बिना लाईसेंस किसानों से गांव जाकर खरीद रहे धान, मंडी ने चेताया लालच में न आएं किसान
बिना लाईसेंस किसानों से गांव जाकर खरीद रहे धान, मंडी ने चेताया लालच में न आएं किसान
रतलाम। कृषि उपज मंडी समिति सचिव द्वारा समस्त कृषकों को सूचित किया गया है कि विश्वसनीय सूत्रों से मंडी प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति बिना लाइसेंस के गांव घर जाकर धान खरीद रहे हैं। किसानों से सीधा संपर्क कर उनको अधिक भाव का लालच देकर सोयाबीन, गेहूं, चना, प्याज, लहसुन आदि खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों को सूचित किया गया कि यदि अपनी कृषि उपज अपने घर से ही विक्रय करना है तो संबंधित व्यक्ति से मंडी के लाइसेंस की जानकारी ली जाए तथा व्यक्ति के बारे में पूर्ण रूप से पूछताछ किए जाने के उपरांत कृषि उपज सोदा पत्रक के माध्यम से ही विक्रय कर उसी दिन नगद भुगतान प्राप्त करें एवं पक्का बिल प्राप्त करने के उपरांत गांव या घर से कृषि उपज विक्रय करना सुनिश्चित करें। अधिक भाव का लोभ लालच देकर खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी मोबाइल नंबर- 9993159764 अमर सिंह गहलोत सहायक उप निरीक्षक मंडी रतलाम को सूचित कर सकते हैं।
What's Your Reaction?