी की है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक सीट जीतने में कामयाब रही।

 

कांग्रेस ने इस बार आठ ब्रह्मणों समेत उच्च जाति के 15 प्रत्याशियों को टिकट दिया था। उच्च जाति वर्ग के केवल दो कांग्रेस उम्मीदवार- राघवेंद्र सिंह और अटल श्रीवास्तव चुनाव जीतने में कामयाब रहे, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री रवींद्र चौबे, मंत्री जय सिंह अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक अमितेश शुक्ला और अरुण वोरा समेत 13 स्वर्ण उम्मीदवारों को पराजय का सामना करना पड़ा।

राघवेंद्र सिंह ने अकलतारा सीट (जांजगीर-चांपा जिला) से अपने 'चाचा' और मौजूदा भाजपा विधायक सौरभ सिंह को 22,758 वोट के अंतर से हराया है। इसी तरह, अटल श्रीवास्तव ने कोटा सीट पर भाजपा के प्रबल प्रताप जूदेव को 7957 वोट के अंतर से हराया। कोटा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की मौजूदा विधायक रेनू जोगी 8884 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं।

 

तीन बार के विधायक और निवर्तमान उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को अंबिकापुर सीट पर भाजपा के राजेश अग्रवाल के हाथों 94 वोट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जबकि तीन बार के विधायक और निवर्तमान मंत्री जय सिंह अग्रवाल अपनी कोरबा सीट पर भाजपा के लखनलाल देवांगन से 25,629 मतों के अंतर से पराजित हुए।

 

कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे जिन आठ ब्राह्मण प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा उनमें रवींद्र चौबे (साजा), अमितेश शुक्ला (राजिम), महंत रामसुंदर दास (रायपुर शहर दक्षिण), विकास उपाध्याय (रायपुर शहर पश्चिम), अरुण वोरा (दुर्ग शहर), पंकज शर्मा (रायपुर ग्रामीण), शैलेश पांडे (बिलासपुर) और शैलेश नितिन त्रिवेदी (बलौदाबाजार) शामिल हैं।

 

सात बार के विधायक और निवर्तमान मंत्री रवींद्र चौबे को साजा सीट पर भाजपा के ईश्वर साहू से 5196 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। राज्य में चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा लगता है कि हिंदुत्व कार्ड ने भाजपा के लिए काम किया और साधारण पृष्ठभूमि वाले ईश्वर साहू की जीत सुनिश्चित की है।

 

साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की इस साल अप्रैल में साजा क्षेत्र (बेमेतरा जिला) के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा की एक घटना में मौत हो गई थी। भाजपा के शीर्ष नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे को उठाया था।

 

अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामा चरण शुक्ल के बेटे और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल राजिम सीट पर भाजपा के रोहित साहू के हाथों 11,911 वोट के अंतर से पराजित हुए। अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के बेटे और तीन बार के विधायक अरुण वोरा को भाजपा के गजेंद्र यादव के हाथों 48,697 वोट से हार का सामना करना पड़ा।

 

कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय से तीन उम्मीदवारों- निवर्तमान मंत्री मोहम्मद अकबर (कवर्धा) और मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा (रायपुर शहर उत्तर) और आशीष छाबड़ा (बेमेतरा) को मैदान में उतारा था और इन सभी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। जुनेजा और छाबड़ा सिख समुदाय से आते हैं।

 

भाजपा ने ऊंची जातियों के 18 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे और उनमें से 16 विजयी हुए। इन 18 में से सात ब्राह्मण थे, जिनमें से पांच ने चुनाव जीता है। भाजपा से ऊंची जातियों के दो उम्मीदवार शिवरतन शर्मा (भाटापारा) और प्रेमप्रकाश पांडे (भिलाई नगर) चुनाव हार गए हैं।

 

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने राज्य में सत्ता बरकरार रहने पर जातिगत जनगणना कराने का वादा किया था।

 

चुनाव विश्लेषक आर कृष्ण दास ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी आबादी को लुभाने के लिए जातिगत जनगणना समेत कई वादे किए हैं, जिससे ऊंची जातियों के मतदाताओं का ध्यान भटक गया। उनके अनुसार सवर्ण उन सीटों पर अच्छी संख्या में हैं, जहां कांग्रेस ने ऊंची जाति के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। उन्होंने कहा कि भाजपा के हिंदुत्व कार्ड ने भी उसके पक्ष में काम किया।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं को लेकर बघेल सरकार पर निशाना साधती रही और कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाती रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 29 ओबीसी उम्मीदवारों में से 16 चुनाव जीतने में कामयाब रहे। दास ने कहा कि भाजपा के 31 ओबीसी उम्मीदवारों में से 19 इस बार चुनाव जीते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

]]>
Fri, 08 Dec 2023 19:55:45 +0530 newsmpg
पिस्टल साफ करते वक्त चली गोली, महिला घायल https://newsmpg.com/पसटल-सफ-करत-वकत-चल-गल-महल-घयल https://newsmpg.com/पसटल-सफ-करत-वकत-चल-गल-महल-घयल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाने के अंदर बड़ा हादसा हो गया. सरकारी पिस्टल साफ करते समय दारोगा के हाथों गोली चल गई. गोली सीधे एक महिला के सिर में जा लगी और वो धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ी. गोली की आवाज सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया.

]]>
Fri, 08 Dec 2023 19:46:48 +0530 newsmpg
पुणे में मोमबत्ती फैक्टरी में भीषण आग, 6 लोगों की मौत, 8 घायल https://newsmpg.com/पण-म-ममबतत-फकटर-म-भषण-आग-6-लग-क-मत-8-घयल https://newsmpg.com/पण-म-ममबतत-फकटर-म-भषण-आग-6-लग-क-मत-8-घयल

Major fire in candle factory in Pune : महाराष्ट्र में पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके में मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार को आग लगने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए। फैक्टरी में आम तौर पर जन्मदिन समारोह में इस्तेमाल की जाने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पिंपरी-चिंचवड नगर निगम आयुक्त शेखर सिंह ने कहा कि दमकल विभाग को अपराह्न करीब दो बजकर 45 मिनट पर तलवाडे स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि फैक्टरी में आम तौर पर जन्मदिन समारोह में इस्तेमाल की जाने वाली मोमबत्तियां बनाई जाती हैं।

 

शेखर सिंह ने कहा, आग बुझा दी गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि घायलों को पुणे और पिंपरी चिंचवड नगर निगम क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 

]]>
Fri, 08 Dec 2023 19:42:41 +0530 newsmpg
महुआ के निष्कासन पर भड़कीं ममता, कहा& लोकतंत्र के साथ विश्वासघात https://newsmpg.com/महआ-क-नषकसन-पर-भडक-ममत-कह-लकततर-क-सथ-वशवसघत https://newsmpg.com/महआ-क-नषकसन-पर-भडक-ममत-कह-लकततर-क-सथ-वशवसघत


Mamata Banerjee on Mahua Moitra expulsion: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ‘धन लेकर सवाल पूछने’ के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित करने के फैसले की निंदा की और इस कदम को देश के संसदीय लोकतंत्र के साथ ‘विश्वासघात’ करार दिया।

 

मोइत्रा को ‘धन लेकर सवाल पूछने’ के मामले में शुक्रवार को सदन की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। इससे पहले सदन में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद उसे मंजूरी दी गई, जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी।

 

लोकतंत्र के लिए शर्म की बात : बनर्जी ने कहा कि यह संसदीय लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है। जिस तरह से महुआ मोइत्रा को निष्कासित किया गया, उसकी हम निंदा करते हैं, पार्टी उनके साथ खड़ी है। वे (भाजपा) हमें चुनाव में नहीं हरा सकते, इसलिए उन्होंने बदले की राजनीति का सहारा लिया है। यह दुखद दिन है और भारतीय संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।

 

टीएमसी प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मोइत्रा को अपना पक्ष रखने की भी अनुमति नहीं दी। बनर्जी ने कहा कि लेकिन, वह (मोइत्रा) बड़े जनादेश के साथ संसद में लौटेंगी। भाजपा सोचती है कि पार्टी जो चाहे कर सकती है, क्योंकि उनके पास प्रचंड बहुमत है। उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि एक दिन ऐसा भी आ सकता है, जब वे सत्ता में नहीं रहेंगे। (भाषा)

]]>
Fri, 08 Dec 2023 19:42:40 +0530 newsmpg
मतगणना की पल&पल अपडेट, जानिये कौन बन रहा है आपका विधायक, अपडेट के लिए करते रहें लिंक को रिफ्रेश &  https://newsmpg.com/Counting-Results-of-Vidhansabha-Election-live-roundwise-updates-of-every-vidhansabh-in-Ratlam-District https://newsmpg.com/Counting-Results-of-Vidhansabha-Election-live-roundwise-updates-of-every-vidhansabh-in-Ratlam-District

रतलाम @newsmpg.com।  पल-पल इंतजार की घड़ियां पूरी हो गई हैं और चंद मिनटों में ही जिले के साथ राज्य में भी नई तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।  सिर्फ newsmpg.com पर आपकों न केवल जिले के हर राउंड की विधानसभावार लाईव अपडेट मिलती रहेगी, बल्कि  छत्तिसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और के हाल भी आप यहीं से ले सकेंगे। इसके लिए आपको करना होगा सिर्फ  https://www.newsmpg.com/Counting-Results-of-Vidhansabha-Election-live-roundwise-updates-of-every-vidhansabh-in-Ratlam-District  लिंक को रीफ्रेश और बटन प्रेस करते ही आपके मोबाइल पर आपके सामने होंगे ताजा तरीन अपडेट। 
तो सारा दिन रतलाम जिले के रतलाम शहर, ग्रामीण, जावरा, सैलाना और आलोट के राउंडवार आधिकारिक मत जानने और ये जानने के लिए कि कौन है आगे और किसका कितना चला जादू, बने रहिए पूरे दिन सिर्फ newsmpg.com के साथ ।

अब तक कौन कहां से आगे 

*2023* रतलाम जिले की पांचों विधानसभा परिणाम सबसे पहले

1️⃣ *विधानसभा 219 रतलाम ग्रामीण* भाजपा

पांचवा राउंड 

(कांग्रेस) लक्ष्मण डिंडोर -16398
(बीजेपी) मथुरालाल डामर -34669
(निर्दलीय) डॉ अभय ओहरी -1258

52778

2️⃣ *विधानसभा 220 रतलाम सिटी* भाजपा

7 राउंड

(बीजेपी) चैतन्य कुमार कश्यप -44959
(कांग्रेस) पारस सकलेचा -14468

कुल 59976

3️⃣ *विधानसभा 221 सैलाना* बाप

7 राउंड

(कांग्रेस) हर्ष विजय गहलोत -23216
(बीजेपी) संगीता चारेल -17239
(निर्दलीय) कमलेश डोडियार -27808

कुल ==

4️⃣ *विधानसभा 222 जावरा* भाजपा

8राउंड
 

(बीजेपी) डॉ, राजेंद्र पाण्डेय -39976
(कांग्रेस) वीरेंद्र सिंह सोलंकी -24046
(निर्दलीय) जीवन सिंह शेरपुर -19254

कुल==85742= मतो की गिनती

5️⃣ *विधानसभा 223 आलोट* भाजपा

तीसरा राउंड

(कांग्रेस) मनोज चावला - 2200
(बीजेपी) चिंतामणि मालवीय -6797
(निर्दलीय) प्रेमचंद गुड्डू -1416

10865

राउंड 5-   (किसको मिले

कितने वोट) 

रतलाम शहर से आगे हैं - भाजपा

भाजपा6 (चैतन्य काश्यप) 5579

कांग्रेस (पारस सकलेचा) 2538

गिनती हुए कुल वोट - 

रतलाम ग्रामीण से आगे हैं - भाजपा 

भाजपा (मथुरालाल डामर) - 7473

कांग्रेस (लक्ष्मणसिंह डिंडोर) - 2922

निर्दलीय - (अभय ओहरी) 89

गिनती हुए कुल वोट - 10668

जावरा से आगे हैं -  भाजपा

भाजपा (डॉ. राजेंद्र पाण्डेय) -  5045

कांग्रेस (वीरेंद्र सिंह सोलंकी) 2826

निर्दलीय (जीवनसिंह शेरपुर) -2568

गिनती हुए कुल वोट - 51725

राउंड 4-   (किसको मिले

कितने वोट) 

रतलाम शहर से आगे हैं - भाजपा

भाजपा6 (चैतन्य काश्यप) 6837

कांग्रेस (पारस सकलेचा) 1509

गिनती हुए कुल वोट - 

रतलाम ग्रामीण से आगे हैं - भाजपा 

भाजपा (मथुरालाल डामर) - 

कांग्रेस (लक्ष्मणसिंह डिंडोर) - 

निर्दलीय - (अभय ओहरी) 

गिनती हुए कुल वोट - 

जावरा से आगे हैं -  भाजपा

भाजपा (डॉ. राजेंद्र पाण्डेय) - 9440

कांग्रेस (वीरेंद्र सिंह सोलंकी) 5454

निर्दलीय (जीवनसिंह शेरपुर) -4604

गिनती हुए कुल वोट - 

सैलाना से आगे हैं -  कांग्रेस


भाजपा (संगीता चारेल) - 9960

कांग्रेस (हर्षविजय गेहलोत) -11066

बाप (कमलेश्वर डोडियार) -9293

गिनती हुए कुल वोट -

आलोट से आगे हैं -  

भाजपा (चिंतामणी मालवीय) -

कांग्रेस (मनोज चावला) -

निर्दलीय  (प्रेमचंद गुड्डू) -

गिनती हुए कुल वोट - 

राउंड 3-   (किसको मिले

कितने वोट) 

रतलाम शहर से आगे हैं - भाजपा

भाजपा (चैतन्य काश्यप) 8337

कांग्रेस (पारस सकलेचा) 1752

गिनती हुए कुल वोट - 

रतलाम ग्रामीण से आगे हैं - भाजपा 

भाजपा (मथुरालाल डामर) -  

कांग्रेस (लक्ष्मणसिंह डिंडोर) - 

निर्दलीय - (अभय ओहरी) 

गिनती हुए कुल वोट - 

जावरा से आगे हैं -  भाजपा

भाजपा (डॉ. राजेंद्र पाण्डेय) - 9440

कांग्रेस (वीरेंद्र सिंह सोलंकी) 5454

निर्दलीय (जीवनसिंह शेरपुर) -4604

गिनती हुए कुल वोट - 

सैलाना से आगे हैं -  कांग्रेस


भाजपा (संगीता चारेल) - 9960

कांग्रेस (हर्षविजय गेहलोत) -11066

बाप (कमलेश्वर डोडियार) -9293

गिनती हुए कुल वोट -

आलोट से आगे हैं -  

भाजपा (चिंतामणी मालवीय) -

कांग्रेस (मनोज चावला) -

निर्दलीय  (प्रेमचंद गुड्डू) -

गिनती हुए कुल वोट - 

राउंड 2-   (किसको मिले

कितने वोट) 

रतलाम शहर से आगे हैं - भाजपा

भाजपा (चैतन्य काश्यप) 

कांग्रेस (पारस सकलेचा) 

गिनती हुए कुल वोट - 

रतलाम ग्रामीण से आगे हैं - भाजपा 

भाजपा (मथुरालाल डामर) -  7652

कांग्रेस (लक्ष्मणसिंह डिंडोर) - 3247

निर्दलीय - (अभय ओहरी) 202

गिनती हुए कुल वोट - 

जावरा से आगे हैं -  भाजपा

भाजपा (डॉ. राजेंद्र पाण्डेय) -3655

कांग्रेस (वीरेंद्र सिंह सोलंकी) -2642

निर्दलीय (जीवनसिंह शेरपुर) -2717

गिनती हुए कुल वोट - 

सैलाना से आगे हैं -  कांग्रेस


भाजपा (संगीता चारेल) - 4015

कांग्रेस (हर्षविजय गेहलोत) -4598

बाप (कमलेश्वर डोडियार) -510

गिनती हुए कुल वोट -

आलोट से आगे हैं -  

भाजपा (चिंतामणी मालवीय) - 6116

कांग्रेस (मनोज चावला) -1875

निर्दलीय  (प्रेमचंद गुड्डू) -

गिनती हुए कुल वोट - 


राउंड 1-   (किसको मिले

कितने वोट) 

रतलाम शहर से आगे हैं - भाजपा

भाजपा (चैतन्य काश्यप) 

कांग्रेस (पारस सकलेचा) 

गिनती हुए कुल वोट

रतलाम ग्रामीण से आगे हैं - भाजपा 

भाजपा (मथुरालाल डामर) -  

कांग्रेस (लक्ष्मणसिंह डिंडोर)

निर्दलीय - (अभय ओहरी) 

गिनती हुए कुल वोट - 

जावरा से आगे हैं -  भाजपा

भाजपा (डॉ. राजेंद्र पाण्डेय) -

कांग्रेस (वीरेंद्र सिंह सोलंकी) -

निर्दलीय (जीवनसिंह शेरपुर) -

गिनती हुए कुल वोट - 

सैलाना से आगे हैं -  


भाजपा (संगीता चारेल) - 2710

कांग्रेस (हर्षविजय गेहलोत) -2977

बाप (कमलेश्वर डोडियार) -3844

गिनती हुए कुल वोट - 9945

आलोट से आगे हैं -  

भाजपा (चिंतामणी मालवीय) - 6116

कांग्रेस (मनोज चावला) - 1875

निर्दलीय  (प्रेमचंद गुड्डू) - 1525

गिनती हुए कुल वोट - 

]]>
Sun, 03 Dec 2023 20:09:05 +0530 Moderator
फिर जुड़े मिले आतंकी कनेक्शन से रतलाम के तार  & आईएसआईएस का झंडा और अन्य संदिग्ध वस्तु भी हुई जप्त  https://newsmpg.com/Ratlams-wires-linked-to-terrorist-connection-again-found---ISIS-flag-and-other-suspicious-items-also-seized https://newsmpg.com/Ratlams-wires-linked-to-terrorist-connection-again-found---ISIS-flag-and-other-suspicious-items-also-seized - एनआईए ने आलोट को एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

रतलाम। आतंकी कनेक्शन से रतलाम के नए तार फिर से जुड़े हुए सामने आए हैं। 
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने फिर से रतलाम जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से आईएसआईएस का झंडा, मोबाइल, सिम, कागज की पर्ची भी जप्त हुई है। 
पुलिस के अनुसार एनआईए रांची द्वारा अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त फहजान अंसारी नमक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। फहजान ने पूछताछ में रतलाम जिले के राहुल पिता बाबूलाल सैन के बारे में बताया। सोशल मीडिया के माध्यम से कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची ने रतलाम पुलिस से संपर्क किया। एसपी राहुल कुमार लोढा और एएसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एटीएस, और आलोट थाना पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर तत्काल कार्यवाही की गई। इसके तहत टीम ने गुरुवार सुबह आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 

ट्रांसिट रिमांड पर एनआईए को सौंपा गया संदिग्ध 

पकड़े गए राहुल सैन के पास से कुछ सीम कार्ड्स, एक काला कपड़ा (आईएसआईएस का झंडा), कागज की पर्ची, चाकू आदि मिला है। रतलाम पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। रतलाम पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की ट्रांसिट रिमांड लेने में मदद कर विधिवत एनआईए की टीम के सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक एनआईए अभिषेक, थाना प्रभारी आलोट निरीक्षक दिनेश कुमार, उनि जोरावर सिंह एएसआई अशोक चौहान, आर अंकित काला, आर. महेंद्र सिंह, आर शुभम भाटी, म.आर. अनिता जाटव, उनि शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवकुमार द्विवेदी, आर सीताराम तांडेकर की भूमिका रही। 

