NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & Admin 2 https://newsmpg.com/rss/author/admin-2 NewsMPG – MP & India News: Ratlam, Ujjain, Indore, Bhopal, Delhi, Mumbai | Sports, Spirituality, Arts & Travel & Admin 2 en Copyright 2023 Newsmpg.com All Rights Reserved :: WebMaster : Harsh Shukla रतलाम में कपल गरबा पर हंगामा! — हिन्दू जागरण मंच और CA असोसिएशन आमने&सामने https://newsmpg.com/garba-night-dispute-at-ratlam-jalsa-garden-hindu-jagran-manch-objects-to-couple-garba https://newsmpg.com/garba-night-dispute-at-ratlam-jalsa-garden-hindu-jagran-manch-objects-to-couple-garba रतलाम@newsmpg।  The CA association द्वारा आयोजित गरबा रास नाइट में सोमवार रात हंगामा मच गया। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पहुंचकर यहां फिल्मी गानों पर हो रहे कपल गरबा को लेकर आपत्ति जताई। हालांकि संगठन ने इसे पारिवारिक आयोजन बताया। बहरहाल पुलिस ने आयोजन की अनुमति नहीं लेने के कारण इसे बंद करवा दिया है। 

यह आयोजन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) असोसिएशन, रतलाम ब्रांच द्वारा फैमिली मीटिंग के तहत किया गया था। जिसमें सीए सदस्यों के परिवारजन और छात्र-छात्राएं शामिल थे। सागोद रोड स्थित जलसा गार्डन में सोमवार रात यह आयोजित किया गया।

Link click करें और देखें हंगामे के लाइव वीडियो, पहले चैनल को subscribe ज़रूर करें 

https://youtube.com/shorts/ZNk9EzWoNX4?si=XxfCmwfbBsAvTdVV

भक्ति का पर्व, मनोरंजन नहीं

हिंदू जागरण मंच पदाधिकारियों ने वहां पहुंचकर आपत्ति जताई। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों में जगदीश पाटीदार, कमलेश ग्वालियर, कुलदीप महेश्वरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 उन्होंने कहा कि गरबा भक्ति का पर्व है, न कि मनोरंजन की डांस नाइट का। अगर कोई संस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती है तो उसे “कल्चरल नाइट” या “डांस ईवनिंग” के रूप में किया जाना चाहिए। जबकि इस आयोजन में बंद हाल में कप्लस नाच रहे थे और अन्य लोग बाहर। इस तरह के आयोजन गरबे के नाम पर गलत हैं। 

ये ज़रूरी खबर भी पढ़ें -प्रभु श्रीराम के पदचिह्नों पर अब भक्त भी चलेंगे... https://newsmpg.com/madhya-pradesh-ram-path-gaman-tourism

पूर्णतः पारिवारिक आयोजन 

वहीं, CA असोसिएशन का कहना है कि यह आयोजन पूरी तरह पारिवारिक माहौल में किया गया था — इसमें केवल सदस्य, उनके परिजन और सीए कोर्स के छात्र ही शामिल थे। आयोजकों के अनुसार, “यह कोई सार्वजनिक या व्यावसायिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि पारिवारिक गरबा था जिसमें पति-पत्नी व परिवारजन ही नृत्य कर रहे थे।”

पुलिस ने करवाया बंद

सूचना मिलने पर CSP सत्येंद्र घनघोरिया और TI समेत बल मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि कार्यक्रम के लिए SDM कार्यालय से अनुमति नहीं ली गई थी।  जिसके बाद प्रशासन ने DJ और साउंड सिस्टम बंद करवा दिया और फिलहाल आयोजन को रोक दिया गया।

हालांकि,  घटना को लेकर अब शहर में चर्चा है कि धार्मिक परंपराओं और आधुनिक आयोजनों के बीच संतुलन कैसे रखा जाए।

]]>
Mon, 06 Oct 2025 22:29:30 +0530 Admin 2
कफ सिरप कांड : दूषित दवा से मध्यप्रदेश के 11 से ज्यादा मासूमों की मौत, डॉक्टर और दवा कंपनी पर केस दर्ज https://newsmpg.com/mp-chhindwara-cough-syrup-case-children-death-doctor-pharma https://newsmpg.com/mp-chhindwara-cough-syrup-case-children-death-doctor-pharma Headlth Desk @newsmpg...मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले में कोल्ड्रिफ़ (Coldrif) कफ सिरप से जुड़ा मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। कथित रूप से दूषित सिरप पीने से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 बच्चे नागपुर में उपचाराधीन हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और दवा नियंत्रण तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डॉक्टर पर एफआईआर, हिरासत में पूछताछ

पुलिस ने जानकारी दी कि सरकारी शिशु रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिशियन) डॉ. प्रवीण सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डॉ. सोनी पर आरोप है कि उन्होंने अपने निजी क्लिनिक (पारासिया, छिंदवाड़ा) में बच्चों को यही सिरप लिखा था।

  • छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने बताया कि डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

  • उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 276 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया है।

  • डॉक्टर को सस्पेंड कर स्वास्थ्य विभाग के जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय से जोड़ा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के आदेश में कहा गया है कि —
"यदि डॉक्टर ने सही तरीके से बच्चों की बीमारी की पहचान कर इलाज किया होता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।"

दवा कंपनी पर भी केस

डॉ. सोनी के साथ-साथ इस सिरप को बनाने वाली कंपनी स्रेशन फार्मास्यूटिकल्स (Sresan Pharmaceuticals), कांचीपुरम (तमिलनाडु) पर भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तमिलनाडु पुलिस से समन्वय करके जांच आगे बढ़ाई जाएगी। एक डीएसपी रैंक अधिकारी के नेतृत्व में टीम तमिलनाडु जाएगी।

दूषित सिरप में घातक केमिकल

जांच में खुलासा हुआ है कि कोल्ड्रिफ सिरप में डाइ-एथिलीन ग्लाइकोल (DEG) नामक जहरीला रसायन मौजूद था। यह रसायन सामान्यतः एंटीफ्रीज़ और ब्रेक फ्लूइड में इस्तेमाल होता है, दवाओं में इसकी मात्रा 0.1% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार:

  • कोल्ड्रिफ सिरप में DEG की सांद्रता 48% पाई गई, जो बेहद खतरनाक है।

  • बच्चों की किडनी की बायोप्सी रिपोर्ट ने भी इस रसायन की पुष्टि की।

ड्रग कंट्रोलर डी.के. मौर्य ने कहा —
"यह सांद्रता जानलेवा है। फिलहाल यह सिरप केवल छिंदवाड़ा क्षेत्र में ही पाया गया है, बाकी जिलों में इसकी सप्लाई नहीं मिली है। लेकिन सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को सतर्क कर दिया गया है।"

सरकार की कार्रवाई और प्रतिबंध

  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए।

  • राज्य सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर प्रदेशव्यापी प्रतिबंध लगा दिया है।

  • स्वास्थ्य विभाग अब दूसरे संदिग्ध सिरप "नेक्सा डीएस" (Nexa DS) की भी जांच कर रहा है।

घटनाओं की श्रृंखला

  • पिछले एक महीने में पारासिया क्षेत्र में बच्चों को तेज बुखार, किडनी फेलियर और पेशाब करने में कठिनाई जैसी समस्याएँ हुईं।

  • अधिकतर बच्चों का इलाज डॉ. सोनी के निजी क्लिनिक में हुआ।

  • धीरे-धीरे मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया और अब तक 11 मासूमों ने दम तोड़ा है।

  • नागपुर में इलाजरत 6 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रशासनिक और सामाजिक सवाल

यह घटना न सिर्फ छिंदवाड़ा, बल्कि पूरे देश के लिए चेतावनी की घंटी है। दवा निर्माण कंपनियों की निगरानी और डॉक्टरों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

  • क्या राज्य की दवा निगरानी प्रणाली समय पर सतर्क नहीं हो सकी?

