श्रद्धा के पर्व पर मातम, —कालूखेड़ा में विसर्जन कर रही बालिका कुएँ में गिरी, हतनारा में युवक पानी में बाइक सहित बहा

अनंत चतुर्दशी पर रतलाम के कालूखेड़ा में कुएँ हादसा, 17 वर्षीय छात्रा की मौत; हतनारा में युवक बाइक सहित पानी में बहा, श्रद्धालु दहशत में।

Sep 6, 2025 - 20:07
Sep 6, 2025 - 21:00
 0
श्रद्धा के पर्व पर मातम, —कालूखेड़ा में विसर्जन कर रही बालिका कुएँ में गिरी, हतनारा में युवक पानी में बाइक सहित बहा
कालूखेड़ा में विसर्जन कर रही बालिका कुएँ में गिरी, हतनारा में युवक पानी में बाइक सहित बहा

Ratlam @newsmpg। अनंत चतुर्दशी की शाम कालूखेड़ा में गणेश विसर्जन के उल्लास के बीच ऐसा हादसा घटा, जिसने पूरे गाँव को सन्न कर दिया। श्रद्धा और भक्ति से भरा माहौल अचानक मातम में बदल गया, जब गणपति बप्पा के साथ ही एक मासूम ज़िंदगी भी कुएँ की गहराई में समा गई।

अनंत चौदस पर श्रद्धा से अपनी बहन रानू कुंवर और परिजनों के साथ गणेश प्रतिमा के विसर्जन में शामिल होने पहुँची 17 वर्षीय चेतना कुंवर पिता शिवराम सिंह जो कक्षा 12वीं की छात्रा थी, अचानक हादसे का शिकार हो गई। 

पैर फिसला और पलभर में बदल गया नज़ारा 

दरअसल, क्षेत्र में विराजित गणपति का विसर्जन करने के लिए क्षेत्र के भक्तजन और युवा पास के बिना मुंडेर वाले कुएं पर गए थे। ढोल के साथ नाचते गाते विसर्जन कर रहे थे, कि तभी तेज़ बारिश और फिसलन के कारण चेतना का पैर फिसला और वह मुँडेर नहीं होने से सीधे कुएँ में गिर गई। पलक झपकते ही पूरा माहौल चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया।

करते रहे जगाने की कोशिश, मगर हारे

घटना के बाद शिवराम सिंह, रानू कुंवर और परिवार के बाकी सदस्य दहाड़ मारकर रोते हुए उसे बाहर निकालने लगे। ग्रामीण भी तुरंत मदद के लिए जुट गए। काफी मशक्कत के बाद चेतना को कुएँ से बाहर निकाला गया। बाहर निकालने के बाद हर कोई उसे जगाने की कोशिश करता रहा—कोई उसका नाम पुकारता, कोई पानी झटककर हटाता, तो कोई हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करता रहा। लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं। चेतना की साँसें तब तक थम चुकी थीं और उसका मासूम चेहरा निर्जीव हो चुका था।

चैनल को subscribe करें और देखें घटना का video, बस क्लिक करें link

पूरे गांव में पसरा मातम 

उसकी नन्हीं ज़िंदगी की डोर टूटते ही पूरा परिवार और गाँव शोक में डूब गया। माता-पिता, भाई-बहनों और पड़ोसियों की चीखें गूँजती रहीं, लेकिन अब उन्हें जवाब देने वाली चेतना इस दुनिया से जा चुकी थी।

लापरवाही से हुआ हादसा

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से प्रशासन को खुले कुएँ बंद कराने की माँग की जा रही थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नतीजतन, श्रद्धा के पर्व पर यह बड़ा हादसा हो गया। 

यहां भी बाइक समेत बहा युवक 

रतलाम-हतनारा कुशलगढ़ रोड पर पानी के तेज बहाव में एक युवक बाइक समेत बह गया। युवक ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन बाइक नाले में समा गई। यह दर्शाता है कि बारिश के दिनों में जलप्रवाह कितना जानलेवा हो सकता है।

ये भी पढ़ें - 100 साल बाद बना दुर्लभ संयोग: चंद्र ग्रहण से शुरू और सूर्य ग्रहण पर समाप्त होगा पितृ पक्ष https://newsmpg.com/100-saal-baad-pitr-paksh-chandra-grahan-se-shuru-surya-grahan-par-samapt

यहां भी जोखिम और लापरवाही

जामन पाटली क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन के दौरान भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लगातार बारिश से पानी बह रहा था, जिससे रास्ते बेहद फिसलन भरे हो गए थे। श्रद्धालु पुलिस की रोक-टोक के बावजूद विसर्जन करने पहुँचते रहे।

लोग बच्चों को भी साथ लेकर पानी के किनारे तक पहुँच रहे थे। कई लोग दूसरे रास्तों से चोरी-छुपे घाट तक पहुँचे। इस दौरान आसपास की सड़कों पर लंबा जाम लग गया और ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। लोग पानी के तेज़ बहाव को नज़रअंदाज़ कर श्रद्धा में आगे बढ़ते रहे, जिससे किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासनिक तंत्र मौके पर मौजूद तो था, लेकिन भीड़ के आगे उनके इंतज़ाम बेहद नाकाफी साबित हुए।

ये भी पढ़ें - संत मंगलदास जी के भंडारे से लौट रहे युवक की हुई थी हत्या https://newsmpg.com/bhuteda-tollplaza-murder-ratlam

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow