जिसने कभी पिलाया नामी स्टार्स को पानी, उसकी हालत हुई रिक्शे वाले से भी बदतर
हिंदी सिनेमा में 50 का दशक देवानंद, दिलीप कुमार और राज कपूर का हुआ करता था. लेकिन उनके दौर में एक ऐसा एक्टर भी था, जो इन तीनों को अकेला ही टक्कर दिया करता था. ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि भारत भूषण थे, जिनको लोग 'बैजू बावरा' के नाम से भी पुकारते हैं.

What's Your Reaction?






