विधायक और डॉक्टर के बीच अस्पताल में हुई तू-तू, मैं मैं, गाली गलौज भी हुआ ! थाने पहुंचे विधायक दे रहे धरना ! वीडियो भी हो रहा वायरल

Dispute in salana hospital of Ratlam district between MLA and a doctor. video going viral.

Dec 6, 2024 - 10:57
Dec 6, 2024 - 11:02
 0
विधायक और डॉक्टर के बीच अस्पताल में हुई तू-तू, मैं मैं, गाली गलौज भी हुआ ! थाने पहुंचे विधायक दे रहे धरना !  वीडियो भी हो रहा वायरल
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार थाने पर

रतलाम । सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार और जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर के बीच गुरुवार विवाद का मामला सामने आया है। तू -तू मैं से शुरू होकर विवाद गाली गलौज तक पहुंच गया। दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। डॉक्टर द्वाराा अभद्रता करने पर प्रकरण दर्ज नहीं होने से नाराज़ सैलाना विधायक शुक्रवार सुबह  रतलाम के स्टेशन रोड़ थाने पहुंच गए। यहां समर्थकों के साथ बाहर जमीन पर बैठे रहे।  

 इसके पहले गुरुवार रात के घटनाक्रम का 2 मिनट 53 सेकंड की वीडियो सामने आया है। दरअसल गुरुवार रात सैलाना विधायक अपने पीएसओ व दो अन्य लोगों के साथ जिला अस्पताल में किसी मरीज को देखने गए थे। उसी दौरान ड्यूटी पर डॉ. सीपीएस राठौर थे। कक्ष क्रमांक 8 में विधायक ने ड्यूटी डॉक्टर के बारे में पूछा। इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।

कहा सुनी इतनी बढ़ी की बात गाली-गलौच तक जा पहुंची।विधायक ने डॉक्टर को यहां तक कहा कि किसको बुलाएगा। तब डॉक्टर ने कहा इलाज कराने आए हो या दादागिरी करने। हॉस्पिटल के प्राइवेट गार्ड व जिला अस्पताल पुलिस चौकी के जवान भी पहुंचे। उन्होंने दोनों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि विधायक डोडियार ने डॉक्टर के खिलाफ स्टेशन रोड थाने पर शिकायत की है। वहीं डॉक्टर ने भी विधायक के खिलाफ शिकायत की है।

मामले में कार्यवाही नहीं होने से नाराज विधायक डोडियार सुबह थाने पहुंचे हैं, जहां धरना चल रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow