किसान का भेस बनाकर पहुंचे अधिकारी, पकड़ी खाद की कालाबाजारी 

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी और कर्मचारी किसानों के भेस में अलग-अलग दुकानों पर पंहुचे। यहां उन्होंने खाद की कालाबाजारी को रंगेहाथों पकड़ा। 

Nov 23, 2021 - 19:02
Nov 24, 2021 - 18:26
 0
किसान का भेस बनाकर पहुंचे अधिकारी, पकड़ी खाद की कालाबाजारी 

रतलाम। यूरिया और खाद की कालाबाजारी पकड़ने के लिए कलेक्टर ने एक अनूठा तरीका निकाला। कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारी और कर्मचारी किसानों के भेस में अलग-अलग दुकानों पर पंहुचे। यहां उन्होंने खाद की कालाबाजारी को रंगेहाथों पकड़ा। 

जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने यह अनोखा तरीका निकाला। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जावरा में तीन दुकानों पर शासकीय कर्मचारी किसान के भेष में उर्वरक खरीदने पहुंचे। कर्मचारियों ने पाया कि भागीरथ बंसीलाल, चपड़ोद एग्रो तथा कोचट्टा किसान बीज भंडार पर दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत ले रहे हैं। इन तीनों दुकानदारों पर तत्काल कार्यवाही की गई। ये दुकानें सील कर दी गई। इसके साथ ही प्रतिवेदन पर पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर ने जिले में समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित कीमत पर ही यूरिया तथा अन्य उर्वरकों का विक्रय किसानों को करें अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow