रतलाम में हाईवोल्टेज ड्रामा: मांगरोल में जीतू पटवारी की गाड़ी पर मुक्का मार फोड़ा कांच – पटवारी बोले “सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है”! मुक्का मारने वाले की हुई पहचान, देखिए वीडियो!

रतलाम में कांग्रेस की "वोट चोर, गद्दी छोड़" यात्रा ने भारी बारिश के बावजूद हजारों की भीड़ जुटाई। सैलाना-पिपलौदा से आए कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया। जीतू पटवारी, कांतिलाल भूरिया सहित नेताओं ने सभा को संबोधित कर सरकार पर निशाना साधा।

रतलाम में हाईवोल्टेज ड्रामा: मांगरोल में जीतू पटवारी की गाड़ी पर मुक्का मार फोड़ा कांच – पटवारी बोले “सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है”! मुक्का मारने वाले की हुई पहचान, देखिए वीडियो!
Congress Yatra Ratlam, Vote Chor Gaddi Chhod Yatra, जीतू पटवारी की गाड़ी पर मुक्का, कांच फूटा

रतलाम@newsmpg। वोट चोर, गद्दी छोड़ यात्रा में उस समय सनसनी फैल गई जब, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari News) के काफिले पर रतलाम आते समय मुक्का मारकर कांच फोड़ने और मारपीट का मामला सामने आया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है।
मामले की सूचना मिलते ही SP Amit Kumar Ratlam के आदेश पर ASP Rakesh Khakha और CSP Satyendra Ghanghoria ने मौके पर मौजूद लोगों से जानकारी ली।
कांग्रेस प्रदेश महासचिव किशन सिंघाड़ (Kishan Singhad Congress) की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। बताया गया कि BJP नेता (BJP Leaders Ratlam) और जावरा के पूर्व जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़ (Ramvilas Dhakad News) और सागोद के भाजपा नेता अशोक धाकड़ (Ashok Dhakad BJP) समेत अन्य युवकों ने गाड़ी रुकवाई।

देखें घटना का वीडियो:- channel ko subscribe zarur kare...

 

गाड़ी रोकी, मारा मुक्का

जानकारी के अनुसार जीतू पटवारी का काफिला लेबड़ - रतलाम फोरलेन से रतलाम की ओर आ रहा था। दोपहर करीब 4 बजे ग्राम मांगरोल फंटे के समीप ही धाकड़ समाज के युवा उन्हें काले ­ांडे दिखाने के लिए इकट्ठा थे। इस दौरान सिंघाड़ भी सातरूंडा से उनकी गाड़ी में बैठ गए थे। मांगरोल फंटे पर रामविलास धाकड़, अशोक धाकड़ ने साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए पटवारी की गाड़ी रुकवाई। पुलिस ने भीड़ हटाकर गाड़ी निकलवाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ में गुलाबी रंग की शर्ट पहने युवक ने मुक्का मारकर पटवारी की फोर्चुनर कार का ड्राईवर साईड के पीछे का कांच फोड़ दिया।

सिंघाड़ ने मीडिया को बताया कि जब भीड़ ने वाहन रुकवाया तो उन्होंने बाहर आकर उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन भीड़ उनके साथ मारपीट की कोशिश करने लगी और गाली गलौज भी की। हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित निकाल दिया।

यह भी पढ़े:- रतलाम डाकघर चोरी, Youtube और Series से सीखा ‘क्राइम का साइंस’...https://newsmpg.com/ratlam-post-office-theft-science-craze-youtube-crime-police-investigation

पटवारी ने उतरकर की बात

घटनाक्रम के दौरान भी जीतू पटवारी ने गाड़ी से उतरकर काले ­ांडे दिखा रहे युवाओं से बात भी की। उन्होंने युवकों के पास जाकर कहा कि उनके उद्देश्य केवल सच बताना था, किसी का दिल दुखाना नहीं। यदि फिर भी किसी के दिल को चोट पंहुची है तो वे माफी मांगना चाहते हैं।

मंच से भी कही हमले की बात

घटना के बाद शहीद चौक पर आयोजित सभा में जीतू पटवारी ने खुद मंच से कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav CM MP) से कहना चाहता हूं कि मुझ­ा पर और हमले करवाओ। मजा आयेगा। क्योंकि मैं किसान का बेटा हूं। मुझ­ा पर जितने हमले करवाओगे वो किसान देख रहा है। जिला अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत (Harsh Vijay Gehlot Ratlam) ने कहा कि हमारे नेता पर जो हमला हुआ वह कायराना कृत्य है। तब हम लोग आगे-पीछे थे। अगर हिम्मत है तो सामने आकर विरोध करें।

होगी कड़ी कार्यवाही

संवैधानिक दायरे में रहकर विरोध किया जा सकता है, लेकिन कानून हाथ में कोई भी नहीं ले सकता है। हमनें फरियादी की रिपोर्ट पर FIR Ratlam दर्ज कर ली है। मौके पर मौजूद लोगों और वीडियो साक्ष्यों को हासिल कर जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी हैं उनपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

  • राकेश खाखा, एएसपी रतलाम (ASP Rakesh Khakha Ratlam)