  • बच्चों को बाजार में उपलब्ध संदिग्ध सिरप से कैसे बचाया जाए?

  • क्या स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर नियंत्रण करने में असफल हो रहा है?

Must Read Related News :- क्या आप भी बच्चों को पिला रहे हैं खांसी की दवाई तो रुक जाएं, 15 दिन में गई 7 जान. https://newsmpg.com/toxic-cough-syrup-child-deaths-mp-rajasthan

]]>
Sun, 05 Oct 2025 15:40:19 +0530 Admin 2
पोस्टमार्टम के बाद भड़का गुस्सा: नामली थाने पर शव रखकर परिजनों का धरना, जताई हत्या की आशंका https://newsmpg.com/suspicious-death-youth-body-found-namli-protest-947 https://newsmpg.com/suspicious-death-youth-body-found-namli-protest-947 रतलाम@newsmpg। बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया में दो दिन पहले सड़क किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ जीवनदास पिता गोपालदास (उम्र 26 वर्ष) का शव मिला था। इस सनसनीखेज घटना के बाद रविवार को पोस्टमार्टम हुआ। शव जैसे ही गांव नामली पहुंचा, परिजन गम और गुस्से में आकर नामली थाने पर शव रखकर धरने पर बैठ गए।

रोते पिता के साथ बैठे पुलिस अधिकारी (चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें) https://youtube.com/shorts/2MIZl3okSCU?si=-TwsNYLhqs9qPC-H

न्याय मिले, हत्यारे पकड़े

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिता गोपालदास सहित परिजन फूट-फूटकर रो पड़े और न्याय की मांग करते हुए थाने परिसर में धरने पर बैठ गए। गुस्साए परिजनों के साथ ही पुलिस अधिकारी भी ज़मीन पर बैठे और पूरी बात ध्यान से सुनी।

ये भी पढ़ें :- कांडरवासा में खौफनाक लूट: चार घरों में हथियारबंद बदमाशों का तांडव (https://newsmpg.com/ratlam-namli-kandarwasa-chori-armed-robbery-4-houses)

इस दौरान माहौल बेहद संवेदनशील बना रहा। परिजनों ने साफ कहा कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। थाना प्रभारी रमेशचंद्र कोली और एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने मौके पर मौजूद रहकर परिजनों को आश्वस्त किया कि पूरी निष्पक्ष जांच होगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए।

प्रेम प्रसंग की आशंका 

सूत्रों के हवाले से इस मौत के पीछे प्रेम-प्रसंग का विवाद होने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इस पहलू पर खुलकर कुछ कहने से इनकार किया है और जांच की दिशा में जुटी है।

इस मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है। ग्राम जमुनिया और आसपास के इलाकों में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं और परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

]]>
Sun, 14 Sep 2025 15:27:02 +0530 Admin 2
कांडरवासा में खौफनाक लूट: चार घरों में हथियारबंद बदमाशों का तांडव, बच्चों को बंधक बनाकर मोबाइल&जेवर&नकदी लूटी, गांव में दहशत https://newsmpg.com/ratlam-namli-kandarwasa-chori-armed-robbery-4-houses https://newsmpg.com/ratlam-namli-kandarwasa-chori-armed-robbery-4-houses हरीश चौहान नामली @newsmpg। नामली थाना क्षेत्र के ग्राम कांडरवासा (नई आबादी क्षेत्र) में शनिवार रात 2:30 से 4:30 बजे के बीच हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया। पांच से छह हथियारबंद बदमाशों ने अनिल पिता ओमेंद्र, दिलावर सिंह राजपूत, दिनेश सेन और उनके भाई श्यामलाल सेन (पिता गंगाराम सेन) के मकानों पर छत से धावा बोलकर लूटपाट की। 

बदमाशों ने परिवार को कमरों में बंद करके हथियारों का डर दिखाकर उनके सामने ही लूटपाट की और अंत में भाग निकले। 

छत से घुसपैठ और हथियारों का आतंक

जानकारी के अनुसार बदमाश पहले दिलावर सिंह राजपूत के घर की छत का दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद वे बगल में बने दिनेश सेन के घर पहुँचे और वहां से भी अंदर नहीं घुस पाए। तीसरे मकान, यानी दिनेश सेन के भाई श्यामलाल सेन के घर उन्होंने टॉवर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर लिया।

अंदर घुसते ही हथियार लहराते बदमाशों ने परिवार को धमकाया। पति-पत्नी और उनके 10 वर्षीय बेटे व बेटी को कहा गया कि “अगर एक भी आहट हुई तो हम चारों को मार डालेंगे।” बदमाशों ने सबसे पहले दोनों बच्चों को एक कमरे में बंद किया और दो हथियारबंद आरोपी वहीं पहरा देने लगे। इसके बाद पति-पत्नी को अलग कमरे में कैद कर लिया गया। 

बच्चों को मार डालने की धमकी, जेवर-नकदी सौंपनी पड़ी

बदमाशों ने चारों के मोबाइल छीन लिए ताकि वे किसी से संपर्क न कर पाएं। जब सहमे हुए माता-पिता ने पेटी और अलमारी में रखे जेवर और नकदी की जानकारी दी, तो 2–3 बदमाश सामान निकालने और तोड़फोड़ करने लगे। सामान लेकर बदमाश छत पर चढ़ गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि निकलते समय उन्होंने परिवार के मोबाइल फोन वहीं फेंक दिए और छत से ही भाग निकले।

अनिल पिता ओमेंद्र का घर भी बना निशाना

इसके बाद गिरोह पास के अनिल पिता ओमेंद्र के घर भी छत के रास्ते घुसा। यहाँ भी बदमाशों ने परिवार को धमकाते हुए बच्चों और बड़ों को अलग-अलग कमरों में बंद किया। सभी के मोबाइल छीन लिए और मार डालने की धमकी देकर नकदी व जेवर की तलाश में घर का सामान खंगाल डाला। अंत में यहाँ भी मोबाइल फेंक कर दरवाजा बंद कर भाग निकले। 

शोर मचाने पर खुला राज, पुलिस पहुँची देरी से

घटना के बाद जब परिवारों को यक़ीन हो गया कि बदमाश जा चुके हैं, तब उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पूरे गाँव को वारदात की जानकारी हुई। गाँववालों का आरोप है कि 5 बजे से 7 बजे तक Dial 100 और अलग-अलग पुलिस नंबर पर लगातार कॉल करने के बावजूद पुलिस करीब 7:15 बजे मौके पर पहुँची।

ग्रामीणों का आक्रोश

सुबह करीब 8 बजे जब नामली TI रमेश कोहली जाँच के लिए पहुँचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और जोरदार विरोध जताया। हालाँकि, इसके बाद नामली और बांगरोद थाने का अतिरिक्त बल भी गाँव पहुँचा और पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग शुरू की गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में नाका-बंदी और CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

SP ने दिए सख्त निर्देश

सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही SP अमित कुमार ने वायरलेस पर अपने अमले को तुरंत सख्त निर्देश दिए। उन्होंने वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने और हर बारीक पहलू पर ध्यान देने को कहा है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

आंदोलन की तैयारी

गाँववालों का कहना है कि चार घरों में हथियारबंद लूट और बच्चों को बंधक बनाने जैसी घटनाओं से पूरे इलाके में खौफ और गुस्सा फैल गया है। यही कारण है कि ग्रामीण अब सामूहिक आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।

]]>
Sun, 14 Sep 2025 12:13:56 +0530 Admin 2
रतलाम डाकघर चोरी खुलासा: Youtube और Series से सीखा ‘क्राइम का साइंस’, लेकिन हाईटेक प्लान पर भारी पड़ी SP अमित कुमार की स्मार्ट इन्वेस्टिगेशन https://newsmpg.com/ratlam-post-office-theft-science-craze-youtube-crime-police-investigation https://newsmpg.com/ratlam-post-office-theft-science-craze-youtube-crime-police-investigation Crime Desk @newsmpg। रतलाम डाकघर चोरी (Ratlam Post Office Theft) की घटना का पुलिस ने तीन ही दिन में खुलासा करके चोरी गई रकम भी बरामद कर ली है। घटना में चोर पढ़ा लिखा युवक है जिसने Youtube Tutorial Crime और Web Series Crime से बकायदा साल भर तक रिसर्च करके चोरी को अन्जाम दिया। हालांकि पुलिस उससे एक कदम आगे दिखी जिसने Forensic Investigation Ratlam, तकनीक और लोकल इनपुट्स से उसके शातिर प्लान को नाकामयाब करके तुरंत ही उसका सुराग हासिल कर लिया।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए SP Amit Kumar Ratlam ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह प्रधान डाकपाल कन्नू गेहलोत की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया था। इसमें बताया था कि सुबह जब चौकीदार हरचंद मालवीय 5.43 पर डाकघर पंहुचा था तो ताले टूटे थे और कोषालय में रखी दो तिजोरियों में रखे 7 लाख 4 हजार से ज्यादा रुपए चोरी हो गए थे।

जूते के निशान और सब्बल से मिला सुराग

शासकीय आॅफिस में हुई डाकघर चोरी खुलासा को एसपी अमित कुमार ने बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल एएसपी राकेश खाका, सीएसपी रतलाम सत्येन्द्र घंघोरिया के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें बनाई। टीम ने सबसे पहले मुख्य डाकघर का फोरेंसिक टीम के साथ सघन निरीक्षण किया जहां जूते और हाथ की उंगलियों के निशान बरामद हुए। साथ ही चोर के इलेक्ट्रिक कटर से ताला काटंने और लोहे की सब्बल का इस्तेमाल करने की जानकारी निकली। पुलिस टीम को जांच में ये सब्बल भी बरामद हो गई। Police Investigation Ratlam में सब्बल पर खास मार्का था जिससे सुराग तलाशने के लिए पुलिस टीमों ने डाकघर से चारों दिशाओं में जाने वाले 1000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरु कर दिए। साईबर टीम ने भी तकनीकी साक्ष्य जुटाए और संदेहियों का पता लगाया। साथ ही मुखबिर तंत्र की भी मदद ली गई। पुलिस टीम आरोपी से एक कदम आगे ही रही। एसपी ने बताया कि लगातार तकनीकी साक्ष्यों और कैमरों से यह स्पष्ट होने लगा कि चोर जावरा- रिंगनोद के आसपास का है।

पढ़ा-लिखा है युवक, खेत छुड़ाने को की चोरी

एरिया के कैमरों पर फोकस करते ही स्पष्ट हो गया कि रतलाम से बाईक पर आया व्यक्ति बिनौली गांव का है। यहां पुलिस ने आरोपी अमृत पिता विक्रम सिंह सोंलकी को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि अमृत सिंह बीसीए कर चुका है, लेकिन उसका एक खेत उसी के ताऊ के पास गिरवी था। मां की बीमारी और अन्य कारणों से उसे पैसा चाहिए था तो मेहनत करने के बजाय उसने चोरी करके रुपए जुटाने की योजना बनाई। आरोपी असल में एक साइंस क्रेज़ चोर की तरह इंटरनेट पर लगातार नए तरीके सीखता रहा।

इंटरनेट और सीरीज से 1 साल किया रीसर्च

एसपी ने बताया कि आरोपी ने Youtube Tutorial Crime से करीब साल भर रिसर्च किया कि किन-किन स्थानों पर चोरी करने से बड़ी राशि मिल सकती है। उसने इंटरनेट से सेफली चोरी करने के तरीका लगातार अध्य्यन किया। पहले वह बैंक को निशाना बनाना चाहता था, लेकिन वहां सुरक्षा अधिक होने से इरादा बदला और डाक घर पर फोकस किया। इसका खुद का सेविंग अकाउंट मुख्य डाकघर में है और इसके बहाने आता-जाता और डाक घर के बारे में सब कुछ पता लगाता रहा। योजना बनाने के बाद इसने फ्लिपकार्ट से बैटरी संचालित कटर मंगवाया और यूट्यूब से इसे इस्तेमाल करना सीखा।

यह भी पढें :- "वोट चोर-गद्दी छोड़"- रतलाम में कल कांग्रेस का पावर शो ! https://newsmpg.com/ratlam-congress-power-show-patwari-singhar-bhuriya-harshvijay-gehlot

जगह बदलकर की गुमराह करने की कोशिश

चोरी वाले दिन आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने का एक और प्लान बनाया। वह दिन में ही अपने गांव से बाईक पर एक बैग लेकर रतलाम मेडिकल कॉलेज आ गया। यहीं पर कई घंटों तक रुका रहा। रात करीब 8 बजे रेनकोट पहनकर और मुंह पर रूमाल बांधकर बाइक से रात में बाल चिकित्सालय पहुंचा। वहां बाइक खड़ी की और कुछ देर रुका। इसके बाद वहां से पैदल मुख्य डाक घर पहुंचा। मुख्य गेट के बजाय दीवार फांदकर अंदर कूदा। अंदर पहुंचकर इलेक्ट्रिक कटर से मेन दरवाजे का ताला काटा। सब्बल की भी मदद ली। इसके बाद कोषालय का ताला तोड़ा और नगदी को साथ लाए बैग में भर लिया। छुपकर बाहर आया और पैदल रेलवे स्टेशन के लिए निकला ताकि रास्ते में पुलिस गश्त को लगे कि कोई आदमी ट्रेन पकड़ने जा रहा है। स्टेशन पंहुचा और प्लेटफाम के पास तक जाकर फिर पलट गया और एक आॅटो पकड़ा। आॅटो से बाल चिकित्सालय पहुंचा। यहां से फिर बाइक उठाई और उससे अपने गांव के लिए निकल गया।

ऐसे कसा शिकंजा, बहन और पत्नी भी फंसे

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू करने के साथ डाकघर से मिले जूते और उंगलियों के निशान से आरोपी के निशानों को मैच किया तो पुख्ता सबूत मिल गए। इसके बाद महिला आरक्षकों के साथ पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची। जांच में आरोपी की बहन पपीता पिता विक्रम सोलंकी 22 और आरोपी की पत्नी अनीता पति अमृत 22 निवासी बिनौली ने रुपए अपने कपड़ों में छुपाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सख्त जांच में पैसे बरामद हो गए। पुलिस ने बहन और पत्नी को भी सहयोग करने का आरोपी बनाया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 7 लाख 4200 रुपए। कटर, रेनकोट, जूते, बाईक आदि भी जप्त कर ली है।

टीम की हुई सराहना

रतलाम क्राइम न्यूज में यह मामला सबसे अहम रहा। SP Amit Kumar Ratlam ने बताया कि मामले में निरी स्वराज डाबी, अय्यूब खान, अमित कोरी, सत्येंद्र रघुवंशी, अमित शर्मा, उनि राजा तिवारी, दिलीप रावत, प्रआर नारायण सिंह, आ ईश्वरसिंह, रवि चंदेल, साईबर की टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरी दिनेश राठी, फोरेंसिक टीम, तकनीकी टीम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। त्वरित कार्यवाही पर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सराहना की है।

यह भी पढें :-  धार्मिक स्थान पर सनसनी, कब्र से गायब हुआ शव... https://newsmpg.com/ratlam-bajana-grave-dead-body-missing-sensation

]]>
Sun, 31 Aug 2025 15:57:31 +0530 Admin 2
IND vs ENG 5th Test: England wins toss, opts to bowls first; four changes in Indian side https://newsmpg.com/ind-vs-eng-5th-test-england-wins-toss-opts-to-bowls-first-four-changes-in-indian-side https://newsmpg.com/ind-vs-eng-5th-test-england-wins-toss-opts-to-bowls-first-four-changes-in-indian-side Prasidh Krishna replaces the rested Jasprit Bumrah; Dhruv Jurel is in for the injured Rishabh Pant

]]>
Thu, 31 Jul 2025 15:47:50 +0530 Admin 2
"गुजरात से मजदूरी कर लौटे पति पत्नी, लेकिन 51 हजार की थैली हुई गायब... फिर जो हुआ, वो गांव की कहानी बन गया! फिल्मी कहानी से भी रोचक बन गया सच्चा किस्सा" https://newsmpg.com/ratlam-farmer-returns-51k-lost-money-honesty-example https://newsmpg.com/ratlam-farmer-returns-51k-lost-money-honesty-example रतलाम/पिपलोदा@newsmpg।   रतलाम में कमाई नहीं मिली और उधारी चढ़ गई तो एक पति पत्नी गए थे। महीनों में पाई-पाई जोड़कर मेहनत की कमाई लेकर घर लौटे थे। उधारी लौटाने का रहे थे, लेकिन किस्मत को शायद एक और इम्तहान लेना था। मजदूरी के 51 हज़ार रुपये रास्ते में गुम हो गए। एक पल में आंखों के सामने जीवन बिखरता सा लगने लगा। पति-पत्नी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे... तभी गांव के एक सादे किसान ने ऐसा काम किया जो आज के दौर में कोई सोच भी नहीं सकता।

इंसानियत आज भी जिंदा है — इसका उदाहरण रतलाम जिले की पिपलोदा तहसील के गांव नौलखा में देखने को मिला, जहां एक किसान ने सड़क पर गिरे 51 हज़ार रुपये लौटाकर मिसाल कायम की है।

उधारी, मजदूरी और खोई राशि 

दरअसल गांव की भोमाबाई नायक और उनके पति हरिराम नायक ने रिश्तेदार गुलाबबाई नायक से उधार लिया था। यहां काम नहीं मिलने पर उधारी के रुपए चुकाने के लिए दोनों मजदूरी करने के लिए गुजरात गए थे। कई महीनों की मेहनत मजदूरी के बाद उन्होंने 51 हज़ार रुपये इकट्ठे किए जो लेकर वो रतलाम लौटे। यहां आते ही बुधवार को 51 हज़ार उन्होंने एक छोटी सी कपड़े की थैली में रखे और गुलाबबाई नायक को उधारी चुकाने जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे जब वह गांव में रास्ते से गुजर रही थीं, तो अनजाने में थैली गिर गई, लेकिन दोनों काफी आगे निकल गए। 

किसान को मिली थैली

इसी दौरान गांव के वृद्ध किसान धन्नालाल नायक, जो खेत से अपने घर लौट रहे थे, उन्हें रास्ते में वो थैली मिली। उन्होंने थैली उठाई तो उसमें नोट देखकर समझ गए कि किसी के रुपए गिर गए हैं। रास्ते में कोई नहीं था, तो ऐसे में उन्होंने थैली घर ले जाकर सुरक्षित रख लिया।  उन्होंने परिजनों को बताया कि यदि किसी के रुपए गिरने की बात पता चले तो उन्हें सूचना दे।  

रोते हुए पहुंची, मुस्कुराने लगी

कुछ ही देर में रोते हुए भोमाबाई गांव पहुंचीं और अपने दुःख की कहानी पड़ोसियों को सुनाई। गांव में उनको थैली खोने की सूचना धन्नालाल जी को भी मिली। इसपर धन्नालाल जी ने उन्हें और उनके पति को बुलाया और पूरी बात पूछी और फिर 51 हज़ार रुपये की पूरी रकम से भरी थैली भोमाबाई को लौटा दी।

ठोस नैतिकता

उल्लेखनीय है कि धन्नालाल नायक जैसे लोग समाज में भरोसे और अच्छाई की मिसाल हैं। गांव में सोशल मीडिया, सीसीटीवी से दूर उन्होंने न केवल सतर्कता से राशि संभाली बल्कि आगे रहकर केवल ईमानदारी और सहानुभूति से लौटा दी। भोमाबाई और हरिराम ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व हमारे समाज की असली पूंजी हैं, जो दिखाते हैं कि इंसानियत और ईमानदारी आज भी ज़िंदा है।

]]>
Wed, 23 Jul 2025 21:25:27 +0530 Admin 2
Personality Quiz – आप कैसे इंसान हैं? Personality Quiz – What Kind of Person Are You? https://newsmpg.com/Personality-Quiz--What-Kind-of-Person-Are-You https://newsmpg.com/Personality-Quiz--What-Kind-of-Person-Are-You Mon, 21 Jul 2025 15:57:21 +0530 Admin 2 MP & इंडिया क्विज़ चैलेंज – सोचो, समझो, जीतों!" MP & India Quiz Challenge – Think, Answer, Win! https://newsmpg.com/Trivia-Quiz--MP-&-India-Quiz-Challenge--Think-Answer-and-Win https://newsmpg.com/Trivia-Quiz--MP-&-India-Quiz-Challenge--Think-Answer-and-Win Mon, 21 Jul 2025 15:46:35 +0530 Admin 2 पुलिस और पत्रकारों ने लगाए चौके, छक्के, पुलिस कप्तान ने जब घुमाया बल्ला...आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच https://newsmpg.com/cricket-match-between-Ratlam-police-and-Ratlam-journalists-was-held-today-amidst-great-enthusiasm-and-spirit https://newsmpg.com/cricket-match-between-Ratlam-police-and-Ratlam-journalists-was-held-today-amidst-great-enthusiasm-and-spirit रतलाम @newsmpg।  पुलिस लाइन के मैदान पर रविवार सुबह का नजारा बिल्कुल अलग रहा। पत्रकारों और पुलिस के बीच खुलकर मुकाबला हुआ जिसमें कभी पत्रकार आगे-आगे तो कभी पुलिस आगे दिखी। चौकों, छक्कों की बौछारों, कभी फास्ट एंड फ्यूरियस तो कभी घुमावदार स्पिन गेंदबाजी के जलवों के बीच रोमांचक मुकाबले में पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन का क्रिकेट मैत्री मेच हुआ। 

See Videos and Subscribe to our Youtube channel 

पुलिस इलेवन की टीम एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में और पत्रकार इलेवन कप्तान मुकेशपुरी गोस्वामी के नेतृत्व में उतरी। मैच प्रारंभ होने के पहले एसपी श्री कुमार और एएसपी राकेश खाखा ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय लिया।

इसके बाद पत्रकार सौरभ कोठारी ने टॉस करवाया जिसे पुलिस कप्तान ने जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पुलिस इलेवन की टीम ने 12 ओवर के मैच में 115 रन का स्कोर खड़ा किय। 

Read More - रवि योग और दुर्लभ ग्रह संयोजन के साथ आज मनेगी आंवला नवमी -जानिए कौन से उपाय दिलवा सकते हैं लाभ https://newsmpg.com/Amla-navmi-will-be-celebrated-today-with-auspicious-yog-people-will-do-the-poojan


पत्रकारों ने किया शानदार प्रदर्शन

टीम में सुरेंद्र जैन, प्रदीप नागौरा, दिव्यराज सिंह राठौर, राजेंद्र केलवा, अर्पित चौबे, किशोर जोशी दत्ता, यशवंत सिंह राठौर, समीर खान, साजिद खान, दुष्यंत सिंह तंवर, शैलेंद्र पारे ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रदीप नागौरा ने 69 रन बनाए। दिव्यराज सिंह राठौर ने 20 का योगदान किया। गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजेंद्र केलवा ने 2 ओवर में केवल 11 रन देकर पुलिस इलेवन 3 विकट चटकाए। साथ ही एक कैच भी पकड़ा। यशवंत सिंह राठौर ने 3 ओवर में 21 रन दिए और 1 विकेट लिया। दिव्यराज सिंह राठौर ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए।

https://www.youtube.com/@newsmpg24

पुलिस इलेवन में इन्होंने दिखाया जलवा 

पुलिस इलेवन की ओर से आरआई मोहन भर्रावत ने 72 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो और रतलाम सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया खाता नहीं खोल सके। एसपी अमित कुमार ने 10 रन जबकि एएसपी राकेश खाखा ने 8 रन का योगदान दिया। पुलिस इलेवन टीम में बूदन 3 ओवर में केवल 13 रन दिए। आकाश ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। टीआई सुरेंद्र गडरिया ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट ले लिया। जयप्रकाश ने 1 ओवर में 12 रन दिए। वसीम, मुकेश सास्तिया, शांतिलाल, एएसपी राकेश खाखा, आरआई मोहन भर्रावत, एसडीओपी अभिलाष भलावी, सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने प्लेयिंग इलेवन के रूप में प्रदर्शन किया।

मैच के बाहर भी बना रहा रोमांच

मैच के दौरान बाहर भी जबरदस्त रोमांच का माहौल बना रहा। पत्रकारों ने कॉमेंट्री में भी जमकर मजा लिया और हंसी, मनोरंजन का माहौल बनाए रखा। मैच के बाद मैन आॅफ द मैच शानदार प्रदर्शन की बदौलत पत्रकार इलेवन के प्रदीप नागौरा को मिला। उप विजेता और विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की गई। इस दौरान प्रेस क्लब सचिव यश शर्मा बंटी, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय, भेरूलाल टांक, सौरभ कोठारी, नरेंद्र जोशी, जितेंद्र सिंह सोलंकी, अदिति मिश्रा, मुबारिक शेरानी, नीरज बरमेचा, विनोद वाधवा, जयदीप गुर्जर, विवेकानंद चौधरी, राजेश वासनवाल, चंद्रशेखर सोलंकी, राकेश पोरवाल, शाहिद मीर, स्वदेश शर्मा, नवीन टांक, उत्तम शर्मा, उमेश मिश्रा, मो. हुसैन, सूबेदार मोनिका सिंह, प्रदीप शर्मा, एसआई बघेल, एसआई परमार समेत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस की ओर से स्कोरिंग और कॉमेंट्री गोविंद मालवीय ने की। अम्पायरिंग अमोल कस्तौरे और यश हाड़े ने की। 

]]>
Sun, 10 Nov 2024 14:19:33 +0530 Admin 2
अपने बच्चों पर रखें नजर, कहीं वो भी बाबा, रावण, 302, 307 गैंग के मेम्बर तो नहीं, जिले में तेजी से फैल रहा गैंग कल्चर https://newsmpg.com/Keep-an-eye-on-your-children-whether-they-are-members-of-Baba-Ravana-gang https://newsmpg.com/Keep-an-eye-on-your-children-whether-they-are-members-of-Baba-Ravana-gang
रतलाम @newsmpg।  13-14 साल के बच्चे जो ठीक से खुद को और अपने परिवार को नहीं सम­ा पाए हैं, वो गैंग वॉर, गैंग राइवलरी, लूट, मारपीट, हत्या, हत्या की कोशिश को सम­ा रहे हैं। ये डराने वाली स्थितियां कहीं दूर नहीं हमारे- आपके पड़ोस से लेकर घरों तक फैल रही हैं। 

जिले में बढ़ रहे अपराधों में किशोरों की संलिप्तता बढ़ने को लेकर एसपी अमित कुमार ने नई और अनूठी पहल की। गुरुवार सुबह एसपी अमित कुमार और एएसपी राकेश खाखा करीब 30 से 35 किलोमीटर तक साइकल चलाकर रतलाम से शिवगढ़ क्षेत्र पंहुचे। एसपी ने बीच-बीच में रुककर गांवों में कभी खाट पर बैठकर तो कभी पेड़ के नीचे ही चौपाल लगाकर आम लोगों से बातें भी कीं।  आम लोगों ने न केवल अपनी समस्याएं बताईं, बल्कि इनके इस कदम को भी खुलकर सराहा। कई लोगों ने जहां स्थानीय पुलिस की लापरवाही भी उजागर की तो कुछ ने क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक मामलों की जानकारी दी। 

See Video & for More Updates please like and Subscribe our Youtube channel https://www.youtube.com/@newsmpg24

302, 307, बाबा, रावण गैंग्स 

एसपी के संवाद के दौरान यह बात निकलकर आई कि क्षेत्र में बहुत तेजी से गैंगस्टर और अपराधियों से युवा प्रेरित हो रहे हैं। इन बच्चों की आयु मात्र 13-14 साल से 17-18 साल तक की है। स्कूल, पढ़ाई या भविष्य पर ध्यान देने के बजाय इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर ये गैगं मेम्बर बन रहे हैं और अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। यहां 302 गैंग, 307 गैंग, रावण गैंग, बाबा गैंग सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इन गैंग के नाम ही अपने-आप में बताने को काफी हैं कि समाज में किसी भी गैंगस्टर, गुंडे, अपराधी का महिमा मंडन कितना घातक हो सकता है। ये बच्चे हत्या और हत्या के प्रयास के लिए लगने वाली पुरानी धाराओं के साथ खुदकर को जोड़कर खुशी का अनुभव कर रहे हैं। 

शातिर अपराधी बच्चों को बना रहे शिकार

एसपी ने बताया कि संवाद से यह भी देखने में आया है कि क्षेत्र के शातिर अपराधी बच्चों और किशोरों को अपने लिए काम करवाने के लिए इस तरह की गैंग्स में खींचकर बरगला रहे हैं। वे अपनी धौंस दिखाने, क्षेत्र में दबदबा कायम रखने के लिए किशोरों की भीड़ का इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर बच्चे जानते भी नहीं है कि इस तरह की अभद्रता और बदतमीजी भी कानून अपराध हैं। जरा सी मस्ती और पॉवर के जोश में आकर वे आपराधिक प्रकरणों में संल्पित होते हैं तो पूरा केरियर चौपट हो सकता है। गैंग में शामिल होने के बाद हाट में, बाजारों में, मेलों में 20-25 किशोर इकट्ठे होकर जाते हैं और वहां दुकानदारों और कई बार आम लोगों से लूट, बदतमीजी, वसूली तक करते हैं। शाम से रात तक भी इकट्ठे होकर खड़े रहते हैं और निकलने वाले अपरीचितों को रोककर परेशान करते हैं। 

Read More - परवलिया डेरो पर चली जेसीबी, छठे दिन  कुए से मिला युवक का शव, सारा दिन मौके पर तैनात रहे एसपी ने खोले और भी राज़

https://newsmpg.com/JCB-ran-on-Parvaliya-Dera-as-dead-body-of-youth-found-on-sixth-day-from-the-well-SP-remained-posted-on-the-spot-the-whole-day-revealed-more-secrets--Community-verified-icon

माता पिता, दादी, नानी भी परेशान

एसपी कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया में गैंग कल्चर को लेकर उनके ही माता, पिता, दादी, नानी भी परेशान हैं। संवाद के दौरान सम­ादार और आयु वाले लोगों ने भी बताया कि वे खुद भी किशोरों और युवा पीढ़ी के अपराधों की गर्त में जाने से परेशान हैं। अधिकांश युवा केवल सोशल मीडिया पर कमेंट और गैंग मेम्बर बनकर दूसरे से मैसेज वार करके खुस हैं, लेकिन इसका असर धीरे-धीरे उनके दिमाग और दिनचर्या पर पड़ रहा है। जबकि कुछ युवा छोटे मोटे अपराधों में पड़ कर जेल पंहुच रहे हैं। इससे आम आदिवासियों के जीवन में भी परेशानियां बढ़ ही रही हैं। एसपी ने बताया कि कम उम्र में ही बच्चे दिशा भटक रहे हैं जिन्हें काउंसलिंग और कार्यवाही दोनों से बताया जाएगा।

पुलिस वालों को मिली सजा

एसपी कुमार ने इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मियों पर इन सूचनाओं के संकलन में लापरवाही और गंभरीता के अभाव पर जमकर नाराजगी भी जताई। एसपी ने थाना प्रभारी और एसआई को 1-1 हजार रुपए के दंड की सजा सुनाई। साथ ही बीट प्रभारी, प्रधानआरक्षक और आरक्षकों को भी निंदा का दंड दिया गया। साथ ही एसपी ने अपने पूरे अमले को सख्त निर्देश भी दिए हैं कि अब साइकलिंग और संवाद जारी रहेंगे। क्षेत्र में हो रहे अपराधों और ऐसी गतिविधियों पर सूचना भी रखें और इन्हें बढ़ने से रोकने के लिए गंभीरता से एक्शन भी लें। आगे से ऐसी चूक मिलने पर सजा और भी सख्त होगी। 

See More Videos - 

https://www.youtube.com/watch?v=69wQtfH7X5Q

]]>
Thu, 07 Nov 2024 16:29:37 +0530 Admin 2
8 दिन से गायब 10 माह की मासूम नहीं लौट पाई मां के पास, कुएं में मिला लाड़ली का शव :, कुत्ते ने खोला हत्या का राज, पड़ोसी बना दरिंदा ! जानिए पूरी खबर https://newsmpg.com/Ratlam-Police-arrested-culprit-from-a-secluded-house-in-Pratapgarh--who-allegedly-killed-10-months-old-infant-to-seduce-her-mother https://newsmpg.com/Ratlam-Police-arrested-culprit-from-a-secluded-house-in-Pratapgarh--who-allegedly-killed-10-months-old-infant-to-seduce-her-mother रतलाम @newsmpg।

मां की बगल में सो रही मात्र 10 माह की मासूम का कसूर बस इतना था कि पड़ोसी युवक मां के साथ रिश्ता बनाना चाहता था और वह बीच में आ रही थी। इसकी सजा उस नन्हीं सी बच्ची को तड़प तड़प कर अपनी जान गंवाकर मिली। 

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि घटना की जांच के लिए एडिशनल एसपी राजेश खाखा, सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह के नेतृत्व में थाने के अलावा साइबर, कैमरा टीम ने जांच शुरू की। पूरे गांव से पूछताछ की जा रही थी। पुलिस ने कई स्तर पर काम शुरू किया। आरोपी पर १ लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था। 

कुत्तों ने खोला आरोपी का राज 

एसपी ने बताया कि जांच के लिए डॉग स्क्वायड जब गया तब कुत्ते वही गए जहां दशरथ घटना के बाद बैठा था। उन्होंने बताया कि आरोपी दशरथ की पत्नी राखी के लिए १६ को गई थी। १७ की रात वह पड़ोसी महिला के घर में खिड़की से गलत इरादे से घुसने की फिराक में था। खिड़की के पास उसने बाहर से मां के पास सो रही बच्ची को उठा लिया, लेकिन बच्ची रोने लगी तो उसने उसका मुंह हाथ से दबा दिया। इसी बीच बच्ची के मामा मौसी उठ गए और मां भी जाग गई। सभी बच्ची को ढूंढने लगे। आरोपी ने महसूस किया की मुंह दबाने से बच्ची मर गई है, तो उसने इसे पीछे जाकर कुंए में फेंक दिया। 

पकड़ा और फिर छोड़ दिया था 

Ratlam Police Caught alleged Killer of 10 month old infant

दशरथ पिता रामलाल भील निवासी लसूड़िया बच्ची की मां के साथ रिश्ता रखना चाहता था और पड़ोसी होने के साथ आए दिन उससे बात करता था। शादी के पहले भी उनकी बातचीत थी। हालांकि हत्या करके आरोपी वापस आकर सो गया था और सुबह सब के साथ ढूंढने का नाटक करता रहा। 

शंका पर  पुलिस ने पहले ही दिन पूछताछ के लिए पकड़ा था लेकिन उसके खिलाफ ठोस सुराग नहीं मिलने से उसे छोड़ दिया गया था। दशरथ इसी का फायदा उठाकर अपनी ससुराल राजस्थान के प्रतपागढ़ जिले के गांव हथूनिया भाग गया था। वहां जाकर वह सबसे दूर एक विरान मकान में छुपकर रह रहा था। 

कुएं से निकला शव, टीआई ने रखा गोद में 

Ratlam PoliceWomen took deadbody of infant in her lap

दशरथ से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल लिया। कालूखेड़ा लाने पर टीआई नीलम चौंगड़ टीम के साथ आरोपी को लेकर उसकी निशानदेही पर गांव के कुएं तक पंहुचे जहां शव फैंका था। पुलिस टीम बरसते पानी में उसे लेकर कच्चे रास्ते से पैदल पंहुची तो ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। जैसे ही कुएं से बच्ची का शव निकला तो टीआई नीलम ने उसे गोद में ले लिया। पूरे रास्ते उसे गोद में लेकर ही चलती रही। शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया था, जहां सोमवार को पीएम किया गया। 

राजस्थान पुलिस के जवान ने पकड़ा

Rajasthan Police constable caught kidnapper and killer of an infant

एसपी ने बताया कि दशरथ पुलिस से बचने के लिए हथूनिया गांव के एक सूने मकान में छुपकर रहने लगा था। रतलाम पुलिस को जांच में जब इसके ऊपर शंका हुई तो पुलिस ने कालूखेड़ा, मंदसौर, नीमच, प्रतापगढ़ के कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी कहीं नहीं मिला। रतलाम पुलिस ने राजस्थान पुलिस को भी जानकारी दी। इस बीच रविवार दोपहर को हथुनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीणा को सूचना मिली कि आरोपी एक सूने मकान में छिपा है। कांस्टेबल मौके पर पहुंचा, तो दशरथ ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। कांस्टेबल मीणा की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद रतलाम पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस पंहुची और उसे कालूखेड़ा थाने लाया गया। 

मां के पास से गायब हो गई बच्ची

गौरतलब है कि प्र्रेमा पति मुकेश उर्फ राकेश खारोल निवासी ग्राम उपरवाड़ा डिलीवरी के लिए मायके लसुड़ियानाथी आई थी और करीब एक साल से यही रह रही है। 17 अगस्त की रात प्रेमा घर में ही अपनी 10 महीने की बच्ची तनु के साथ सो रही थी। रात 12 बजे के करीब नींद खुली तो बच्ची पास में नहीं थी। घर का दरवाजा अंदर से बंद था लेकिन खिड़की खुली हुई थी। प्रेमा ने रात में अपने पति, पड़ोसियों, रिश्तेदारों को बताया था जिन्होंने रात में पुलिस को भी सूचना दी थी। उसी रात से तकरीबन 8 दिनों तक रतलाम पुलिस भी लगातार बच्ची की तलाश कर रही थी। 

कड़ी सजा देने की उठी मांग

सोशल मीडिया पर नन्हीं सी बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है। दूसरी ओर खारोल समाज के लोगों ने भी सोमवार सुबह कालूखेड़ा थाने पर एकत्रित होकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। बांछड़ा समुदाय के जागरूक युवक-युवतियों ने भी आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने बताया कि पिछले 8 दिन से जहां पुलिस बच्ची के गायब होने पर सर्वाधिक शंका उन्हीं के समाज के लोगों पर की जा रही थी। मानव तस्करी की शंका पर उनके घरों के आसपास पुलिस तैनात थी। पंरतु अब सच सामने आने पर आरोपी के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। 

]]>
Mon, 26 Aug 2024 13:33:07 +0530 Admin 2
इंटरनेशनल नेटवर्क, डार्क वेब और कई देशों में फर्जीवाड़ा कर रही एमटीएफई पर & भारत में पहली बार रतलाम पुलिस ने विशाल फर्जीवाड़े की खोली परतें, &आपने भी किया है निवेश तो ले सकतें हैं पुलिस की मदद  https://newsmpg.com/Ratlam-Polices-big-revelation-on-MTFE-doing-fraud-in-International-Network-Dark-Web-and-many-countries--For-the-first-time-in-India-Ratlam-Police-exposed-the-layers-of-a-huge-fraud https://newsmpg.com/Ratlam-Polices-big-revelation-on-MTFE-doing-fraud-in-International-Network-Dark-Web-and-many-countries--For-the-first-time-in-India-Ratlam-Police-exposed-the-layers-of-a-huge-fraud रतलाम। पूरे देश में पहली बार रतलाम पुलिस ने फर्जी ट्रेडिंग नेटवर्क और रुपए बढ़ाने के नाम पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड में बड़ी लिंक तक पंहुचने में कामयाबी हासिल की है। एमटीएफई द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े के क्रिप्टो करेंसी से जुड़े इटंरनेशनल नेटवर्क का खुलासा करने के साथ रतलाम पुलिस ने कई लाख रुपए की राशि फ्रीज भी करवाई है। इसी मामले में तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक बैंगलोर में फर्जी कंपनी का मालिक है। 

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में इस बड़े फर्जीवाड़े की जानकारी दी। इस दौरान एएसपी राजेश खाखा भी मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि एमटीएफई का फ्राड इटंरनेशनल लेवल पर चल रहा है। यह कितने बड़े स्तर पर चल रहा है इसका अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि लोगों को विश्वास दिलाने के लिए एमटीएफई ने श्रीलंकन क्रिकेट लीग 2023 के दौरान बोर्ड पर अपना विज्ञापन तक दिखवाया। धीरे-धीरे लोगों को झांस में लेकर यह फर्जीवाड़ा करने लगे। भारत में ही करीब 10 लाख 68 हजार से भी ज्यादा अकाउंट हैं। रतलाम पुलिस ने देश में पहली बार इस स्तर तक कार्यवाही की है। आगे जाकर इस मामले में ईडी और केंद्रीय एजेंसियां भी जांच में शामिल हो सकती हैं। इसके लिए उनसे पत्राचार किया जाएगा। 

इस तरह समझें कैसे हो रहा फ्राड  

- आम आदमी एमटीएफई में पैसा बढ़ने के लालच में निवेश करता था। 
- यह पैसा सीधे डार्क वेब के टीआर-20 नेटवर्क में चला जाता था। 
- यह नेटवर्क अतंरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित होता है और किसी भी देश की किसी भी सरकार का इसपर कोई कंट्रोल नहीं है। यहां से पैसा कोई नहीं निकाल सकता है। खुद एमटीएफई भी नहीं। 
- हालांकि यह नेटवर्क पारदर्शी होता है और स्क्रीन पर पैसा दिखाई देता रहता है और निवेश करने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी समय यहां पैसे को डालर में बढ़ते हुए देख सकता है, लेकिन निकाल नहीं सकता। 
- व्यक्ति को यहीं उसका पैसा डला हुआ, बढ़ता हुआ दिखाकर बेवकूफ बनाया जाता है। यहीं से फर्जीवाड़ा शुरु होता है। 
- नेटवर्क में पड़े आम आदमी के पैसे को अब एमटीएफआई इस्तेमाल करता है। सकेंड के अंदर यह पैसा फर्जी कंपनी के वॉलेट में डाल दिया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया ब्लैक है। 
- फर्जी कंपनी इस पैसे से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर देती है, पूरी तरह वाइट में। 
- क्रिप्टो करेंसी में किये गए निवेश को भारत में फर्जी कंपनी कलीन स्केम प्रायवेट लिमिटेड द्वारा भारतीय रुपयों में ट्रांसफर करके, एमटीएफई के बैंक खातों में डाल दिया जाता था। 
- आद आदमी द्वारा डाला गया पैसा ब्लैक से वाइट करके निकालने का काम इस तरह चल रहा था। 

कुछ के खातों में पैसे डाले, ताकि बाकि आएं लालच में 

एसपी ने बताया कि लोगों को झूठा विश्वास दिलवाने के लिए कंपनी ने रतलाम जिले की ही तरह पूरे देश नहीं विश्व भर में कुछ लोगों के खातों में पैसे बढ़ाकर डालें हैं। ये इसलिए ताकि अन्य लोग भी लालच में आकर निवेश करें। इसी तरह दूसरी कंपनी बॉयनेंस के वीडियो अपने बताकर पैसे का फ्लो दिखाने के लिए फर्जी वीडियो भी बनाकर साझा कर रही है। जबकि एमटीएफई के खातों में  1, 2 या 5 डॉलर से ज्यादा नहीं है। वीडियो में जो राशि दिख रही है वह उनकी नहीं बल्कि बायनेंस कंपनी की है। 

बिना जाने आम आदमी उन्हें दे रहा कंट्रोल 

एसपी ने बताया कि यहां आर्टिफिशीयल इंटेलीजेंस का बहुत बड़ा रोल है। व्यक्ति जैसे ही पैसा बढ़ाने के लालच में आकर एआई मोड आॅन करके निवेश करता है, वह बिना जाने हुए सारे कंट्रोल एमटीएफई को दे देता है। इसके आगे एमटीएफई अपने अधिकारों का उपयोग करके आम आदमी का पैसा अपने स्वंय के खाते में ट्रांसफर कर लेता है। 

कंपनी मालिक संग प्रमोटर्स पर कसा शिकंजा 

एसपी श्री लोढ़ा ने बताया कि रतलाम जिले के हुजैफा जमाली के साथ गोविंद सिंह पिता रतन सिंह चंद्रावत निवासी जवाहर नगर, संदीप पिता फकीर चंद्र निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। गोविंद और संदीप न केवल प्रचार कर रहे थे, बल्कि उन्हें जानकारी थी कि बॉयनेंस कंपनी का वीडियो दिखाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। इसके बावजूद वे निवेश करने वाले लोगों से उनके क्यूआर कोड और नगद में पैसा लेकर कंपनी के लिए निवेश करवा रहे थे। इन तीनों के अलावा बैंगलोर में कलीन नाम से फर्जी कंपनी बनाकर रुपयों को ब्लैक से वाइट करके निकालने में मदद करने वाले योगा नंदा निवासी बैंगलोर को भी गिरफ्तार किया गया है। योगा नंदा कलीन का मालिक है। 

ये देश भी रतलाम से कर रहे समन्वय 

एसपी ने बताया कि ये नेटवर्क इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहे हैं। इन पर किसी भी देश का कोई नियम या कंट्रोल पॉलिसी अभी तक नहीं है। डार्क वेब में कोई केवायसी भी नहीं होती है। इसलिए पैसा निवेश करने वाले की जानकारी भी किसी को नहीं होती। रतलाम पुलिस द्वारा पता की गई लिंक और कार्यवाही के साथ श्रीलंका का दूतावास, मलेशिया और बांग्लादेश भी संपर्क कर रहे हैं। वहां भी इसी तरह का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। 

एसपी की अपील-आपने भी किया ऐसा निवेश तो हमें बताएं 

एसपी ने बताया कि रतलाम जिले के जो लोग पुलिस के पास आए थे, उनकी एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही को पहली बार इस मुकाम तक पंहुचाया गया है। बॉयनेंस कंपनी से संपर्क करके 39 लाख रुपए फ्रीज़ करवाए गए हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिसने भी यहां निवेश किया है, वह क्यूआर कोड, नाम, एड्रेस आदि के साथ जानकारी पुलिस को भेजे तो संभवत: उनका पैसा भी वापस मिल सकता है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह फ्राड इंटरनेशनल लेवल पर है और जितने ज्यादा लोग सामने आएंगे राशि जारी करवाने के लिए उतना दबाव बनाया जा सकेगा। 

]]>
Sun, 24 Sep 2023 18:08:56 +0530 Admin 2