]]>
Thu, 14 Sep 2023 17:14:30 +0530 newsmpg
महंगे धन की तरह संभाल कर रखा है आज़ादी की खबर लाने वाला अखबार  , रतलाम के भंवरलाल जैन के पास है कई नायाब दस्तावेजो का अदभूत संग्रह https://newsmpg.com/The-newspaper-that-brought-the-news-of-freedom-has-been-preserved-like-expensive-money https://newsmpg.com/The-newspaper-that-brought-the-news-of-freedom-has-been-preserved-like-expensive-money
रतलाम। (NEWSMPG.COM)आजादी का जश्न हर कोई अपने अंजाज में मना रहा है। शहर में एक अखबार विक्रेता ऐसे  भी है जो आजादी का जश्न जुदा अंदाज में मनाते  है। ये उस ऐतहासिक दिन 15 अगस्त 1947 के एक अखबार जो  उन्हौने सहेज कर रखा है। उसे अपनी दूकान पर आने वाले  लोगो को दिखाते है एवं आजादी का जश्न साझा करते है।शहर के सैलाना बस स्टैण्ड पर 40 साल से जैन पुस्तकालय का संचालन करने वाले भंवरलाल जैन आजादी की के दिन तो महज डेढ़ साल के थे लेकिन पिता से  विरासत में मिले आजादी के दिन वाले अखबार को मंहगे धन की तरह सहेज कर रखा हुआ है। 

भंवरलाल जैन 

अपने बुक स्टॉल पर सालो  से अखबार भी बेचने वाले भंवरलाल जैन कहते है आजादी के पहले दिन से आज तक बहुत कुछ बदला है। देश की बदलती तस्वीर अखबारो के माध्यम से साल दर साल लोगो को मिलती रही । 15 अगस्त 1947 की सुबह जब अखबार आजादी की खबर लेकर आए तो देश जश्न में डूब गया उस दिन शहर में भी जश्न मना था। उनके पिता भी इसमें शरीक थे तथा उस दिन का अखबार दो आने में खरीद कर लाए थे। इस अखबार में आजादी  की घोषणा के साथ ही पाकिस्तान के गठन एवं पंण्डित जवाहर लाल नेहरू की केबिनेट की खबर पंण्डित नेहरू एवं पटेल के फोटो के साथ है। भंवरलाल जैन ने उस अखबार को आज तक सहेज कर रखा है। श्री जैन ने 15 अगस्त 1947 के अंग्रेजी अखबार दी स्टेट्समेन की प्रति को पारदर्शी पोलीथीन में एक लोहे की पेटी में संभालकर रखा हुआ है। 

  गांधी की जीवनी एवं लंदन टाईम्स का विशेषांक भी संग्रह में 
भंवरलाल जैन को ऐतहासिक एवं पुरानी वस्तुओ के संग्रहण का  शौक है। श्री जैन के पास मुगल कालीन पुराने सिक्के , पुराने डाक टिकिट सहित रतलाम रियासत के पुराने रेवन्यू टिकिट का भी संग्रह है। श्री जैन के पास 1927 में प्रकाशित महात्मा गांधी की जीवनी सहित 1960 के ब्रिटिश अखबार लंदन टाईम्स का औलम्पिक विशेषांक भी मौजूद है। श्री जैन के पास जयपूर   इंदौर, महेश्वर, जोधुपर , रतलाम सहित देश के कई राजाओ के हाथ से बनाए चित्र एवं कैमरे से लिए गए श्वेत श्याम चित्रो का नायाब कलेक्शन भी है। श्री जैन  के मुताबिक इतिहास की धरोहरो को सहेजने के लिए वे जितना कर सकते है करते है लेकिन आज के युवा इतिहास के प्रति गंभीर नही है। किताबो का अध्ययन करने के बजाय सोशल मीडिया पर बैसिर की बातो को ही इतिहास समझ कर अधिकांश लोग अपनी धारणा बना लेते है। 

]]>
Mon, 14 Aug 2023 15:26:15 +0530 newsmpg
कंझावला कांड में 7 आरोपियों के खिलाफ 800 पेज की चार्जशीट, 117 गवाह https://newsmpg.com/कझवल-कड-म-7-आरपय-क-खलफ-800-पज-क-चरजशट-117-गवह https://newsmpg.com/कझवल-कड-म-7-आरपय-क-खलफ-800-पज-क-चरजशट-117-गवह

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कंझावला मामले में सात आरोपियों के खिलाफ शनिवार को 800 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया। पुलिस के अनुसार, सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और जांच पूरी होने के बाद करीब 117 गवाहों के साथ 800 पृष्ठों का एक आरोपपत्र तैयार किया गया। उल्लेखनीय है कि एक जनवरी की सुबह सुल्तानपुरी से कंझावला तक एक कार के नीचे फंसकर घिसटने से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी। 

 

पुलिस ने 2 जनवरी को इस मामले में दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को गिरफ्तार किया था। अदालत ने दो अन्य आरोपियों आशुतोष भारद्वाज और अंकुश को पहले जमानत दे दी थी। एक सत्र अदालत ने दीपक खन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

 

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान एकत्रित की गई सामग्री और सबूतों के आधार पर आरोपियों पर अभियोग चलाने के लिए पर्याप्त सामग्री है।

 

आरोपपत्र के अनुसार, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल पर हत्या का आरोप लगाया गया है। आशुतोष और अमित खन्ना पर मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी आरोपियों पर आपराधिक षडयंत्र, सबूत नष्ट करने, अपराधी को पनाह देने, साझा मंशा और झूठी सूचना देने के आरोप लगाए गए हैं।

 

दिल्ली पुलिस ने अमित खन्ना पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और दूसरों की जान या निजी सुरक्षा खतरे में डालकर क्षति पहुंचाने के अतिरिक्त आरोप लगाए हैं।

दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत पुलिस को 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दाखिल करना होता है।

 

दिल्ली पुलिस ने हाल में मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) लगाई थी। उसने पहले गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया था।

 

गौरतलब है कि अंजलि सिंह (20) की नए साल के दिन तब मौत हो गई थी, जब उसकी स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और स्कूटी के कार में फंसने के बाद वह उसके साथ घिसटती चली गई थी।

]]>
Sat, 01 Apr 2023 16:06:13 +0530 newsmpg
राहुल गांधी ने बताया मोडानी मॉडल का मतलब, बोले& पहले लूटो, फिर बिन सजा के छूटो https://newsmpg.com/रहल-गध-न-बतय-मडन-मडल-क-मतलब-बल-पहल-लट-फर-बन-सज-क-छट https://newsmpg.com/रहल-गध-न-बतय-मडन-मडल-क-मतलब-बल-पहल-लट-फर-बन-सज-क-छट

नई दिल्ली। उद्योगपति मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटाए जाने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने ट्‍वीट कर कहा कि विपक्ष को ED-CBI, मित्र को रिहाई! ‘मोडानी मॉडल’ मतलब पहले लूटो, फिर बिन सज़ा के छूटो।
 

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्वीट कर कहा था, 'विपक्षी नेताओं के लिए ईडी-सीबीआई, पर मोदी जी के 'हमारे मेहुल भाई' के लिए इंटरपोल से रिहाई! जब 'परम मित्र' के लिए कर सकते हैं संसद ठप्प, तो 'पुराना मित्र' जिसको किया था 5 साल पहले फरार, भला उसकी मदद से कैसे करें इंकार? डूबे देश के हज़ारों-करोड़, 'न खाने दूंगा' बना जुमला बेजोड़!

 

उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपए के घोटाले में वांछित भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ से हटा दिया गया है। फ्रांस के लियोन शहर स्थित इंटरपोल के मुख्यालय में चोकसी द्वारा दायर याचिका के आधार पर यह कदम उठाया गया है।

 

इंटरपोल के रेड नोटिस की वजह से ही चोकसी को 192 सदस्य देशों में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। नोटिस वापस लेने के बाद वह पुरी दुनिया में यात्रा कर सकेगा।

]]>
Tue, 21 Mar 2023 16:15:39 +0530 newsmpg
पाकिस्तान करता रहा इंतजार, IMF ने श्रीलंका को दिया तीन अरब डॉलर का उपहार https://newsmpg.com/पकसतन-करत-रह-इतजर-imf-न-शरलक-क-दय-तन-अरब-डलर-क-उपहर https://newsmpg.com/पकसतन-करत-रह-इतजर-imf-न-शरलक-क-दय-तन-अरब-डलर-क-उपहर Tue, 21 Mar 2023 15:25:40 +0530 newsmpg Delhi Budget 2023: दिल्ली के बजट को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, जल्द किया जा सकता है पेश https://newsmpg.com/delhi-budget-2023-दलल-क-बजट-क-कदरय-गह-मतरलय-न-द-मजर-जलद-कय-ज-सकत-ह-पश https://newsmpg.com/delhi-budget-2023-दलल-क-बजट-क-कदरय-गह-मतरलय-न-द-मजर-जलद-कय-ज-सकत-ह-पश Tue, 21 Mar 2023 15:25:40 +0530 newsmpg परदेस में कमाता रहा पति और इधर लॉटरी जीत कर किसी और की हो गई पत्नी; वायरल हो रहा वाकया https://newsmpg.com/परदस-म-कमत-रह-पत-और-इधर-लटर-जत-कर-कस-और-क-ह-गई-पतन-वयरल-ह-रह-वकय https://newsmpg.com/परदस-म-कमत-रह-पत-और-इधर-लटर-जत-कर-कस-और-क-ह-गई-पतन-वयरल-ह-रह-वकय Tue, 21 Mar 2023 15:25:39 +0530 newsmpg राहुल विवाद: जब इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी पर अड़ गए थे गृह मंत्री, CBI डायरेक्टर को करना पड़ा था घंटों इंतजार https://newsmpg.com/रहल-ववद-जब-इदर-गध-क-गरफतर-पर-अड-गए-थ-गह-मतर-cbi-डयरकटर-क-करन-पड-थ-घट-इतजर https://newsmpg.com/रहल-ववद-जब-इदर-गध-क-गरफतर-पर-अड-गए-थ-गह-मतर-cbi-डयरकटर-क-करन-पड-थ-घट-इतजर Sun, 19 Mar 2023 15:27:19 +0530 newsmpg उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में सुशील मोदी, कहा& राजद से हुई है नीतीश की डील, लालू को फिर देने जा रहे धोखा https://newsmpg.com/उपदर-कशवह-क-समरथन-म-सशल-मद-कह-रजद-स-हई-ह-नतश-क-डल-लल-क-फर-दन-ज-रह-धख https://newsmpg.com/उपदर-कशवह-क-समरथन-म-सशल-मद-कह-रजद-स-हई-ह-नतश-क-डल-लल-क-फर-दन-ज-रह-धख Sat, 28 Jan 2023 17:55:28 +0530 newsmpg खुशखबरी! लगातार 10 सालों तक आएंगे विदेश से चीते, भारत सरकार ने बनाया प्लान https://newsmpg.com/खशखबर-लगतर-10-सल-तक-आएग-वदश-स-चत-भरत-सरकर-न-बनय-पलन https://newsmpg.com/खशखबर-लगतर-10-सल-तक-आएग-वदश-स-चत-भरत-सरकर-न-बनय-पलन Sat, 28 Jan 2023 17:55:28 +0530 newsmpg गेमर्स के लिए खुशखबरी! जल्द लॉन्च होने जा रहा है इंडिया में अमेजन का प्राइम गेमिंग https://newsmpg.com/गमरस-क-लए-खशखबर-जलद-लनच-हन-ज-रह-ह-इडय-म-अमजन-क-परइम-गमग https://newsmpg.com/गमरस-क-लए-खशखबर-जलद-लनच-हन-ज-रह-ह-इडय-म-अमजन-क-परइम-गमग Tue, 06 Dec 2022 16:40:39 +0530 newsmpg कर्नाटक में अब महाराष्ट्र के नंबर वाले ट्रकों पर अटैक, मंत्रियों ने रद्द किया दौरा; बढ़ता जा रहा विवाद https://newsmpg.com/करनटक-म-अब-महरषटर-क-नबर-वल-टरक-पर-अटक-मतरय-न-रदद-कय-दर-बढत-ज-रह-ववद https://newsmpg.com/करनटक-म-अब-महरषटर-क-नबर-वल-टरक-पर-अटक-मतरय-न-रदद-कय-दर-बढत-ज-रह-ववद Tue, 06 Dec 2022 16:40:39 +0530 newsmpg AIIMS के बाद ICMR को हैकरों ने बनाया निशाना, एक दिन में 6 हजार बार किया अटैक https://newsmpg.com/aiims-क-बद-icmr-क-हकर-न-बनय-नशन-एक-दन-म-6-हजर-बर-कय-अटक https://newsmpg.com/aiims-क-बद-icmr-क-हकर-न-बनय-नशन-एक-दन-म-6-हजर-बर-कय-अटक Tue, 06 Dec 2022 16:40:39 +0530 newsmpg EWS कोटा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका, केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेता को आपत्ति https://newsmpg.com/ews-कट-क-खलफ-सपरम-करट-म-यचक-कदर-सरकर-क-फसल-पर-कगरस-नत-क-आपतत https://newsmpg.com/ews-कट-क-खलफ-सपरम-करट-म-यचक-कदर-सरकर-क-फसल-पर-कगरस-नत-क-आपतत Wed, 23 Nov 2022 16:19:51 +0530 newsmpg क्या EC ले सकता है PM पर ऐक्शन? कॉलेजियम जैसा हो नियुक्ति का सिस्टम; SC ने उठाए सवाल https://newsmpg.com/कय-ec-ल-सकत-ह-pm-पर-ऐकशन-कलजयम-जस-ह-नयकत-क-ससटम-sc-न-उठए-सवल https://newsmpg.com/कय-ec-ल-सकत-ह-pm-पर-ऐकशन-कलजयम-जस-ह-नयकत-क-ससटम-sc-न-उठए-सवल Wed, 23 Nov 2022 16:19:51 +0530 newsmpg पंजाब सरकार को हाई कोर्ट से झटका, पर्यावरणीय मंजूरी मिले बिना खनन पर लगाई रोक https://newsmpg.com/पजब-सरकर-क-हई-करट-स-झटक-परयवरणय-मजर-मल-बन-खनन-पर-लगई-रक https://newsmpg.com/पजब-सरकर-क-हई-करट-स-झटक-परयवरणय-मजर-मल-बन-खनन-पर-लगई-रक Wed, 23 Nov 2022 16:19:51 +0530 newsmpg ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया के रिटायर्ड जवानों को भर्ती क्यों कर रहा चीन; ड्रैगन के खिलाफ इन देशों ने शुरू की जांच https://newsmpg.com/बरटन-ऑसटरलय-क-रटयरड-जवन-क-भरत-कय-कर-रह-चन-डरगन-क-खलफ-इन-दश-न-शर-क-जच https://newsmpg.com/बरटन-ऑसटरलय-क-रटयरड-जवन-क-भरत-कय-कर-रह-चन-डरगन-क-खलफ-इन-दश-न-शर-क-जच Wed, 23 Nov 2022 16:19:51 +0530 newsmpg श्रद्धा मर्डर : आफताब बोला& गला दबाना आसान था लाश ठिकाने लगाना नहीं; मैं शराब पीने लगा था, कई बार रोया भी https://newsmpg.com/शरदध-मरडर-आफतब-बल-गल-दबन-आसन-थ-लश-ठकन-लगन-नह-म-शरब-पन-लग-थ-कई-बर-रय-भ https://newsmpg.com/शरदध-मरडर-आफतब-बल-गल-दबन-आसन-थ-लश-ठकन-लगन-नह-म-शरब-पन-लग-थ-कई-बर-रय-भ Tue, 15 Nov 2022 15:19:55 +0530 newsmpg मोहन भागवत तो मस्जिद&मदरसा जाने लगे, कुछ दिनों में मोदी भी 'टोपी' पहनने लगेंगे: दिग्विजय सिंह https://newsmpg.com/महन-भगवत-त-मसजद-मदरस-जन-लग-कछ-दन-म-मद-भ-टप-पहनन-लगग-दगवजय-सह https://newsmpg.com/महन-भगवत-त-मसजद-मदरस-जन-लग-कछ-दन-म-मद-भ-टप-पहनन-लगग-दगवजय-सह Tue, 15 Nov 2022 15:19:55 +0530 newsmpg कांग्रेस के उस नेता का मोदी भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड, गुजरात में आज भी भाजपा का सपना https://newsmpg.com/कगरस-क-उस-नत-क-मद-भ-नह-तड-पए-रकरड-गजरत-म-आज-भ-भजप-क-सपन https://newsmpg.com/कगरस-क-उस-नत-क-मद-भ-नह-तड-पए-रकरड-गजरत-म-आज-भ-भजप-क-सपन Tue, 15 Nov 2022 15:19:55 +0530 newsmpg गुजरात में भाजपा 27 सालों में नहीं जीत सकी दर्जनभर सीटें, कांग्रेस करीब 4 दर्जन सीटों पर रही विफल https://newsmpg.com/गजरत-म-भजप-27-सल-म-नह-जत-सक-दरजनभर-सट-कगरस-करब-4-दरजन-सट-पर-रह-वफल https://newsmpg.com/गजरत-म-भजप-27-सल-म-नह-जत-सक-दरजनभर-सट-कगरस-करब-4-दरजन-सट-पर-रह-वफल Sun, 16 Oct 2022 15:45:33 +0530 newsmpg म्यूजियम बनकर रह जाएगा बकिंघम पैलेस, जानें क्यों किंग चार्ल्स को पसंद नहीं आलीशान महल? https://newsmpg.com/मयजयम-बनकर-रह-जएग-बकघम-पलस-जन-कय-कग-चरलस-क-पसद-नह-आलशन-महल https://newsmpg.com/मयजयम-बनकर-रह-जएग-बकघम-पलस-जन-कय-कग-चरलस-क-पसद-नह-आलशन-महल Sun, 16 Oct 2022 15:45:33 +0530 newsmpg 'रुपया नहीं गिर रहा, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है', रुपये में लगातार आ रही गिरावट पर वित्त मंत्री ने दिया तर्क https://newsmpg.com/रपय-नह-गर-रह-बलक-डलर-मजबत-ह-रह-ह-रपय-म-लगतर-आ-रह-गरवट-पर-वतत-मतर-न-दय-तरक https://newsmpg.com/रपय-नह-गर-रह-बलक-डलर-मजबत-ह-रह-ह-रपय-म-लगतर-आ-रह-गरवट-पर-वतत-मतर-न-दय-तरक Sun, 16 Oct 2022 15:45:33 +0530 newsmpg केजरीवाल का दलित सफाई कर्मियों पर 16 करोड़ बकाया, बिना वेतन कर रहे काम; LG बोले& दिवाली तक किया जाए भुगतान https://newsmpg.com/कजरवल-क-दलत-सफई-करमय-पर-16-करड-बकय-बन-वतन-कर-रह-कम-lg-बल-दवल-तक-कय-जए-भगतन https://newsmpg.com/कजरवल-क-दलत-सफई-करमय-पर-16-करड-बकय-बन-वतन-कर-रह-कम-lg-बल-दवल-तक-कय-जए-भगतन Thu, 06 Oct 2022 18:18:39 +0530 newsmpg Airtel 5G Plus लॉन्च: आज से ग्राहकों को FREE मिलेगी सर्विस; जानिए सबकुछ https://newsmpg.com/airtel-5g-plus-लनच-आज-स-गरहक-क-free-मलग-सरवस-जनए-सबकछ https://newsmpg.com/airtel-5g-plus-लनच-आज-स-गरहक-क-free-मलग-सरवस-जनए-सबकछ Thu, 06 Oct 2022 18:18:39 +0530 newsmpg रायपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज, CM भूपेश ने कंचा खेला, भंवरा नचाया और पिट्‌ठुल में आजमाया हाथ https://newsmpg.com/रयपर-म-छततसगढ़य-ओलपक-क-आगज-cm-भपश-न-कच-खल-भवर-नचय-और-पटठल-म-आजमय-हथ https://newsmpg.com/रयपर-म-छततसगढ़य-ओलपक-क-आगज-cm-भपश-न-कच-खल-भवर-नचय-और-पटठल-म-आजमय-हथ Thu, 06 Oct 2022 18:18:39 +0530 newsmpg गरबा कार्यक्रम में लड़कियों से छेड़खानी, विरोध करने पर युवक को चाकू से गोदा; नाबालिग समेत 2 आरोपी पकड़ाए https://newsmpg.com/गरब-करयकरम-म-लडकय-स-छडखन-वरध-करन-पर-यवक-क-चक-स-गद-नबलग-समत-2-आरप-पकडए https://newsmpg.com/गरब-करयकरम-म-लडकय-स-छडखन-वरध-करन-पर-यवक-क-चक-स-गद-नबलग-समत-2-आरप-पकडए Thu, 06 Oct 2022 18:18:39 +0530 newsmpg