जावरा के जिला बनाने के लिए निकाली थी गैर राजनैतिक यात्रा, लेकिन भाजपा ने दूरी बनाकर किया साबित नहीं है उन्हें युवाओं की चिंता  -कांग्रेस नेता सोलंकी ने लगाए कई गंभीर आरोप, जानिये क्या कहा गौरव यात्रा के समापन पर 

The Gaurav Padyatra being taken out by Virendra Singh Solanki, former vice-president of the district panchayat, for the demand of making Javra a district and solving the basic problems of the village, concluded grandly at Ringnod.

Aug 30, 2023 - 14:29
 0
जावरा के जिला बनाने के लिए निकाली थी गैर राजनैतिक यात्रा, लेकिन भाजपा ने दूरी बनाकर किया साबित नहीं है उन्हें युवाओं की चिंता  -कांग्रेस नेता सोलंकी ने लगाए कई गंभीर आरोप, जानिये क्या कहा गौरव यात्रा के समापन पर 
Gaurav Padyatra samapan



जावरा। जावरा को जिला बनाने और गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा निकाली जा रही गौरव पदयात्रा का रिंगनोद में भव्य समापन हुआ। 
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि मैंने बहुत पवित्र उद्देश्य से जावरा के चौमुखी विकास का सपना देखा है। आने वाली पीढ़ी को रोजगार के अवसर मिल सकें, इस भावना के साथ जावरा को जिला बनाने का लक्ष्य है। इस मांग का समर्थन सभी राजनीतिक दलों से मिल सके इस उद्देश्य से जावरा गौरव पदयात्रा निकाली गई थी। यह गैर राजनीतिक थी, परंतु दुर्भाग्यवश संपूर्ण यात्रा में भाजपा के लोगों ने अपने आप को दूर रखा। अंत तक आते-आते इस यात्रा का कांग्रेसीकरण कर दिया। 

भाजपा के लीडर नहीं बचे बल्कि डीलर हो चुके हैं 

उन्होंने कहा कि मैं अब यात्रा के समापन अवसर पर कहता हूं कि वर्तमान सरकार के नुमाइंदे जानबूझकर जावरा के विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं। इसलिए जावरा को जिला बनाए जाने की आमजन की मांग का वे समर्थन नहीं कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार में कुछ लोग भाजपा के लीडर नहीं बचे बल्कि डीलर हो चुके हैं। जनता और प्रशासन के बीच में दलाली का काम कर रहे हैं। सोलंकी ने कहा कि कंजर समस्या से संपूर्ण क्षेत्र के किसान त्रस्त हैं। वर्तमान सरकार में यह और तेजी से फल फूल रहा है। 

अंतिम क्षण तक बनूंगा आम आदमी की आवाज़

सोलंकी ने संपूर्ण पदयात्रा के दौरान मिले जन समर्थन और आशीर्वाद के लिए क्षेत्र की जनता का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा विधानसभा चुनाव लड़ने या राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि आमजन की आवाज सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने के लिए थी। जिसमें हम सफल रहे। जीवन के अंतिम क्षण तक जावरा के आम आदमी की आवाज बनता रहूंगा। 

कहीं फलों से तौला गया, कहीं पहनाई फूलों की माला 

इसके पूर्व सोलंकी ने यात्रा ग्राम रोजाना से प्रारंभ की जो बिनोली ,नंदावता ,बनवाड़ा होते हुए कामलिया ,गोठड़ा, मुडला और मनियाखेड़ी से रिंगनोद पहुंची। इस दौरान कई जगहों पर उन्हें लोगों ने स्वागत करते हुए फलों से तौला। जगह-जगह पुष्प  वर्षा की गई। स्वागत वरिष्ठ नेता राजेंद्र डूंगरवाल, रतन सिंह कच्छावा, जगदीश पंचोली, दीपक रैकवार, महेश शर्मा, बद्रीलाल पटेल, मोहसिन अली आदि ने किया। संचालन नरेंद्र सिंह चंद्रावत में किया। आभार प्रदर्शन प्रहलाद शर्मा शक्कर खेड़ी ने माना। 

ये नेता भी रहे मौजूद 

समापन समारोह को कांग्रेस नेता और पार्षद निजाम काजी, मप्र कांग्रेस पुजारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा, मप्र सरपंच संघ कार्यकारी अध्यक्ष बद्री दास बैरागी, मनमोहन सिंह सुमन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदराम शाह, जनपद उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जाट, श्याम सिंह देवड़ा, ग्राम पंचायत आंबा सरपंच आसाराम परिहार,  ईश्वरलाल शाह सहित नेताओं ने संबोधित किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow