शिप्रा नदी हादसा: एसआई मदनलाल निनामा का गॉर्ड आफ आनर के साथ हुआ अंतिम संस्कार, शाम को कांस्टेबल आरती का शव भी मिला
उज्जैन शिप्रा नदी हादसे में डूबे एसआई मदनलाल निनामा का सैलाना में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार, कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव भी शाम को मिला।

रतलाम/सैलाना @newsmpg। उज्जैन जिले के उन्हेल में पदस्थ एसआई मदनलाल निनामा की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे बावड़ी मोहल्ला स्थित निवास से निकाली गई। मुक्तिधाम में उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर के साथ अंतिम विदाई दी गई। बेटों ने मुखाग्नि दी। डीआईजी मनोज सिंह, एसपी अमित कुमार, आ.इ. मोहन भर्रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
दूसरी ओर कांस्टेबल आरती पाल का शव भी शिप्रा नदी से मंगलवार शाम को बरामद हो गया। वे भी रतलाम के अरिहंत परिसर की निवासी हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।
सोमवार को मिला था निनामा का शव
इसके पहले उज्जैन जिले में ही शिप्रा नदी में कार समेत डूबने के बाद सोमवार देर रात उनका शव रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। मंगलवार सुबह यहां से परिजन उन्हें सैलाना ले गए। घर पर अंतिम रीति के बाद अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
देखे अंतिम विदाई का पूरा वीडियो :- चैनल को सबस्क्राइब जरूर करें, बस सबस्क्राइब बॉक्स पर जा कर क्लिक करें और पाए ताजा वीडियो और तथ्यात्मक खबरें।
सरवन के पास के रहने वाले हैं एसआई
एसआई मदनलाल निनामा रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के ताराघाटी गांव के रहने वाले थे। पूरा परिवार सैलाना में रहता है।
बड़े भाई कचरुलाल निनामा (पूर्व एएसआई, पुलिस विभाग) ने बताया कि वे चार भाई हैं और मदनलाल सबसे छोटे थे। बड़ा बेटा जितेंद्र निनामा और छोटा बेटा राहुल निनामा शिवगढ़ में मेडिकल संचालित करता है। बड़ी बेटी गृहिणी और छोटी बेटी नर्सिंग कोर्स कर रही है। बड़े बेटे जितेंद्र ने बताया कि पिता दो साल से उज्जैन जिले के उन्हेल में पदस्थ थे और घर से दूरी के कारण उन्हेल में ही रहते थे।
अपहरण केस के लिए जाते समय हुआ हादसा
शनिवार को उज्जैन जिले के उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदनलाल निनामा और कॉन्स्टेबल आरती पाल एक अपहरण केस की जांच के लिए उज्जैन के चिंतामन क्षेत्र जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार पुलिया से अनियंत्रित होकर सीधे शिप्रा नदी में गिर गई। हादसे का फुटेज भी सामने आया है। इसके बाद से लगातार पुलिस द्वारा सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा था परंतु तेज बारिश के कारण परेशानी आ रही थी। इस बीच रविवार को टीआई अशोक शर्मा का शव नदी से बरामद हुआ और उनका अंतिम संस्कार भी उसी दिन कर दिया गया।
ये खबर भी है जरूरी:- पांच महीने बाद कब्र से गायब हो गया शव :- https://newsmpg.com/ratlam-bajana-grave-dead-body-missing-sensation
निनामा का शव भैरवगढ़ क्षेत्र से मिला
सर्च आॅपरेशन के दौरान सोमवार को एसआई निनामा का शव घटनास्थल से दूर भैरवगढ़ क्षेत्र में रेसक्यू टीम को मिला था। शव को निकालने के बाद टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना दी थी जिसपर उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने पीएम आदि करवाने के बाद शव को गृह जिले रतलाम भेजा था।
3 दिन बाद लगा आरती का सुराग
इसी कार दुर्घटना में शिकार हुई कॉन्स्टेबल आरती पाल और कार का कोई पता मंगलवार शाम तक नहीं चल पाया था। हालांकि उज्जैन पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, होमगार्ड और अन्य रेसक्यू टीम लगातार सर्चिंग कर रहे थे। एक टीम को आरती का शव भी मंगलवार शाम को मिल गया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी गई। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये खबर भी है जरूरी :- चंद्र ग्रहण से शुरू और सूर्य ग्रहण पर समाप्त होगा पितृ पक्ष ! भूलकर भी न करें ये गलती...https://newsmpg.com/100-saal-baad-pitr-paksh-chandra-grahan-se-shuru-surya-grahan-par-samapt
What's Your Reaction?






