जयभारत नगर में तोड़ा मकान, अब कुछ ही देर में और बड़ी कार्रवाई
गुंडो, सटोरियो के खिलाफ कार्रवाई रविवार को भी जारी है। प्रशासन और पुलिस की टीम ने जयभारत नगर से कार्रवाई प्रारंभ की। यहां रईस उर्फ कालू का मकान जेसीबी और पोकलेन मशीन से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

रतलाम । गुंडो, सटोरियो के खिलाफ कार्रवाई रविवार को भी जारी है। प्रशासन और पुलिस की टीम ने जयभारत नगर से कार्रवाई प्रारंभ की। यहां रईस उर्फ कालू का मकान जेसीबी और पोकलेन मशीन से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद शहर में और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर शहर में शुक्रवार रात से ही बदमाशों और सटोरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। रविवार को एएसपी इंद्रजीत बाकलवार, सीएसपी हेमंत चौहान, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, तहसीलदार गोपाल सोनी, डीएसपी शीला सुराना सहित कई थाना क्षेत्रों के प्रभारी, भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में उकाला रोड स्थित जयभारत नगर में कार्रवाई के लिए अमला पंहुचा। यहां जेसीबी मशीन की मदद से कालू उर्फ रईस खान के मकान को ध्वस्त किया गया। बताया गया कि कालू मुनीम का काम करता है और उसके मालिक और उसके द्वारा वर्षो से सट्टा करवाने का आरोप है। कार्रवाई के दौरान एहतियातन बल ने आसपास के मकान को भी खाली करवाया।
आगे शहर में बड़ी कार्रवाई
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार को ही कुछ घंटों बाद शहर में दो और स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोनों ही स्थानों पर आरोपी सट्टेबाजी और रंगदारी के कई प्रकरणों में संलिप्त हैं।