रतलाम विधायक काश्यप का बड़ा ऐलान, विधानसभा अध्यक्ष के सामने पहले ही दिन रखा अपना निर्णय... 

मध्यप्रदेश विधानसभा के नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना देने की बात सदन में कही।

रतलाम विधायक काश्यप का बड़ा ऐलान, विधानसभा अध्यक्ष के सामने पहले ही दिन रखा अपना निर्णय... 
Ratlam MLA Chaitanya Kashyap

रतलाम। तीसरी बार रतलाम के विधायक बने चैतन्य काश्यप ने एक बार फिर से विधायक के रूप में सरकार से कोई वेतन, भत्ते या पेंशन नहीं लेने का ऐलान किया है। विधानसभा में भी उन्होंने पहले ही वकतव्य में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपना यह निर्णय रख दिया।

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जब ईश्वर की कृपा से वे जनहित के कार्य करने में सक्षम है, तो उन्हें विधायक के रूप में मिलने वाले वेतनभत्ते और पेंशन का उपयोग शासन द्वारा जनहित में सीधे किया जाए। 

गुरुवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना देने की बात सदन में कही।

इसके बाद श्री काश्यप ने सदन में कहा कि राष्ट्रसेवा और जनहित मेरा ध्येय है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मैं राजीनित में आया हूं। किशोरावस्था से ही समाजसेवा के कार्यों में अग्रसर हूं तथा कई सेवा संस्थानों में प्रकल्पों का संचालन कर रहा हूं। ईश्वर ने इस योग्य बनाया है कि जनसेवा में थोड़ा सा योगदान कर सकूं। इसी तारतम्य में विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन भत्ते एवं पेंशन नहीं लेने का निश्चय किया है। पिछली दो विधानसभा में भी भत्ते नहीं लिए थे। मैं चाहता हूं कि मुझे प्राप्त होने वाले भत्ते एवं पेंशन का राज्यकीय कोष से आहरण न हो ताकि उस राशि का सद्ुपयोग प्रदेश के विकास एवं जनहित के कार्य हो सकें।