दूषित पानी–सीवरेज पर बवाल: मंत्री पर टिप्पणी से भड़के लोग, निगम आयुक्त की गाड़ी घिरी, चक्काजाम के बाद पैदल निकले आयुक्त
रतलाम के थावरिया बाजार में दूषित पानी और सीवरेज समस्या पर बड़ा हंगामा। मंत्री को लेकर टिप्पणी के बाद लोगों ने निगम आयुक्त की गाड़ी घेरकर चक्काजाम किया, आयुक्त पैदल निकले।
रतलाम। इंदौर में दूषित पेयजल कांड के बाद से रतलाम में भी लोगों का आक्रोश लगभग रोज देखने को मिल रहा है। इस बीच मंगलवार को थावरिया बाजार क्षेत्र में हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगों ने निगम आयुक्त की गाड़ी का घेराव कर लिया और रास्ता भी बंद कर दिया। कथित तौर पर आयुक्त ने भी मंत्री को लेकर कुछ कहा जिससे भाजपा प्रतिनिधि और लोग जमकर आक्रोशित हो गए। इसके बाद निगम आयुक्त गुस्से में पैदल ही निकलकर आ गए।
तमाम दावों के बावजूद स्वस्छ पेयजल और चोक पड़ी सीवरेज लाइन को लेकर थावरिया बाजार क्षेत्र की लंबी गली, भंडारी गली में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। भाजपा नेता और वार्ड पार्षद मंगल लोढ़ा, पार्षद प्रतिनिधि रामचंद्र डोई, गोपाल शर्मा आदि ने क्षेत्र में जर्जर सड़क, फूटी पेयजल पाइप लाइन और चोक सीवरेज लाइन को लेकर कई शिकायतें की थी। इसके बाद निगम आयुक्त अनिल भाना मंगलवार सुबह मौके पर निरीक्षण के लिए वहां पंहुचे थे। इस दौरान क्षेत्र के नागरिक भी इकट्ठा हो गए और खराब सड़क, सीवरेज, पेयजल, कचरा वाहन कोलेकर शिकायत करने लगे तो बहस बढ़ गई और हंगामा खड़ा हो गया।
निगम प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे
इस दौरान पार्षद मंगल लोढ़ा ने आयुक्त को बताया कि क्षेत्र की पाइप लाइन अत्याधिक जर्जर है। मंत्री और रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप के समक्ष भी यह समस्या बताई गई है। कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि यहां भी इंदौर जितना दूषित पानी आ रहा है और कर्मचारी सुनते नहीं है। सड़क बनवाएं और लाइन सुधरवाएं। इस पर आयुक्त ने भी कहा कि मंत्री को इसी गली में रुचि क्यों है। पूरे शहर में समस्या है, सभी को दूर किया जा रहा है, यहां भी हल करने में वक्त लगेगा।
इस बात पर भाजपा प्रतिनिधियों और आयुक्त बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष आक्रोशित हो गए। इस बीच लोगों ने भी चक्काजाम कर दिया और निगम आयुक्त मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए।
पैदल निकले आयुक्त, गाड़ी छोड़ी
घटनाक्रम के दौरान कई महिलाओं और लोगों ने उनका शासकीय वाहन भी घेर लिया। लोगों की मांग थी कि समस्या निराकरण की अवधि बताएँ और तत्काल काम शुरु करवाएं। इससे नाराज होकर निगम आयुक्त श्री भाना अपना वाहन छोड़कर वहां से पैदल ही निकल गए। काफी देर तक लोग श्री लोढ़ा, शर्मा और डोई के सामने गुस्सा जताते रहे। इसके बाद उन्होंने किसी तरह लोगंो को शांत करवाया। मंगल लोढ़ा ने कहा कि निगम आयुक्त के व्यवहार और उनके द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर उच्च स्तर पर भी अवगत करवाया गया है। आम नागरिकों को अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही के कारण किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
Moderator